- धतूरा एक पादप है जो लगभग 1 मीटर तक ऊँचा होता है। इसके पेड़ काले-सफेद दो रंग के होते हैं।
- धतूरा आम तौर पर ज़हरीला और जंगली फल माना जाता है।
- इसके औषधीय गुणों के कारण इसका कृषि में भी काफी महत्व होता है।
- इसकी पत्तियों को गोमूत्र एवं पानी में गलाकर उपयोग करने पर यह कीटनाशक की तरह कार्य करता है।
- धतूरे का उपयोग पंचगव्य बनाने में भी किया जाता है।