- खेत में रोपाई के लिए नर्सरी बेड पर टमाटर के बीज बोए जाते हैं।
- नर्सरी में 3 x 0.6 मीटर और 10-15 सेमी की ऊंचाई वाले बेड तैयार किए जाते हैं।
- पानी, निराई, आदि के संचालन को करने के लिए दो बेड के बीच लगभग 70 सेमी की दूरी रखी जाती है। बेड की सतह चिकनी और अच्छी तरह से समतल होनी चाहिए।
- नर्सरी बेड को FYM 10 किग्रा/एकड़ और DAP@1 किलो किग्रा/एकड़ की दर से उपचारित करें।
- भारी मिट्टी में जल भराव की समस्या से बचने के लिए उठा हुआ बेड आवश्यक है।
- बुआई के पूर्व बीज उपचार भी अति आवश्यक है इसके लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ब 63% WP @ 3 ग्राम/किलो बीज या ट्रायकोडर्मा विरिडी @ 1 ग्राम/100 ग्राम बीज या थायरम 37.5% + कार्बोक्सिन 37.5% @ 2.5 ग्राम/किलो बीज की दर से बीज उपचार करें।
- नर्सरी में बुआई करने के 7 दिनों के बाद क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 30 ग्राम/15 लीटर या थियामेथोक्साम 25% WG 10 ग्राम/15 लीटर का ड्रेंचिंग के रूप में उपयोग करें।
टमाटर की फसल को नोक की सड़न रोग (ब्लॉसम एन्ड रॉट) से कैसे बचाएं?
- यह एक दैहिक विकार है जो कैल्शियम की कमी से फलों में होता है।
- रोपाई के 15 दिन पहले मुख्य खेत में गोबर की ठीक से सड़ी हुई खाद का उपयोग करें।
- कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 150 ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करें। या
- मेटालैक्सिल 4% + मैन्कोजेब 64% डब्लू.पी 30 ग्राम और कासुगामायसिन 3% एस.एल 25 मिली प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें तथा चौथे दिन चिलेटेड कैल्सियम 15 ग्राम + बोरोन 15 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
टमाटर को नोक की सड़न (ब्लॉसम एन्ड रॉट) से कैसे बचाएं?
- यह एक दैहिक विकार है जो कैल्सियम की कमी से फलों में होता है।
- रोपाई के 15 दिन पहले मुख्य खेत में गोबर की ठीक से सड़ी हुई खाद का उपयोग करें।
- कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 150 ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करें। या
- मेटलैक्सिल 4% + मैन्कोजेब 64% डब्लू.पी 30 ग्राम और कासुगामायसिन 3% एस.एल 25 मिली प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें तथा चौथे दिन चिलेटेड कैल्सियम 15 ग्राम + बोरोन 15 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
टमाटर के खेत में कैल्शियम की कमी का उपचार
- रोपाई के 15 दिन पहले मुख्य खेत में गोबर की ठीक से सड़ी हुई खाद का उपयोग करें |
- बचाव हेतु रोपाई के पहले कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो/एकड़ की दर से खेत में मिलाये | या
- कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 150ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करे
टमाटर में खाद और उरर्वकों मात्रा
- टमाटर की अच्छी उपज के लिये उर्वरक की आवश्यकता अधिक होती है।
- रोपण के एक माह पहले गोबर की खाद को 8-10 टन प्रति एकड़ की दर से खेत में मिलाया जाता है।
- डीएपी 50 किलो/एकड़, युरिया 80 किलों प्रति एकड़ एवं म्यूरेट ऑफ पोटाश 33 किलो /एकड़
- पौध रोपण के पहले युरिया की आधी मात्रा और डीएपी एवं म्यूरेट ऑफ पोटाश की पूर्ण मात्रा खेत में मिलाया जाता है।
- पौध रोपण के 20-25 दिनों के उपरांत युरिया की दूसरी मात्रा एवं तीसरी मात्रा 45-60 दिनों में देना चाहिये।
- जिंक सल्फेट 10 किलो/एकड़ एवं बोरॉन 4 किलो/एकड़ की मात्रा उपज में वृद्धि के साथ फलों की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Shareटमाटर में जड़ ग्रंथि सूत्रकृमि का प्रबन्धन
टमाटर में जड़ ग्रंथि सूत्रकृमि:-
हानि:-
- पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है|
- सूत्रकृमि से ग्रसित पौधों की वृद्धि रुक जाती है एवं पौधा छोटा ही रहता है| अधिक संक्रमण होने पर पौधा सुखकर मर जाता है|
नियंत्रण:-
- प्रतिरोधक किस्मों को उगाये|
- ग्रीष्म ऋतू में भूमि की गहरी जुताई करें|
- नीम खली 80 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- कार्बोफ्युरोन 3% G 8 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- पेसिलोमाइसेस लिलासिनास -1% डब्ल्यूपी, बीज उपचार के लिए 10 ग्राम / किलोग्राम बीज, 50 ग्राम / मीटर वर्ग नर्सरी उपचार, 2.5 से 5 किलो / हेक्टेयर जमीन से देने के लिए
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareControl of Root-Knot Nematode in Tomato
- प्रतिरोधक किस्मों को उगाये|
- ग्रीष्म ऋतू में भूमि की गहरी जुताई करें|
- नीम खली 80 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- कार्बोफ्युरोन 3% G 8 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- पेसिलोमाइसेस लिलासिनास -1% डब्ल्यूपी, बीज उपचार के लिए 10 ग्राम/किलोग्राम बीज, 50 ग्राम/मीटर वर्ग नर्सरी उपचार, 2.5 से 5 किलो/हेक्टेयर जमीन से देने के लिए |
Share
Root-Knot Nematode in Tomato
हानि
- पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है|
- सूत्रकृमि से ग्रसित पौधों की वृद्धि रुक जाती है एवं पौधा छोटा ही रहता है| अधिक संक्रमण होने पर पौधा सुखकर मर जाता है|
Share
Management of Root Knot Nematodes in Tomato
- प्रतिरोधक किस्मों को उगाये|
- ग्रीष्म ऋतू में भूमि की गहरी जुताई करें|
- नीम खली 80 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- कार्बोफ्युरोन 3% G @ 8 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
- पेसिलोमाइसेस लिलासिनास -1% डब्ल्यूपी, बीज उपचार के लिए 10 ग्राम/किलो बीज, 50 ग्राम / मीटर वर्ग नर्सरी उपचार, 2 से 3 किलो/एकड़ जमीन से देने के लिए
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareRoot-Knot Nematode in Tomato
हानि:-
- नेमाटोड जड़ों पर संक्रमण कर उन पर छोटी-छोटी गठान बनाता है।
- पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है|
- सूत्रकृमि से ग्रसित पौधों की वृद्धि रुक जाती है एवं पौधा छोटा ही रहता है| अधिक संक्रमण होने पर पौधा सुखकर मर जाता है|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share