20 जनवरी तक मध्यप्रदेश में फिर से गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast

कल यानी 19 जनवरी से पुनः एक बार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना। 2 दिनों बाद यानी 20 जनवरी से पूर्वी मध्य प्रदेश तथा आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट होगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश में किसानों को खेत की मेढ़ों पर पेड़ लगाने के लिए मिलेगी सरकारी सब्सिडी

Farmers in MP will get Government subsidy for planting trees on the rams

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राष्ट्रीय विकास योजना के तहत एग्रोफारेस्ट्री प्लांटेशन हेतु किसानों को सब्सिडी दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसानों को खेतों या खेतों को मेढ़ों पर पेड़ लगाने के लिए 50% सब्सिडी दी जाती है।

इस योजना का उद्देश्य इमारती लकड़ियों की भारी मांग की पूर्ती के साथ साथ फल, पशुचारे, खाद्यान्न तथा ईंधन आदि की पूर्ति करना भी है। इस योजना के अंतर्गत पौधा लगाने में आये खर्च का 50% हिस्सा किसान को उठाना होता है और बाकी 50% हिस्सा राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। बता दें की इसके अंतर्गत एक किसान को ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रूपए की सब्सिडी मिल सकती है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश के किसान अपने जिले के वानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

लाइट ट्रैप में फंस कर मर जाएंगे कीट और फसल रहेगी सुरक्षित

Pests will die by getting trapped in light trap and crop will be safe
  • लाइट ट्रैप प्रकाश से चलने वाला एक यंत्र होता है।
  • इसमें एक बल्ब लगा होता है और बल्ब को जलने के लिए बिजली या बैटरी की जरूरत पड़ती है।
  • बाज़ार में सौर्य ऊर्जा से चार्ज होने वाला लाइट ट्रैप भी उपलब्ध है।
  • जब इस लाइट ट्रैप को जलाया जाता है तो कीट प्रकाश से आकर्षित होकर ट्रैप के पास आ जाते हैं।
  • ट्रैप के पास आकर बल्ब से टकराकर बल्ब के नीचे लगी कीप में कीट गिर जाते हैं।
  • इन कीटों को आसानी से नष्ट किया जा सकता है या कुछ दिनों बार ये खुद मर जाते हैं।
Share

18 जनवरी तक मध्य प्रदेश समेत इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी

Weather Forecast

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के सभी राज्यों में दक्षिण से आने वाली आद्र हवाओं तथा उत्तरी एवं उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण आगामी 18 जनवरी तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

साहूकारों से ऋण लेने वाले किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ला रही है योजना

MP Government is bringing a scheme for farmers taking loans from moneylenders

बहुत सारे किसान साहूकारों से कर्ज लेकर खेती करते हैं और कर्ज नहीं चुका पाने पर उन्हें साहूकारों से प्रताड़ना सहना पड़ता है। मध्यप्रदेश सरकार अब ऐसे ही किसानों के लिए ख़ास योजना ला रही है जिससे इन किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मसले पर कहा है कि “मध्य प्रदेश ग्रामीण ऋण मुक्ति विधेयक-2020’ ऐसे सूदखोर साहूकारों के चंगुल से जनता को मुक्त करेगा, जो बिना वैध लाइसेंस के मनमानी दरों पर ऋण देते और वसूलते हैं। ऐसे भूमिहीन कृषि श्रमिकों, सीमांत किसानों तथा छोटे किसानों को 15 अगस्त 2020 तक लिए गए सभी ऋण शून्य किए जाएंगे।”

स्रोत: किसान समाधान

Share

उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश संग इन क्षेत्रों में बढ़ेगी सर्दी

Weather Forecast

मध्यप्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में तापमान गिर रहा है क्योंकि इन क्षेत्रों में उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ा है। आने वाले 48 घंटों के दौरान भी तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है। 

स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

सुकन्या समृद्धि अकाउंट से सुरक्षित होगा आपकी बिटिया का भविष्य

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए एक बेहतरीन योजना है जहाँ पैसे लगा कर आप ना सिर्फ अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि आप आय कर में भी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से उसके 10 वर्ष के होने तक अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट में कम से कम 250 रुपये जमा करवाने होते हैं। वर्तमान वित्त वर्ष के अंदर इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि जमा की जा सकती है। यह अकाउंट पोस्ट ऑफ़िस या फिर कमर्शियल ब्रांच की किसी अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट को बेटी के 21 वर्ष के या फिर 18 वर्ष की उम्र के पश्चात उसकी शादी हो जाने तक चालू रखा जा सकता है।

 

स्त्रोत: नवभारत टाइम्स

 

Share

मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में आ सकती हैं तापमान में गिरावट

Weather Forecast

 

मध्य भारत के कई हिस्सों की बात करें तो मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के कुछ हिस्सों को छोड़कर, ये ठंडी हवाएँ मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में पहुँच रही हैं। जिसके कारण इन सभी भागों में तापमान नीचे गिर गया है, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है और अगले दो-तीन दिनों के दौरान यह स्थिति बनी रहेगी।

 

स्त्रोत:- स्काईमेट वेदर 

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रहेगा आसमान साफ

Weather Forecast

 

मध्य भारत के भागों में 25 प्रतिशत पहुंचा था बारिश का आंकड़ा लेकिन 3 दिन हो चुके गुजरात से लेकर महाराष्ट्र्र, मध्यप्रदेश, ओरिसा इन राज्यों मैं आसमान रहेगा साफ।

 

वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर

 

Share

31 जनवरी तक चुकाएं ऋण और पाएं 90 प्रतिशत तक की छूट

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण समाधान योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत ऋण बकायादारों को एक बड़ी राहत दी गई है। 31 जनवरी 2021 से पहले ऋण जमा कराने वालों को 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यानी अब पुराने बकायादारों ने जो ऋण ले रखा है, केवल 10 प्रतिशत राशि की अदायगी कर ऋण मुक्त हो जाएंगे। 31 जनवरी 2021 तक एक मुश्त ऋण समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं और कर्ज को चुकता कर सकते हैं। लोन श्रेणी एनपीए के अनुसार, बकायादारों सन्दिग्ध खाता 1, सन्दिग्ध खाता 2, संदिग्ध खाता 3 में 90 प्रतिशत तक माफी ले सकते हैं।

किस प्रकार से लोन पर मिलेगा योजना का लाभ।

इस योजना के तहत आवास लोन को छोड़कर कृषि, व्यवसाय आदि किसी भी तरह के एनपीए लोन पर छूट दी जाएगी। बैंक डिफाल्टर आवेदन के साथ कुल बकाया के 10 प्रतिशत राशि जमा करके माफी योजना का लाभ ले सकते हैं। दोषी को 31 जनवरी तक आवेदन देने पर बैंक द्वारा अतिरिक्त 5 से 15 प्रतिशत तक बतौर प्रोत्साहन राशि लाभ मिल सकता है। डिफाल्टर  बैंक से संपर्क करके अपने एनपीए खाता से सबंधित जानकारी ले प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि कृषि लोन लेने वाले किसानों को इस योजना का अधिक लाभ मिल पाएगा |

ऋण समाधान होने के लीये पात्र।

भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक के अनुसार, ऐसा ऋण खाता जो 31 दिसंबर 2019 या उससे पूर्व एनपीए में वर्गीकृत हो चुका हो, प्रति ऋणी कुल बकाया 20 लाख रुपए तक हो, इस तरह के सभी खाते ऋण समाधान योजना में पात्र हैं |

कहाँ संपर्क करना है?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपनी गृह शाखा या SBI की निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं। आप सीमित समय के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

स्त्रोत: – कृषि जागरण

 

 

Share