Weed Control in Tomato Crop

टमाटर की फसल में खरपतवार नियंत्रण :-

  • प्रारंभिक अवस्था में पौधे की अच्छी वृद्धि के लिये 2-3 निदाई-गुड़ाई आवश्यक होती है।
  • खरपतवार नियंत्रण के लिये अंकुर पूर्व निदानाशक पेन्डामेथिलिन 30% SC @ 700 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर साथ में फसल लगाने के 45 दिन बाद हाथ से एक निदाई करनी चाहिये ।
  • खरपतवार नियंत्रण के लिए पौध लगाने 15 दिन बाद मेट्रिब्यूज़िन 70% WP @ 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें|
  • संपूर्ण नियंत्रण करने के लिये मल्च जैसे पैरा, लकड़ी का बुरादा और काले रंग का पॉलीथीन का उपयोग किया जाता है । इसके साथ ही मल्च भूमि में नमी का संरक्षण करके उत्पादन व गुणवत्ता को बढ़ता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>