Soil preparation for Bottle gourd cultivation

  • प्रारंभिक तैयारी में खेत को डिस्क हेरो के द्वारा जोतने के बाद क्रास जुताई करनी चाहिये।
  • जुताई के समय 20 से 25 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टयर की दर से भूमि में मिलाना चाहिये ।  
  • अंतिम जुताई करने के समय खेत को पाटा चलाकर भूरभूरी एवं समतल कर लेना चाहिए।  
  • यदि खेत में नेमाटोड एवं सफेद चिंटी का प्रकोप हो तो 10 किलो प्रति एकड़ की दर से कार्बोफ्यूरान कीटनाशक पावडर का छिड़काव करें।  
  • खेत को समतल करने के बाद 40 से 50 से.मी. चौड़ी नालियाँ लगभग 2 से 2.5 से.मी. की दूरी पर बनाये।  

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>