👉🏻किसान भाइयों इस समय सामान्य रूप से मिर्च की नर्सरी तैयार की जाती है ,क्योंकि नर्सरी में पौध तैयार करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं।
👉🏻जुताई से पहले नर्सरी के लिए चयनित क्षेत्र को साफ कर लें।
👉🏻चयनित क्षेत्र अच्छी तरह से सूखा व जलभराव से मुक्त होना चाहिए और उचित धूप आनी चाहिए।
👉🏻नर्सरी में पानी एवं सिंचाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सिंचाई समय से हो सके।
👉🏻नर्सरी क्षेत्र को पालतू और जंगली जानवरों से अच्छी तरह से संरक्षित किया जाना चाहिए।
👉🏻इसके लिए कार्बनिक पदार्थ से भरपूर बालुई दोमट और दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है।
👉🏻स्वस्थ पौध के लिए मिट्टी रोगजनक से मुक्त होनी चाहिए।
👉🏻इसके बाद बेड की तैयारी से पहले हल से 2 बार खेत की जुताई करें।
👉🏻बीज बोने के लिए आवश्यकतानुसार उठी क्यारियां (जैसे 33 फीट × 3 फीट × 0.3 फीट) बना लें।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।