उचित भंडारण न होने की वजह से बहुत सारे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कई किसान इस नुकसान से बचने के लिए मजबूरन अपनी उपज कम दामों पर बेच देते हैं। वहींं गोदामों की मदद से किसान ज्यादा समय तक अपनी उपज को सुरक्षित रख पाते हैं। अगर बात बिहार की करें तो यहाँ के कई जिले ऐसे हैं जहां आज भी गोदाम की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसकी वजह से प्रदेश के किसान बहुत परेशान होते हैं। गोदाम खोलने के लिए हर किसान आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं होता है। इसीलिए सरकार किसानों को गोदाम खोलने पर सब्सिडी दे रही है।
बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानों की फसल भंडारण सम्बंधित समस्या का समाधान करते हुए “गोदाम सब्सिडी योजना” की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को अपनी फसल लंबे समय तक सुरक्षित रखने और बेहतर दाम प्राप्त करने में मदद पहुंचाना है। इस योजना का लाभ उठा कर किसान अपनी फसल लम्बे वक़्त तक सुरक्षित रख सकेंगे और सही समय पर बाजार में बेच कर अच्छा मुनाफा भी प्राप्त कर सकेंगे। बता दें की इस योजना के माध्यम से 100 और 200 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम बनवाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसान DBT पोर्टल (dbtagriculture.bihar.gov.in) पर विजिट कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
स्रोत: न्यूज़ 18
कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।
Share