- बुआई का उचित समय मध्य अक्टूबर से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक रहता है।
- बुआई के पूर्व खेत में गहरी जुताई जरूर करें।
- जुताई के बाद 2 से 3 बार कल्टीवेटर का इस्तेमाल कर खेत को समतल करें।
- गेहूं की बुआई से पहले मिट्टी उपचार जरूर करें और इसके लिए गेहूं समृद्धि किट का उपयोग करें।
- इस किट में सभी आवश्यक तत्व उपस्थित है जो किसी भी फसल की बुआई के समय मिट्टी में मिलाने पर आवश्यक तत्वों की पूर्ति करने में मदद करते हैं।
धनिया की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु
- अच्छी तरह जल निकास वाली दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
- वर्षा आधारित खेती के लिए चिकनी मिट्टी अच्छी होती है जिसका pH 6-8 होनी चाहिए।
- धनिया की फसल हेतु उपयुक्त तापमान 20-25 oC होता हैं|
- ठंडी और शुष्क जलवायु इसकी फसल के लिए अच्छी मानी जाती हैं।
Soil Preparation and Sowing Time for Wheat
-
ग्रीष्मकालीन जुताई करें |
-
तीन वर्षों में एक बार गहरी जुताई करें |
-
2 -3 बार कल्टीवेटर कर खेत को समतल करें |
-
बुवाई का उचित समय
-
असिंचित:- मध्य अक्टूबर से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक|
-
अर्धसिंचित:- नवम्बर माह का प्रथम पखवाड़ा|
-
सिंचित (समय से):- नवम्बर माह का द्वितीय पखवाड़ा|
-
सिंचित (देरी से):- दिसंबर माह का द्वितीय सप्ताह से|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share
Soil Preparation for Potato Cultivation
आलू की खेती के लिए मिट्टी की तैयारी:-
- आलू की फसल के अच्छे कंद बनने के लिए अच्छी भुरभुरी जमीन की आवश्यकता होता हैं|
- आलू को रबी फसल में लिया जाती है खरीफ फसल की कटाई के बाद 20-25 Cm गहरी जुताई करे और मिट्टी को पलटे|
- इसके बाद 2-3 क्रास हैरो या 4-5 देशी हल से जुताई करनी |
- एक या दो बार पाटा कर जमीन की सतह को समतल करना आवश्यक होता हैं|
- बुआई के समय पर्याप्त नमी होना आवश्यक हैं|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareSoil preparation for makkhan grass
- 2-3 बार गहरी जुताई करें।और खेत को समतल करें।
- भूमि की तैयारी के समय गोबर की खाद/कम्पोस्ट @ 6-8 टन/एकड़ की दर से डालें और मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाएँ।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareSoil preparation for sweet corn
- ग्रीष्मकालीन जुताई करें |
- तीन वर्षों में एक बार गहरी जुताई करें |
- 2 -3 बार कल्टीवेटर कर खेत को समतल करें |
- अंतिम जुताई पर FYM @ 3 -4 टन / एकड प्रयोग करें।
- इसके बाद 75 सेमी की अंतर पंक्ति के साथ लकीरें और फर्रियां बिछाई जानी चाहिए हैंं। सभी प्रकार के स्वीट कॉर्न के लिए सीडबेड तैयारी और सीड हैंंडलिंग महत्वपूर्ण हैंं।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareSoil preparation for cauliflower
-
- 1 से 2 आड़ी खड़ी जुताई मिट्टी पलट हल से करने के बाद 3 से 4 जुताई देसी हल से करते है।
- अधिक उपज देने के लिए अच्छी प्रजातियों का चुनाव करें।
- जुताई के समय 20 से 25 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टयर की दर से भूमि में मिलाना चाहिये ।
- यदि खेत में नेमाटोड का प्रकोप हो तो 10 किलो प्रति एकड़ की दर से कार्बोफ्यूरान कीटनाशक पावडर का छिड़काव करें।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareSoil preparation for cultivation of Bitter gourd
- खेत की जुताई एवं 1-2 बार क्राँस जुताई से भूमि को बारीक एवं समतल करते है।
- गोबर की खाद को 8 -10 टन प्रति एकड़ के दर से आखरी जुताई से पहले मिलाते है।
- 2- 3 फ़ीट चौड़ाई के बेड बनाते है। यह सहारा देने की विधि पर निर्भर करता है।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareSoil preparation for Bottle gourd cultivation
- प्रारंभिक तैयारी में खेत को डिस्क हेरो के द्वारा जोतने के बाद क्रास जुताई करनी चाहिये।
- जुताई के समय 20 से 25 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टयर की दर से भूमि में मिलाना चाहिये ।
- अंतिम जुताई करने के समय खेत को पाटा चलाकर भूरभूरी एवं समतल कर लेना चाहिए।
- यदि खेत में नेमाटोड एवं सफेद चिंटी का प्रकोप हो तो 10 किलो प्रति एकड़ की दर से कार्बोफ्यूरान कीटनाशक पावडर का छिड़काव करें।
- खेत को समतल करने के बाद 40 से 50 से.मी. चौड़ी नालियाँ लगभग 2 से 2.5 से.मी. की दूरी पर बनाये।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
ShareSoil preparation for snake gourd farming
- बालम ककड़ी सभी प्रकार की मिट्टी में उगाई जा सकती है|
- फसल की बुवाई से पहले भूमि को 3-4 जुताई करके तैयार कर लेना चाहिए|
- इसकी खेती के लिए जल निकास की व्यवस्था उत्तम होना चाहिए|
- अच्छी उपज एवं गुणवत्ता के लिए मृदा में कम्पोस्ट खाद का उपयोग करना चाहिए|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share