कद्दू वर्गीय फसलों में जैविक सूक्ष्म जीवाणु एजेटोबेक्टर के उपयोग से मिलेंगे कई लाभ

Benefits of the use of organic microbial culture Azotobacter in cucurbit crops
  • एज़ोटोबैक्टर स्वतंत्रजीवी नाइट्रोजन स्थिरिकरण वायवीय जीवाणु हैंं।
  • यह जीवाणु वातावरण के नाइट्रोजन को लगातार जमीन में जमा करता रहता है।
  • इसका उपयोग करने पर 20% से 25% तक कम नाइट्रोजन उर्वरक की आवश्यकता होती है।
  • ये जीवाणु बीजों का अंकुरण प्रतिशत बढ़ा देते हैंं।
  • तने एवं जड़ों की संख्या और लंबाई बढ़ाने में भी यह सहायक होते हैं।
  • रोग आने की संभावना को भी यह कम करते हैं।
Share

धतूरे के उपयोग का जैविक खेती में मिलता है कई लाभ

Benefit of Dhatura (moonflower) in organic farming
  • धतूरा एक पादप है जो लगभग 1 मीटर तक ऊँचा होता है। इसके पेड़ काले-सफेद दो रंग के होते हैं।
  • धतूरा आम तौर पर ज़हरीला और जंगली फल माना जाता है।
  • इसके औषधीय गुणों के कारण इसका कृषि में भी काफी महत्व होता है।
  • इसकी पत्तियों को गोमूत्र एवं पानी में गलाकर उपयोग करने पर यह कीटनाशक की तरह कार्य करता है।
  • धतूरे का उपयोग पंचगव्य बनाने में भी किया जाता है।
Share

ग्रामोफ़ोन के को-फाउंडर हर्षित गुप्ता को फोर्ब्स की प्रतिष्ठित 30 Under 30 सूची में मिली जगह

Harshit Gupta in Forbes 30 Under 30 list

ग्रामोफ़ोन के को-फाउंडर हर्षित गुप्ता को विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स ने प्रतिष्ठित 30 Under 30 उद्यमियों की सूची में स्थान दे कर सम्मानित किया है। बता दें की फोर्ब्स पत्रिका हर साल ये सूची जारी करता है जिसमें 30 वर्ष की आयु से कम के 30 सफल उद्यमियों को शामिल किया जाता है।

हर्षित गुप्ता इस प्रतिष्ठित सूची में एग्रीटेक सेक्टर का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें की ग्रामोफ़ोन की शुरुआत साल 2016 में हुई और इसकी नीव IIM तथा IIT जैसे बड़े संस्थानों से निकले चार युवाओं ने हर्षित गुप्ता, तौसीफ खान, निशांत वत्स एवं आशीष सिंह ने रखी। आज ग्रामोफ़ोन से 6 लाख से अधिक किसान जुड़ें हुए हैं और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है।

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में तापमान में आएगी गिरावट, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इस कारण इस क्षेत्र में ठंड में थोड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती यही।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मटका खाद कैसे होता है तैयार और क्या हैं इसके फायदे

How is Matka Khad prepared and what are its benefits
  • जिस प्रकार नाडेप विधि, वर्मीकम्पोस्ट, बायो गैस आदि खाद बनने की विधि है ठीक उसी प्रकार मटका खाद बनने की भी एक सामान्य एवं सरल विधि है।
  • इस विधि के द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाला खाद बनता है एवं यह कम खर्च में तैयार हो जाता है।
  • इसे तैयार करने के लिए गाय-भैंस का मूत्र, गुड़, एक मटका, पानी एवं गोबर की आवश्यकता होती है।
  • इन सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर मटके में डाल कर रखें एवं हर 2-3 दिनों में लकड़ी की सहायता से इसे हिलाते रहें।
  • इस प्रकार 7 से 10 दिनों में मटका खाद बनकर तैयार हो जाता है।
Share

लहसुन एवं प्याज की फसल में पीलेपन की समस्या का ऐसे करें निवारण

What is the reason of yellowing of garlic and onion leaves
  • जिस प्रकार मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं, इसके कारण लहसुन एवं प्याज की फसल में पीलेपन की समस्या बहुत अधिक आ रही है।
  • लहसुन एवं प्याज की फसल में पीलापन कवक जनित रोगों, कीट जनित रोगों एवं पोषण संबधी समस्या के कारण भी हो सकता है।
  • यदि यह कवक जनित रोगों के कारण से होता है तो कासुगामाइसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP@ 300 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W@ 300 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
  • पोषक तत्वों की कमी के कारण होने पर सीवीड@ 400 मिली/एकड़ या ह्यूमिक एसिड 100 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • कीटों के प्रकोप के कारण होने पर प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG@ 80 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

तरबूज की फसल के बेहतर विकास के लिए महत्वपूर्ण है बोरान

Importance of Boron for Watermelon
  • तरबूज की फसल के लिए मुख्य रूप से 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। जिनमे बोरान एक प्रमुख आवश्यक पोषक तत्व है।
  • बोरान तरबूज के पौधे की जड़ों को विकृत नहीं होने देता है और लगातार जड़ों के विकास को बनाए रखता है।
  • बोरान की कमी से पत्तियों की आकृति विकृत हो जाती है, फल कम बनते हैं, पत्तियां एवं तने का विकास बहुत कम होता है एवं तरबूज का फल फटने लगता है।
  • फसल में बोरान पोषक तत्व की पूर्ति छिड़काव के द्वारा, ड्रिप के माध्यम से या खेत में बुआई पूर्व मिट्टी में मिलाकर पूर्ति की जा सकती है।
  • इसलिए मिट्टी की जांच के बाद बोरान का उपयोग करें, ध्यान रहे बोरान की अधिकता भी पौधे पर विषैला प्रभाव डालती है।
Share

खेती में गौमूत्र के इस्तेमाल से आपको मिलेंगे कई लाभ

benefits from the use of cow urine in farming
  • गौमूत्र आपकी फसल एवं आपके खेत की मिट्टी के लिए अमृत की तरह है।
  • गौमूत्र से तैयार कीटनाशक के छिड़काव के बाद फसल या फल पर किसी प्रकार के कोई कीट नहीं बैठते हैं।
  • इससे तैयार कीटनाशक से किसी प्रकार की कोई दुर्गंध भी नहीं आती है।
  • गोमूत्र में नाइट्रोज़न की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसका छिड़काव पौधे की जड़ में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाता है।
  • इसके उपयोग से जड़ों को बढ़ने में सहायता मिलती है।
  • इसके उपयोग से मिट्टी में सूक्ष्म लाभकारी जीवाणु बढ़ते हैं साथ ही मिट्टी का प्राकृतिक रूप बना रहता है।
Share

मध्यप्रदेश में सर्दियाँ बढ़ेगी और कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है

Weather report

मध्य प्रदेश के उत्तरी तथा पश्चिमी क्षेत्रों में उत्तरी बर्फीली हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो गई है। सर्दियों के बढ़ने के साथ साथ प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

जैविक विधि से करें सुरक्षित खेती और पाएं अच्छा उत्पादन

Benefits of organic farming
  • जैविक खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी खेती होती है।
  • इससे भूमि की उपज क्षमता में वृद्धि हो जाती है।
  • इससे सिंचाई अंतराल में भी वृद्धि होती है क्योंकि जैविक खाद लम्बे समय तक मिट्टी में नमी को बनाये रखते हैं।
  • रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होने से लागत में कमी आती है।
  • फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होती है।
  • जैविक खेती से प्राप्त उत्पादों का बाजार भाव अधिक मिलता है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है।
Share