Late blight of tomato

  • लेट ब्लाइट के लक्षण पुरानी पत्तियों की निचली साथ पर धूसर हरे रंग के पनीले धब्बो के रूप में नजर आते हैं | 
  • जैसे ही रोग बढ़ता हैं ये धब्बे काले पड़ जाते हैं और अंदर की तरफ सफेद कवक की वृद्धि होती है। तथा अंत में पूरा पौधा संक्रमित हो जाता हैं| 
  • इस रोग से फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। यह रोग खेतों में शीघ्रता से फैलता है अगर उपचार नहीं होने पर कुल पूरी फसल नष्ट हो जाती हैं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Treatment of Calcium deficiency in tomato Field

  • रोपाई के 15 दिन पहले मुख्य खेत में गोबर की ठीक से सड़ी हुई खाद का उपयोग करें |
  • बचाव हेतु रोपाई के पहले  कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो/एकड़ की दर से खेत में मिलाये | या 
  • कमी के लक्षण दिखाई देने पर कैल्शियम EDTA @ 150ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें |

Share

Calcium deficiency Symptoms in Tomato plant

  • पौधे के उतकों में कैल्शियम की बहुत कम गतिशीलता के कारण लक्षण मुख्य रूप से तेजी से पौधे के बढ़ते हुए भागों में दिखाई देते हैं।
  • कैल्शियम की कमी वाले पत्ते पीले दिखाई देते हैं और फिर वो सूखने लगते है ये लक्षण पत्तियों के आधार वाले भागो में दिखाई देते है | 
  • पौधे के तने पर सूखे मृत धब्बे दिखाई देते है तथा ऊपरी वृद्धि करने वाले भाग मृत हो जाते है|  
  • शुरू में ऊपरी पत्ती का रंग गहरा हरे रंग का रहता है फिर बाद में किनारे पीले रंग में परिवर्तीत होने लगते है तथा अंत में पौधे की मृत्यु हो जाती है | 
  • पौधे में फलो के ऊपर कैल्सियम की कमी की वजह से फलो के ऊपर ब्लॉसम एन्ड रॉट के लक्षण दिखाई देते है | 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Control of late blight of tomato

  • कटाई के बाद फसल अवशेष को नष्ट करें
  • खेत पर जल भराव की स्थिति न होने दे | 
  • रोग नियंत्रण के लिए किसी भी एक फफूंद नाशक का स्प्रे करे | 
  • मेटलैक्सिल 8% + मैनकोजेब 64% @ 500 ग्राम/एकड़।
  • कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम/एकड़।
  • पायरोस्टॉकलोबिन 5% + मेटीराम 55% @ 600 ग्राम/एकड़।
  • डाइमेथोमॉर्फ 50% डब्लू पी @ 400 ग्राम/एकड़।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Late blight of tomato

  • लेट ब्लाइट के लक्षण पुरानी पत्तियों की निचली साथ पर धूसर हरे रंग के पनीले धब्बो के रूप में नजर आते हैं | 
  • जैसे ही रोग बढ़ता हैं ये धब्बे काले पड़ जाते हैं और अंदर की तरफ सफेद कवक की वृद्धि होती है। तथा अंत में पूरा पौधा संक्रमित हो जाता हैं| 
  • इस रोग से फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। यह रोग खेतों में शीघ्रता से फैलता है अगर उपचार नहीं होने पर कुल पूरी फसल नष्ट हो जाती हैं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Weed Control in Tomato Crop

टमाटर की फसल में खरपतवार नियंत्रण :-

  • प्रारंभिक अवस्था में पौधे की अच्छी वृद्धि के लिये 2-3 निदाई-गुड़ाई आवश्यक होती है।
  • खरपतवार नियंत्रण के लिये अंकुर पूर्व निदानाशक पेन्डामेथिलिन 30% SC @ 700 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर साथ में फसल लगाने के 45 दिन बाद हाथ से एक निदाई करनी चाहिये ।
  • खरपतवार नियंत्रण के लिए पौध लगाने 15 दिन बाद मेट्रिब्यूज़िन 70% WP @ 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें|
  • संपूर्ण नियंत्रण करने के लिये मल्च जैसे पैरा, लकड़ी का बुरादा और काले रंग का पॉलीथीन का उपयोग किया जाता है । इसके साथ ही मल्च भूमि में नमी का संरक्षण करके उत्पादन व गुणवत्ता को बढ़ता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

How to Control Root-Knot Nematode in Tomato

  • प्रतिरोधक किस्मों को उगाये|
  • ग्रीष्म ऋतू में भूमि की गहरी जुताई करें|
  • नीम खली 80 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
  • कार्बोफ्युरोन 3% G 8 किलो प्रति एकड़ की दर से देना चाहिए|
  • पेसिलोमाइसेस लिलासिनास -1% डब्ल्यूपी, बीज उपचार के लिए 10 ग्राम / किलोग्राम बीज, 50 ग्राम / मीटर वर्ग नर्सरी उपचार, 2.5 से 5 किलो / हेक्टेयर जमीन से देने के लिए 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Root-Knot Nematode in Tomato

हानि:-

  • पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है|
  • सूत्रकृमि से ग्रसित पौधों की वृद्धि रुक जाती है एवं पौधा छोटा ही रहता है| अधिक संक्रमण होने पर पौधा सुखकर मर जाता है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Symptoms of Fusarium wilt

  • इस रोग का  रोग कारक फ्यूसेरियम ऑक्सीस्पोरम एफ.एस.पी. हैं 
  • कपास में होने वाले सभी रोगो में यह एक मुख्य रोग के रूप में देखा जाता हैं ।
  • इस रोग में पत्तिया किनारो से मुरझाना शुरू करती हैं तथा मुख्य शिरा की ओर मुरझाती चली जाती हैं | 
  • पत्तियों की शिराये गहरी, संकरी और धब्बे वाली हो जाती हैं। तथा अंत में पौधा सुख कर मर जाता हैं
  • इस  रोग का मुख्य लक्षण जड़ो के पास वाले तने का अंदर से क्षतिग्रस्त होना हैं।

 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Control of White fly in Tomato

टमाटर में सफ़ेद मक्खी का नियंत्रण:-

  • वयस्क एवं निम्फ दोनों पौधों का रस चूसते है ।
  • यह पत्ती मोड़क रोगों को फैलाते है ।
  • इससे ग्रसित पत्तियाँ मुड़ी हुई एवं धीरे धीरे घुमावदार हो जाती है ।   

नियंत्रण:-

  • डायमिथोएट 30% ईसी @ 300 मिली. प्रति एकड़ की दर से घोल बनाकर फसल की प्रारंभिक अवस्था में छिड़काव करें ।
  • नर्सरी अवस्था में सफेद मक्खी को रोकने के लिये नर्सरी के चारों तरफ नाइलोन की 100 मेश की जाली लगा दें ।   

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share