Sowing time suitable for snake gourd

  • बालम ककड़ी की बुवाई का सही समय जनवरी-फरवरी माह होता है|
  • इसके लिए गर्म-नम वातावरणीय दशा उत्तम होती है|
  • इसकी वृद्धि के लिए 25-38°सें.ग्रे तापक्रम उचित होता है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time Suitable of Tomato Cultivation-

  • टमाटर खरीफ, रबी एवं जायद तीनो ही मौसम में उगाया जा सकता है|
  • रबी के मौसम में पाला पड़ने की दिक्कत होने के कारण इसकी उपज कम होती हैं|
  • खरीफ के मौसम में फसल लेने के लिए इसकी चोपाई जुलाई माह में की जाती है|
  • रबी के मौसम में फसल लेने के लिए इसकी चोपाई जुलाई माह में की जाती है|
  • जायद में फसल लेने के लिए फरवरी माह में चोपाई की जाती है|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing Time suitable for Watermelon

तरबूज की बुवाई का समय:-

  • तरबूजे की बुवाई का समय नवम्बर से मार्च तक है।
  • नवम्बर-दिसम्बर की बुवाई के बाद पौधों को पाले से बचाना चाहिए तथा अधिकतर बुवाई जनवरी-मार्च तक की जाती है।
  • पहाड़ी क्षेत्रों में मार्च-अप्रैल के महीनों में बोया जाता है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing Time of Clusterbean (Guar)

ग्वार फली की बुआई का उचित समय:-

  • फसल मे अधिक उत्पादन बीज की गुणवत्ता पर अधिक निर्भर करता है|
  • वर्षा आधारित क्षेत्रों में बीज की बुवाई जुलाई के प्रथम पखवाड़े में की जाती है|
  • सिंचित क्षेत्रों में बीज की बुवाई जुलाई माह के आख़िरी सप्ताह में की जाती है|
  • गर्मी के मौसम में बीज के बुवाई का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है|
  • ग्वार के बीज को बोने का दूसरा समय फरवरी के आखिरी सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक होता है|
  • गर्मी के मौसम में समय पर बुवाई ना करने पर अधिक तापक्रम के समय पुष्पन प्रभावित होता है|
  • गर्मी के मौसम में बीजों को बोते समय वातावरण का तापक्रम 25-30 सेंटीग्रेट होना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Soil Preparation and Sowing Time for Wheat

गैंहू के लिए खेत की तैयारी एवं बुआई का समय:-

  • ग्रीष्मकालीन जुताई करें |
  • तीन वर्षों में एक बार गहरी जुताई करें |
  • 2 -3 बार कल्टीवेटर कर खेत को समतल करें |
  • बुवाई का उचित समय
  • असिंचित:- मध्य अक्टूबर से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक|
  • अर्धसिंचित:- नवम्बर माह का प्रथम पखवाड़ा|
  • सिंचित (समय से):- नवम्बर माह का द्वितीय पखवाड़ा|
  • सिंचित (देरी से):- दिसंबर माह का द्वितीय सप्ताह से|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of Planting of Potato in Northern Plains

उत्तरी मैदानों में आलू लगाने का समय :-

आलू अधिकतर ठन्डे क्षेत्रो में होता है जहां इष्टतम तापमान 18°C से अधिक नहीं होता हैं| आलू की वृद्धि एवं विकास के लिए तापमान 15-25°C के बीच होना चाहिए|

उत्तरी मैदानों में आलू लगाने एवं आलू की खुदाई का समय:-

 

क्र. . सीज़न लगाने का समय खुदाई का समय
1. अगेती सितम्बर- अक्टुबर दिसम्बर-जनवरी
2. मध्य अक्टुबर-नवम्बर फ़रवरी-मार्च
3. पछेती दिसम्बर-जनवरी मार्च-अप्रैल

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of Planting of Cabbage

पत्तागोभी की रोपाई का समय:-

  • पत्तागोभी की रोपाई का समय किस्म एवं कृषि जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करता हैं|
  • अगेती किस्मों की बुवाई मई से जून माह में की जाती है ।
  • मध्यम किस्मों की बुवाई जून माह के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई माह के मध्य की जाती है ।
  • मध्य पछेती किस्मों की  बुवाई अगस्त माह में की जाती है ।
  • पछेती किस्मों की बुवाई  सितम्बर से अक्तूबर माह के मध्य की जाती है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate and sowing time for Onion

प्याज की बीज दर व बुआई का समय –

प्याज की खेती करने के लिए उचित बीज दर तथा बुआई के समय पर विशेष ध्यान दिया जाना बहुत ही जरुरी है अन्यथा उत्पादन पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है|

बुआई का समय –

  • प्याज की खेती करने के लिए पहले प्याज की नर्सरी तैयार करना पड़ता है प्याज की नर्सरी रबी में दिसंबर माह में तैयार की जाती है तथा खेत में चौपाई जनवरी माह में की जाती है  
  • खरीफ में 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक नर्सरी तैयार की जाती है तथा अगस्त के अंतिम सप्ताह में खेत में चौपाई की जाती है

प्याज की बीज दर –

  • सामान्यत: 8-10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बीज दर रखना चाहिए|  
  • 3 x 0.6 मीटर की 100 – 110 क्यारियाँ एक हेक्टेयर खेत की बुआई के लिए पर्याप्त होती है|
  • प्याज को सीधे खेत में छिडकाव के द्वारा भी बोया जाता है छिडकाव विधि में बीजदर 15 – 20 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर रखना चाहिये|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate, sowing time and sowing method of Soybean

सोयाबीन की बीजदर, बोने का समय एवं बोनी की विधि :-

बीजदर:- विभिन्न जातियों के बीज के आकार के अनुसार सामान्य अंकुरण क्षमता वाले बीज दर निम्नानुसार उपयोग करना चाहिए:- (1) छोटे दाने वाली किस्में 28 किलो प्रति एकड़ (2) मध्यम दाने वाली किस्में 30 से 32 किलो प्रति एकड़ (3) बड़े दाने वाली किस्में – 36 किलो प्रति एकड़ |

बोने का समय:- बुवाई का उचित समय 20 जून से जुलाई का प्रथम सप्ताह होता है, जब लगभग 3-4 इंच वर्षा हो चुकी हो तो बुवाई प्रारम्भ कर देना चाहिये | यदि देर से बुआई करनी पड़ें तो बीज की मात्रा सवाई एवं कतार से कतार की दूरी 30 सेमी. कर देना चाहिए| देर से बुआई की स्थिती में शीघ्र पकने वाली जातियों का प्रयोग करना चाहिए |

बोनी की विधि :- सोयाबीन की बोनी कतारों में करना चाहिए | बीज को 45 से.मी. कतार से कतार की दूरी पर एवं 3-5 सेमी. गहराई पर बोवें| बोवनी के लिए सीडड्रिल कम फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करें जिससे खाद एवं बीज अलग अलग दी जा सकें और खाद नीचे और बीज ऊपर गिरे | बीज एवं उर्वरक कभी भी बोवनी में एक साथ उपयोग नहीं करना चाहिए |

source:- https://iisrindore.icar.gov.in/

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Season of planting of Cauliflower

फूलगोभी के रोपाई का समय

  • अगेती किस्मों की बुवाई मई से जून माह में की जाती हैं |
  • मध्यम किस्मों की बुवाई जून माह के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई माह के मध्य की जाती हैं |
  • मध्य पछेती किस्मों की बुवाई अगस्त माह में की जाती हैं|
  • पछेती किस्मों की बुवाई सितम्बर से अक्टूबर माह के मध्य की जाती हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share