तरबूज की बुवाई का समय

  • तरबूजे की बुवाई का समय नवम्बर से मार्च तक है।
  • नवम्बर-दिसम्बर की बुवाई के बाद पौधों को पाले से बचाना चाहिए तथा अधिकतर बुवाई जनवरी-मार्च तक की जाती है।
  • पहाड़ी क्षेत्रों में मार्च-अप्रैल के महीनों में बोया जाता है।
Share

बसंतकालीन गन्ने की बुवाई का आया सही समय, होगा बहुत अच्छा मुनाफ़ा

  • इसकी खेती बलुई दोमट, दोमट और भारी मिट्टी में की जा सकती है. 
  • खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए | 
  • खेत से पिछली फसल के अवशेष हटा लें, इसके बाद जुताई करके जैविक खाद मिट्टी में मिलाएं. 
  • पहली गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से होनी चाहिए. 
  • इसके बाद 2 से 3 बार देसी हल और कल्टीवेटर से जुताई करें. 
  • अब पाटा चलाकर मिट्टी को भुरभुरा और खेत समतल बनाएं.
Share

Soil Preparation and Sowing Time for Wheat

  • ग्रीष्मकालीन जुताई करें |

  • तीन वर्षों में एक बार गहरी जुताई करें |

  • 2 -3 बार कल्टीवेटर कर खेत को समतल करें |

  • बुवाई का उचित समय

  • असिंचित:- मध्य अक्टूबर से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक|

  • अर्धसिंचित:- नवम्बर माह का प्रथम पखवाड़ा|

  • सिंचित (समय से):- नवम्बर माह का द्वितीय पखवाड़ा|

  • सिंचित (देरी से):- दिसंबर माह का द्वितीय सप्ताह से|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Time of sowing for mustard

  • सरसो की बुवाई सितम्बर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक की जाती हैं |  
  • सामन्यतः सरसो के लिए  कतार से कतार की दूरी 30-45 सेमी रखते हैं तथा पौधे से पौधे की दूरी 10 – 15 सेमी  रखी जाती हैं 

Share

Time of Sowing, Spacing and Seed rate of Carrot

गाजर की बुवाई का सही समय,फसल अंतरण एवं बीज दर

  • बुवाई का सही समय:- देशी किस्मो की बुबाई के लिए अगस्तसितम्बर माह और यूरोपियन किस्मो के लिए अक्टूबरनवंबर माह उपयुक्त होता है|
  • फसल अंतरण:- पंक्ति से पंक्ति की दूरी  45 से.मी.और पौधे से पौधे के मध्य की दूरी  7. 5 से.मी रखना चाहिए  बीज को 1.5 से.मी.गहराई पर बोना चाहिए |
  • बीज दर: 4-5 कि.ग्रा बीज प्रति एकड़ उपयुक्त होता है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time, Planting and Seed Rate of Garlic

  • कलियों की चोपाई मध्य भारत में सितम्बर- नवम्बर तक की जाती हैं|
  • लहसुन की कलियॉं को गाँठ से अलग कर लें यह काम बुआई के समय ही करें|
  • कलियों का छिलका निकल जाने पर वह बुआई के लिए उपयुक्त नहीं होती हैं|
  • कड़क गर्दन वाली लहसुन, जिसके एक एक कली कड़क और अलग अलग हो उपयुक्त होता हैं |
  • बड़ी कलियों (1.5 ग्राम से बड़ी) का चयन करना चाहिए| छोटे, रोग ग्रस्त एवं क्षति ग्रस्त कलियों को हटा दो |
  • लहसुन की बीज दर 160-200 किलो प्रति एकड़.
  • चयनित कलियों को 2 सेमी. की गहराई पर 15 X 10 सेमी. की दूरी पर लगना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time in coriander

  • पत्तियों की खेती के लिए जून-जुलाई में धनिया की बुवाई की जाती हैं|
  • बीज की फसल लेने के लिए धनिया अक्टूबर-नवंबर में बोया जाता हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing Time of makkhan grass

  • मक्खन घास की बोवाई के लिए मार्च से अप्रेल का समय उपयुक्त होता हैं

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time of cowpea

  • अधिकतर क्षेत्रों में बरवटी की बुवाई गर्मी व वर्षा ऋतु में की जाती है।
  • वर्षा ऋतु के लिए इसकी बोवाई जून की शुरुआत से लेकर जुलाई के अंत तक करते हैं|
  • रबी/गर्मी के मौसम में फरवरी-मार्च में बोना चाहिए।
  • पहाडी़ क्षेत्रों में अप्रैल-मई में बुवाई करना चाहिए।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time of green gram (moong)

  • खरीफ बुवाई के लिए उत्तम समय जुलाई का पहला पखवाड़ा हैंं। ग्रीष्म कालीन मूंग की खेती के लिए उत्तम समय मार्च से अप्रैल तक हैंं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share