Time of sowing of Bottle Gourd

लौकी की बुआई का समय:-

  • लौकी फसल को जनवरी से मार्च एवं सितम्बर एवं दिसम्बर के मध्य सफलतापूर्वक लगाया जाता है|
  • बारिश आधारित वाले क्षेत्रों में लौकी की बुआई मई से जून माह के प्रथम सप्ताह में बारिश के पहले कर देना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें|

Share

Season of planting of French bean

फरासबीन का रोपाई का समय:-

  • खरीफ फसल को जून से जुलाई के मध्य में बोया जाता है |
  • शरद ऋतु की फसल के लिए सितम्बर के अंत से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक बोया जाता है |
  • गर्मी एवम बसंत के मौसम की फसल की लिए जनवरी के अंत से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक बोया जाता हैं |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Time of sowing of Cowpea

बरबटी की बुवाई का समय:-

  • अधिकतर क्षेत्रों में बरबटी की बुवाई गर्मी व वर्षा ऋतु में की जाती है|
  • खरीफ मौसम में पोल टाईप किस्में जून- जुलाई में बोया जाता है, व अगेती किस्मों को अगस्त- सितम्बर में बोया जाता है|
  • गर्मी के मौसम में फरवरी- मार्च में बोना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें

Share

Season of planting of Brinjal

बैगन की रोपाई का समय:-

  • वर्षा ऋतु (बारिश)- इस मौसम में फसल को उगाने के लिए बीजों की बुवाई जून में एवं तैयार पौध को जुलाई में रोपित कर देना चाहिए|
  • शरद ऋतु (ठण्ड):- इस मौसम में फसल उगाने के लिए बीजों की बुवाई नवम्बर माह के दुसरे सप्ताह में एवं रोपाई जनवरी माह के अंत में करना चाहिए|
  • ग्रीष्म ऋतु:- ग्रीष्म ऋतु में बीजों की बुवाई फरवरी से मार्च माह में करनी चाहिये एवं रोपाई मार्च से अप्रैल माह में करना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of Planting of Okra

भिन्डी की रोपाई का समय:-

  • भिन्डी को साल में दो बार उगाया जाता है|
  • खरीफ मौसम में जून के अंत में बूवाई करते है|
  • ग्रीष्म ऋतु के लिए फरवरी के अंत से मार्च के शुरू तक बुवाई करते है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Time of Sowing of Bitter Gourd

करेला लगाने का समय :-

  • गर्मी मौसम की फसल के लिए बीज की बुवाई जनवरी-फरवरी माह में करनी चाहिये|
  • खरीफ मौसम की फसल के बीज की बुवाई मई-जून माह में करनी चाहिये |
  • रबी मौसम की फसल के बीज की बुवाई सितंबर-अक्टूबर में करनी चाहिये |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing and sowing time of Chickpea (Gram)

  • असिचिंत क्षेत्रों में चने की बुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में कर देनी चाहिये। जिन क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा हो वहाँ पर बुवाई 30 अक्टूबर तक अवश्य कर देनी चाहिये।
  • फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए खेत में प्रति इकाई पौधों की उचित संख्या होना बहुत आवश्यक है। पौधों की उचित संख्या के लिए आवश्यक बीज दर व पंक्ति से पंक्ति एवं पौधे से पौधे की उचित दूरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है|
  • बारानी खेती के लिए 80 कि.ग्रा. तथा सिंचित क्षेत्र के लिए 60 कि.ग्रा. बीज की मात्रा प्रति हैक्टेयर पर्याप्त होती है।
  • बारानी फसल के लिए बीज की गहराई 7 से 10 से.मी. तथा सिंचित क्षेत्र के लिए बीज की बुवाई 5 से 7 से.मी. गहराई पर करनी चाहिये। पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45 से 50 से.मी. पर रखनी चाहिये।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Pea seed rate and sowing

मटर की बीजदर तथा बुवाई:- बीज दर :- अगेती के लिए – 100 से 120 किग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करना चाहिये| मध्य तथा देर के लिए 80-90 किग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करना चाहिये| बीजोपचार: बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करके बोने से मटर की अधिक उपज मिलाती है| भूमि उर्वरा शक्ति में भी वृद्धि होती है| बुवाई से पहले बीज को 2.5 ग्राम कार्बेन्डाजिम से प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन कर लेना चाहिएI बोने का समय:- इसकी बुआई अक्टूवर से नवम्बर महीने के बीच की जाती है|

Share