- इस रोग का रोग कारक फ्यूसेरियम ऑक्सीस्पोरम एफ.एस.पी. हैं
- कपास में होने वाले सभी रोगो में यह एक मुख्य रोग के रूप में देखा जाता हैं ।
- इस रोग में पत्तिया किनारो से मुरझाना शुरू करती हैं तथा मुख्य शिरा की ओर मुरझाती चली जाती हैं |
- पत्तियों की शिराये गहरी, संकरी और धब्बे वाली हो जाती हैं। तथा अंत में पौधा सुख कर मर जाता हैं
- इस रोग का मुख्य लक्षण जड़ो के पास वाले तने का अंदर से क्षतिग्रस्त होना हैं।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share