Calcium deficiency Symptoms in Tomato plant

  • पौधे के उतकों में कैल्शियम की बहुत कम गतिशीलता के कारण लक्षण मुख्य रूप से तेजी से पौधे के बढ़ते हुए भागों में दिखाई देते हैं।
  • कैल्शियम की कमी वाले पत्ते पीले दिखाई देते हैं और फिर वो सूखने लगते है ये लक्षण पत्तियों के आधार वाले भागो में दिखाई देते है | 
  • पौधे के तने पर सूखे मृत धब्बे दिखाई देते है तथा ऊपरी वृद्धि करने वाले भाग मृत हो जाते है|  
  • शुरू में ऊपरी पत्ती का रंग गहरा हरे रंग का रहता है फिर बाद में किनारे पीले रंग में परिवर्तीत होने लगते है तथा अंत में पौधे की मृत्यु हो जाती है | 
  • पौधे में फलो के ऊपर कैल्सियम की कमी की वजह से फलो के ऊपर ब्लॉसम एन्ड रॉट के लक्षण दिखाई देते है | 

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

See all tips >>