प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म ऑनलाइन भरने की लिए https://pmfby.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक कीजिए.
  • फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना एक एकाउंट बनाना होगा.
  • अकाउंट बनाने की लिए रजिस्ट्रेंशन पर क्लिक करना होगा और यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा.
  • सभी जानकारी भरने की बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे और उसके बाद आप का अकाउंट ऑफिशियल वेबसाइट पर बन जायगा.
  • अकाउंट बनने की बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करके आपको फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म भरना होगा.
  • फसल बीमा योजना का फॉर्म सही सही भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा.
Share

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

Crop Insurance
  • किसान का आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर ID कार्ड )
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की बुवाई शुरू किए हुए दिन की तारीख
Share

गन्ने की फसल में मिलीबग कीट का नियंत्रण

  • अतिरिक्त पानी को खेत से बाहर निकाले | 
  • प्रतिरोधी किस्मों का उपयोग करें: CO 439, CO 443, CO 720, CO 730 और CO 7704
  • थायमेथोक्साम 25 % WP @ 100 ग्राम एकड़ का छिड़काव करें।
  • थायमेथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% ZC @ + बेवेरिया बेसियाना 500 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।
Share

गन्ने की फसल में मिलीबग कीट की पहचान

  • यह हल्का गुलाबी रंग का कीट जो मोम जैसे सफ़ेद पदार्थ से ढका रहता है | 
  • प्रभावित पौधे के तने तथा पत्तियो की आतंरिक सतह पर सैकड़ो की संख्या में पाए जाते है | 
  • प्रभावित पौधे के ऊपर शहद जैसा चिपचिपा पदार्थ दिखाई देता है जिसकी वजह से तना काले रंग का दिखाई देता है|
  • गंभीर प्रकोप के समय पौधे की पत्ती पीले रंग की दिखाई देती है इसके साथ ही तना पतला हो जाता है तथा रस की गुणवत्ता में कमी आ जाती है | 
Share

सरसो की फसल में आरा मक्खी का रासायनिक नियंत्रण

  • प्रोफेनोफोस (सेलेक्रोन / कैरिना) @ 500 मिली / एकड़
  • थियामेथोक्साम 12.6% + लैंबडा साइहलोथ्रिन 9.5% ZC (बेलेफ़ / एलिका) @ 80 ग्राम / एकड़
  • इमिडाक्लोप्रिड 30.5% एससी (मीडिया सुपर) @ 100 ग्राम / एकड़
Share

सरसो की फसल में आरा मक्खी की पहचान

  • यह एक महत्वपूर्ण  कीट हैं जो की सरसो की फसल को क्षति पहुँचता हैं 
  • व्यस्क कीट  का रंग नारंगी तथा उसके सर का रंग काला होता हैं | 
  • सरसो का यह कीट पत्तियों को खाता हैं |  
  • सरसों का यह कीट कभी-कभी पत्ती के पूरे हरे भाग को खा जाता हैं एवं केवल शिराये बचती हैं| 
  • यह कीट समान्यतः अक्टूबर तथा  नवम्बर महीने में दिखाई देता हैं | 
  • अधिक ठण्ड में ये कीट नहीं दिखते |
Share

गेहूँ की फसल में श्यामवर्ण रोग की रोकथाम

  • रोग रहित प्रमाणित बीजों का उपयोग करें।
  • रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर नष्ट करें।
  • बीज को कार्बोक्सिन 37.5 + थायरम  37.5 @ 2.5 ग्राम / किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें|
  • कासुगामाईसिन 5% +कॉपर ऑक्सीक्लोरिड 45% डब्लू.पी. 320 ग्राम/एकड़ या
  • थायोफेनेट मिथाइल 300 70% Wp मिली /एकड़ का छिड़काव करें|
Share

गेंहू में ब्लास्ट रोग की पहचान

  • प्रभावित पौधे की पत्ती के ऊपर हल्के हरे से भूरे रंग के केंद्रों वाले आँख के आकार के धब्बे दिखाई देते है |  
  • रोग की शुरुआती अवस्था में प्रभावीत बाली का भाग रंगहीन दिखाई देता है | 
  • रोग की गंभीर अवस्था में सम्पूर्ण बाली तथा तना रंगहीन व सूखा हुआ दिखाई देता है|  
Share

मटर की फसल में श्यामवर्ण रोग की रोकथाम

  • रोग रहित प्रमाणित बीजों का उपयोग करें।
  • रोग ग्रसित खेत में कम से कम दो वर्ष तक मटर  न उगाये।
  • रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर नष्ट करें।
  • बीज को कार्बोक्सिन 37.5 + थायरम  37.5 @ 2.5 ग्राम / किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें|
  • कासुगामाईसिन 5% +कॉपर ऑक्सीक्लोरिड 45% डब्लू.पी. 320 ग्राम/एकड़ या
  •  कीटाजिन  48.0 w/w 400  मिली /एकड़ का छिड़काव करें|
Share

मटर की फसल में श्याम-वर्ण रोग की रोकथाम

  • मटर  की पत्तियाँ, तने व फलियाँ इस रोग के संक्रमण से प्रभावित होती हैं।
  • छोटे-छोटे लाल-भूरे रंग के धब्बे फलियों पर बनते है व शीघ्रता से बढ़ते हैं |
  • आर्द्र मौसम में इन धब्बों पर गुलाबी रंग के जीवणु पनपते हैं।
  • गंभीर संक्रमण के दौरान पत्ती की निचली सतह पर शिरा के मध्य का भाग काले रंग का दिखाई देता है|  
Share