बसंतकालीन गन्ने की बुवाई का आया सही समय, होगा बहुत अच्छा मुनाफ़ा

  • इसकी खेती बलुई दोमट, दोमट और भारी मिट्टी में की जा सकती है. 
  • खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए | 
  • खेत से पिछली फसल के अवशेष हटा लें, इसके बाद जुताई करके जैविक खाद मिट्टी में मिलाएं. 
  • पहली गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से होनी चाहिए. 
  • इसके बाद 2 से 3 बार देसी हल और कल्टीवेटर से जुताई करें. 
  • अब पाटा चलाकर मिट्टी को भुरभुरा और खेत समतल बनाएं.
Share

See all tips >>