👉🏻किसान भाइयों अधिकतर सब्जी वाली फसलों की बुवाई से पहले नर्सरी में पौध तैयार की जाती है, जैसे कि टमाटर, गोभी व प्याज, मिर्च आदि।
👉🏻इन फसलों के बीज छोटे व पतले होते है, उनकी स्वस्थ व उन्नत पौध तैयार कर लेना ही आधी फसल उगाने के बराबर होता है।
👉🏻स्थान ऊंचाई पर होना चाहिए जहां से पानी का निकास उचित व खुले में होना चाहिए, जहां सूर्य की किरणें पहुंच सकें।
👉🏻मिट्टी बलुई दोमट होनी चाहिए जिसका पीएच मान लगभग 6.5 हो।
👉🏻क्यारियाँ 15 -20 सेमी ऊँची उठी होनी चाहिए। इनकी चौडाई लगभग 1 मीटर व लंबाई 3 मीटर होनी चाहिए जो कि सुविधा के अनुसार घटाई- बढ़ाई जा सकती है।
👉🏻बीज की बुवाई के बाद समय समय पर क्यारियों की हल्की सिंचाई करते रहना चाहिये।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।