28 फरवरी को क्या रहे सोयाबीन भाव, देखें रतलाम मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 28 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 28 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 28 फरवरी को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन व प्याज में मृदुरोमिल आसिता रोग की रोकथाम के उपाय

Treatment of downy mildew disease in garlic and onion crop

  • किसान भाइयों इस समय लहसुन एवं प्याज की फसल में मृदुरोमिल आसिता रोग का प्रकोप देखा जा रहा है। इस रोग के संक्रमण से प्याज एवं लहसुन की फसल के उत्पादन के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ता है।

  • इस रोग को आसानी से पहचाना जा सकता है, जब सुबह पत्तियों पर ओस जमी हुई हो उस समय पत्तियों तथा बीज डंठलों की सतह पर बैंगनी रोयेंदार लक्षण दिखाई देते हैं इस रोग के प्रकोप से पौधा बौना रह जाता है।

  • पत्तियाँ हल्के हरे रंग की हो जाती हैं। धीरे-धीरे पत्तियाँ हल्के पीले से गहरे भूरे रंग की हो जाती हैं और अंत में सूख जाती हैं।

  • रोगी पौधे से ग्रसित कंद आकार में छोटे होते रह जाते हैं तथा इनकी भंडारण अवधि भी कम हो जाती है।

  • इस रोग की रोकथाम के लिए एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 23% एससी @ 200 मिली या एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी @ 300 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

पुरानी पेंशन योजना फिर होगी लागू, इस राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ

Old pension scheme will be implemented again

राजस्थान सरकार की तरफ से पिछले दिनों विधानसभा में बजट पेश किया गया। इस दौरान बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का निर्णय लिया है और इसका लाभ 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी इसका लाभ देने की बात कही है।

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि, ”हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूँ।”

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ग्रामोफ़ोन से मिट्टी परीक्षण कराने से मिला 200 क्विंटल प्रति बीघे का उत्पादन

Gramophone success story

आज के इस वीडियो के माध्यम आप जानेंगे मध्य प्रदेश के धार जिले के एक स्मार्ट किसान महेंद्र सिंह चौहान की सफलता की कहानी। ग्रामोफ़ोन के माध्यम से मिट्टी परीक्षण करवाना महेंद्र जी के लिए एक लाभ का सौदा बन गया। उन्हें तरबूज की जबरदस्त उपज प्रात हुई। पूरी कहानी वीडियो के माध्यम से देखें।

Share

कई क्षेत्रों में इस दिन से फिर होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast

उत्तर भारत मैं जारी वर्षा की गतिविधियां अब थम गई हैं। मध्य और पूर्वी भारत का मौसम शुष्क बना रहेगा। 2 मार्च को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली के कुछ भागों में हल्की वर्षा संभव है। अंडमान और निकोबार दीप समूह में भारी वर्षा के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसानों को मिलेंगे सालाना 42000 रुपए, जानें पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

आपको पता होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को तीन किश्तों में सालाना 6000 रूपये मिलते हैं। पर शायद आप इस योजना के माध्यम से पेंशन के रूप में मिलने वाले सालाना 36000 रूपये के बारे में नहीं जानते होंगे। 

दरअसल पीएम किसान योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के साथ ही खुद-ब-खुद पीएम किसान मानधन योजना में भी रजिस्ट्रेशन हो जाता है।  पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत ही 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन के रूप में हर महीने 3 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस तरह साल में पेंशन के रूप में कम से कम 36 हजार रुपए का लाभ होता है।

पीएम किसान योजना से किसानों को 6 हजार रुपए मिलते हैं। वहीं पेंशन योजना में हर महीने 55 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए का योगदान देना होता है। इस तरह साल में अधिकतम योगदान 2400 रुपए और कम से कम योगदान 660 रुपए का होता है। अब 6 हजार रुपए में से अधिकतम योगदान 2400 रुपए को घटा लीजिए, तो पीएम किसान योजना के खाते में 3600 रुपए शेष रह जाएंगे।

इस प्रक्रिया से जब आपकी उम्र 60 से अधिक होगी तब आपको हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी साथ ही साथ 2 हजार की 3 किस्त भी आती रहेगी। इस तरह 60 साल की उम्र के बाद किसान कुल 42 हजार रुपए सालाना का लाभ ले सकेंगे।

स्त्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

80% की सब्सिडी पर खोलें कृषि यंत्र बैंक, किराये से करें कमाई

Open Farm Machinery Bank on 80% subsidy

आधुनिक खेती में मशीन का इस्तेमाल बहुत आवश्यक हो गया है। अब मशीनों के उपयोग के बिना खेती करना काफी मुश्किल हो गया है। इसीलिए सरकार कृषि यंत्र बैंक को बढ़ावा दे रही है। सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर अलग अलग योजनाओं के अंतर्गत भारी सब्सिडी देती है। इसकी मदद से किसान गाँव में ही फसल कटाई, खेत जुताई, फसल थ्रेसरिंग, फसल अवशेष प्रबंधन जैसे कार्य आसानी से कर पाते हैं।

बिहार सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन में मददगार कृषि यंत्रों पर 80% तक की सब्सिडी हेतु आवेदन मांगे हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग बिहार ने राज्य के 9 जिलों के किसानों से कृषि यंत्र बैंक शुरू करने को लेकर भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अंतर्गत कैमूर, रोहतास, भोजपुर, नालन्दा, बक्सर, पटना, नवादा, गया तथा ओरंगाबाद जिले के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आप कृषि विभाग के वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

किसानों को मिलेंगे 36 हजार रुपये, इस योजना से होगा लाभ

PM Kisan Maandhan Yojana

पीएम किसान योजना की 2000 रूपये की क़िस्त के साथ ही सरकार ने किसानों के लिए एक और योजना की क़िस्त को लेकर अपडेट दी है। यह योजना है पीएम किसान मानधन योजना। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई भी किसान भाग ले सकता है और 60 वर्ष का होने पर 36000 रुपये का पेंशन प्राप्त कर सकता है। 

पीएम किसान मानधन योजना में आयु के आधार पर किश्त की राशि तय की जाती है। इसके तहत अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक प्रति महीने देना होता है। यह पेंशन फंड भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। 

स्रोत: कृषि जागरण 

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share