- प्रो-अमीनो मैक्स एक जैविक उत्पाद है।
- यह जड़ विकास को तेज करता है।
- फूलों और फलों की संख्या बढ़ाता है।
- पौधें की कमजोरियों को दूर करता है।
- मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि करता है।
- फसलों की पैदावार को बढ़ाने में मदद करता है।
- पौधे को मौसम एवं रसायनो के कारण होने वाले तनाव से रक्षा करता है।
प्याज की फसल में अनियन मेगट का ऐसे करें प्रबंधन
- प्याज का मेगट सफेद रंग का बहुत छोटा कीट होता है।
- यह प्याज़ के कंद को बहुत नुकसान पहुँचाता है।
- बड़े कंदो में 9 से 10 मैगट एक साथ हमला करते हैं और उसे खोखला बना देते हैं।
- इसके कारण प्याज़ का कंद पूरी तरह सड़ जाता है।
- इस कीट के निवारण के लिए फिप्रोनिल 0.3% 7.5 या कारटाप हाइड्रोक्लोरइड 7.5 किलो प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में मिलाएं।
- फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC @ 400 मिली/एकड़ या क्लोरोपायरीफॉस 20% EC@ 1 लीटर/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
- जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
बिना किसी खर्च के बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया
किसानों को सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए सरकार की एक ख़ास योजना है किसान क्रेडिट कार्ड। इस योजना के माध्यम से सरकार मुफ्त में किसान क्रेडिट कार्ड बनाती है। बीते दो साल में करीब 2.24 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किये गए हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड कृषि, पशुपालन व मछली पालन आदि कार्यों से जुड़ा कोई भी किसान ले सकता है। इसके अलावा किसी दूसरे व्यक्ति के खेतों में खेती करने वाला किसान भी इसका लाभ ले सकता है। इस योजना का लाभ 18 से 75 वर्ष के किसान ले सकते हैं।
इस योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति, किसी और बैंक में कर्जदार न होने का शपथ पत्र एवं आवेदक की फोटो देनी होती है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएँ और केसीसी से संबंधित फार्म को भरें। इस प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार की कोई खर्च नहीं करनी होती है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareगेहूँ की फसल में होने वाली पीलेपन की समस्या का ऐसे करें नियंत्रण
- गेहूँ की फसल में परिपक्वता की अवस्था में पीलेपन की समस्या दिखाई दे रही है।
- इस समस्या का कारण गेहूँ की फसल में पोषक तत्वों की कमी के कारण होती है।
- इस समस्या के निवारण के लिए जिब्रेलिक एसिड @ 300 मिली/एकड़ या ह्यूमिक एसिड@ 100 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
- इसके अलावा 19:19:19 @ 1 किलो/एकड़ या 20:20:20 @ 1 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।
उन्नत उर्वरकों में शामिल है नीम खली, जानें उपयोग विधि व फायदे
- नीम खली दरअसल एक जैविक उर्वरक है और इसमें NPK, नाइट्रोज़न, फॉस्फोरस, पोटैशियम, ज़िंक, कॉपर, सल्फर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं।
- नीम खली के उपयोग से खेती की मिट्टी में नमी बनी रहती है।
- इसके प्रयोग से पौधों की पत्तियों एवं तने में चमक आ जाती है।
- इसके प्रयोग से पौधे कीटाणु मुक्त होकर फल – फूल देने लगते हैं।
- नीम खली के प्रयोग से पौधे मजबूत और टिकाऊ होते हैं नीम खली को शोभाकार पौधों के अतिरिक्त खेतों में भी डाला जा सकता है।
- नीम खली के प्रयोग से पौधों में अमीनो एसिड का लेवल बढ़ता है जो क्लोरोफिल का लेवल बढ़ाती है। इस वजह से पौधा हरा भरा नजर आता है।
छोटे किसानों को महंगे कृषि यंत्र उपलब्ध कराने वाली इस योजना को मिले ₹1050 करोड़
कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ाने हेतु साल 2014-15 में सरकार ने ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ (एसएमएएम) नामक योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 1050 करोड़ रुपये का भारी बजट आवंटित कर दिया गया है, यह रकम पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
इस योजना के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर्स की स्थापना कर छोटे तथा सीमांत किसानों को सस्ती दर पर कृषि मशीनें, हाई-टेक व उच्च मूल्य वाले कृषि उपकरण तथा फार्म मशीनरी उपलब्ध करवाए जाते हैं। इससे छोटे किसान भी इनका लाभ ले पाते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareतरबूज की फसल में आ रही है पाउडरी मिल्ड्यू की समस्या, ऐसे करें नियंत्रण
- आमतौर पर तरबूज की फसल में होने वाला यह रोग पत्तियों को प्रभावित करता है, जिससे पत्तियों के निचले एवं ऊपरी भाग ग्रषित हो जाते हैं।
- यह पत्तियों की ऊपरी एवं निचली सतह पर पीले से सफेद रंग के पावडर के रूप में दिखाई देती है।
- इनके प्रबंधन के लिए एजेस्ट्रोबिन 11% + टेबूकोनाज़ोल 18.3% SC @ 300 मिली/एकड़ या एजेस्ट्रोबिन@ 300 मिली/एकड़ का उपयोग करें।
- जैविक उपचार रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम/एकड़ + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
समस्या को हीं बनायें समाधान, गाजर घास नामक खरपतवार का ऐसे उठायें लाभ
- फसलों में उग आने वाला अनचाहा खरपतवार गाजर घास वैसे तो किसानों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है परंतु इसका कृषि में बहुत महत्व होता है।
- गाजर घास नाइट्रोज़न का बहुत अच्छा स्रोत है और इसके उपयोग से फसलों में जैविक रूप से नाइट्रोज़न की पूर्ति की जा सकती है।
- गाजर घास से तैयार कम्पोस्ट एक ऐसी जैविक खाद है, जिसके प्रयोग से फसलों, मनुष्यों ओर पशुओं पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
- कम्पोस्ट बनाने पर गाजर घास में जीवित अवस्था में पाया जाने वाले विषाक्त रसायन “पार्थेनिन” का पूर्णतः विघटित हो जाता है।
मध्य प्रदेश में मौसम में होगा बदलाव, तापमान में होने वाली है बढ़ोतरी
एक विपरीत चकर्वर्तीय हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है जिसके प्रभाव से मौसम पूरी तरह साफ़ रहने की उम्मीद है। दिन के समय में गर्मी बढ़ेगी साथ ही सुबह और शाम के तामपान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
वीडियो श्रोत: स्काईमेट वेदर
Shareप्याज की 50 से 60 दिनों की फसल अवस्था में जरूर करें ये काम
- प्याज की फसल की इस अवस्था में तीन अलग-अलग रूपों में फसल प्रबंधन करना आवश्यक होता है।
- कवक रोगों से रक्षा के लिए: पत्ती झुलसा रोग एवं बैगनी धब्बा रोग के निवारण के लिए क्लोरोथालोनिल 75% WP@ 400 ग्राम/एकड़ या कीटाजिन 48% EC @ 400 मिली/एकड़ छिड़काव के रूप में उपयोग करें।
जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें। - कीटों से रक्षा के लिए: रस चूसक कीटों एवं मकड़ी जैसे कीटों के नियंत्रण के लिए थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC@ 80 मिली/एकड़ या एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।
जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें। - पोषण प्रबंधन: प्याज़ की इस अवस्था में पोषण प्रबंधन के लिए 00:52:34@ 1 किलो/एकड़ और साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्व @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।