कपास के भाव पहुंचे 10 साल की ऊंचाई पर, देखें रिपोर्ट

Cotton Mandi Bhaw

कपास के भाव पर वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में तेजी का दौर जारी, देखें इंदौर मंडी का आज का भाव

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 30 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 30 सितंबर को क्या रहे नए सोयाबीन के भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 30 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ट्रायकोडर्मा से आपकी खेती में मिलता है बहुत लाभ, पढ़ें पूरी जानकारी

Trichoderma's importance in agriculture
  • मिट्टी में प्राकृतिक रूप से बहुत प्रकार के कवक पाए जाते है जिनमें से कुछ  हानिकारक होते हैं और कुछ लाभकारी होते हैं और इन्ही लाभकारी कवकों में से एक ट्रायकोडर्मा भी होता है। 

  • यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण एवं कृषि की दृष्टि से एक उपयोगी जैव कवकनाशी है 

  • ट्रायकोडर्मा विभिन्न प्रकार के मृदा जनित रोगों जैसे फ्यूजेरियम, पिथियम, फाइटोफ्थोरा, राइजोक्टोनिया, स्क्लैरोशियम आदि से बचाव करता है। 

  • ट्रायकोडर्मा फ़सलों को प्रभावित करने वाले रोग जैसे आर्द्र गलन, जड़ गलन, उकठा, तना गलन, फल सड़न, तना झुलसाआदि की रोकथाम में सहायक है। 

  • ट्राइकोडर्मा रोग उत्पन्न करने वाले कारकों को रोकता है एवं फसल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

इन किसानों को फसल क्षति पूर्ती हेतु सरकार देगी 9000 रूपए प्रति एकड़ का अनुदान

The government will give a grant of Rs 9000 per acre to these farmers to compensate for crop damage

इस साल देश के कई प्रदेशों में मानसून की बारिश असामान्य रही। इसके कारण खरीफ फसलों को काफी क्षति पहुंची है। कई क्षेत्रों में बारिश नहीं होने के कारण फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किसानों को सूखे से प्रभावित फसलों के लिए 9000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने का निर्णय लिया है।

इस बाबत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि “अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। जिन किसान भाईयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो-कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। चाहे उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपये की सहायता देगी। “

स्रोत: किसान समाधान

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में जारी रहेगी हल्की बारिश, देखें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

लो प्रेशर अब झारखंड के आसपास है। पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा बिहार में भारी बारिश संभव है। गुजरात में भी अगले 24 घंटों तक भारी बारिश जारी रह सकती है। उत्तर भारत का मौसम शुष्क रहेगा। दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश बढ़ेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

24, 25, 27 सितम्बर को ये 15 किसान बनें ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता

Gram Prashnotri Winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर चल रहे ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत 24, 25, 27 सितंबर को पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले हजारों किसानों में से 15 लकी विजेताओं को चुन लिया गया है।

देखें विजेताओं की सूची

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

24 सितंबर

1

सोनू चौहान

खरगोन

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

सत्यनारायण मालवीय

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

सचिन पाटीदार

धार

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

गंगाराम जी

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

गोविंद डांगी

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

25 सितंबर

1

विजय ठाकुर

धार

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

हीरालाल पाटीदार

मन्दसौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

मनीष मेदा

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

4

महेंद्र यादव

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

राजेश पाटीदार

बड़वानी

मध्य प्रदेश

टॉर्च

27 सितंबर

1

देवेंद्र परमार

शाजापुरी

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

शिवलाल

बड़वानी

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

मुकेश सिंह कपूर

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

कैलाश पाटीदार

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

सोनू रेगड़

बूंदी

राजस्थान

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

प्याज बाजार में भयंकर तेजी, देखें 29 सितंबर के इंदौर मंडी भाव

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 29 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 29 सितंबर को क्या रहे नए सोयाबीन के भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव ?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share