कपास की इन उन्नत बीज किस्मों का करें चयन और पाएं बम्पर उत्पादन

Select these advanced seed varieties of cotton and get bumper production

कपास की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए इसकी खेती में इसके उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग बहुत जरूरी होता है। आइये जानते हैं कपास की कुछ उन्नत किस्म के बीजों के बारे में।

Rasi RCH 659 BG II: कपास की इस किस्म से मजबूत पौधा तथा बड़े आकार के बॉल (गुलर/डोडे) होते हैं जिसका वज़न 5.5 से 5.9 ग्राम तक होता है। इस किस्म की फसल अवधि 145-160 दिनों की होती है। मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन वाली यह एक अच्छी संकर किस्म है जो भारी मिट्टी में आसानी से लगाई जा सकती है। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 4 फुट एवं पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर एवं मई- जून माह में बुआई के लिए यह उपयुक्त किस्म है।

Rasi – Neo: यह मध्यम अवधि एवं अधिक उत्पादन वाली संकर किस्म है। यह मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं हल्की से मध्यम मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी गुणवत्ता और व्यापक अनुकूलन वाली किस्म है। इस किस्म की फसल अवधि 140-150 दिनों की होती है। यह रस चूसक कीट जैसे एफिड, तेला, सफेद मक्खी आदि के प्रति सहनशील होती है। इसमें बॉल बड़े आकार के तथा 5.5 से 5.9 ग्राम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति की दूरी और पौधे की पौधे से दूरी 5×1.5 या 4×2 या 4×2.5 फीट रखनी होती है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

Nuziveedu – Bhakti: यह किस्म 155-160 दिन की होती है तथा मध्यम सिंचाई एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी होती है। इसमें रसचूसक कीटों के प्रति सहनशीलता होती है और अमेरिकन बोलवर्म तथा गुलाबी बोलवर्म के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी होती है। इसके बॉल मध्यम आकार के एवं 5 ग्राम तक वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति की पंक्ति से दूरी और पौधे की पौधे से दूरी – 3×1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली यह किस्म मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Prabhat seed – Super Cot PCH-115Bt-II: यह किस्म 140-150 दिनों की होती है और मध्यम सिंचित व भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए उपयुक्त है। इसका तना सख्त और पौधा लंबा होता है तथा यह मध्य भारत क्षेत्र के लिए अनुशंसित हैं। यह किस्म रस चूसक कीट के प्रति प्रतिरोधक होती है। इसके बॉल बड़े आकार के एवं 5.5 – 6 ग्राम तक वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति की पंक्ति से और पौधे की पौधे से दूरी – 4×1.5 फीट रखनी होती है। 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली यह किस्म मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Rasi – Magna: यह 140-150 दिनों की तथा मध्यम सिंचित क्षेत्र एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए एक अच्छी किस्म है। इसमें रस चूसक कीट के प्रति सहिष्णुता होती है और इसके बॉल बड़े आकार के तथा 6.59 ग्राम से कम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे की दूरी 5×1.5 या 4 x 2 फीट रखनी होती है। इस किस्म में अधिक कपास प्राप्त होता है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली किस्म है एवं मई-जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त है।

Kaveri – Jadoo: यह किस्म 155-170 दिनों की तथा सिंचित व असिंचित क्षेत्र एवं हल्की मध्यम मिट्टी वाले खेतों के लिए एक अच्छी किस्म है। यह सूखे और रस चूसक कीटों के प्रति सहनशील और गुलाबी सुंडी, अमेरिकन सुंडी के प्रति प्रतिरोधक होता है। इसके बॉल (डोडे) मध्यम आकार के तथा 6 से 6.5 ग्राम वजनी होते हैं। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे से दूरी – 4×1.5 फीट रखनी होती है। इसमें 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर रखनी होती है एवं यह मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त होती है।

Aditya – Moksha BG2: यह किस्म 140-150 दिनों की तथा सिंचित व असिंचित क्षेत्र एवं भारी मिट्टी वाले खेतों के लिए अच्छी होती है। इसके बॉल बड़े आकार के एवं 6 से 7 ग्राम वजनी होते हैं। इसका पौधा सीधा व तना खड़ा होता है अतः कम दूरी में बुआई लिए उत्तम है। इसमें पंक्ति से पंक्ति और पौधों से पौधे की दूरी – 4×2.5 फीट रखनी होती है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

ANKUR | 3028 BG: इस संकर किस्म में पौधे की वृद्धि स्तंभ प्रकार होती है एवं उत्पादन अच्छा होता है। यह रस चूसक कीट के प्रति प्रतिरोधी एवं नज़दीक की बुआई के लिए उपयुक्त होती है। यह लबे रेशे और प्रतिकूल स्थिति में भी अधिक उपज देने वाली किस्म है। मानसून की बारिश में बुआई के लिए यह अनुकूलित किस्म है। यह 600- 800 ग्राम/एकड़ बीज दर वाली एवं यह मई- जून माह में बुआई के लिए उपयुक्त किस्म है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।

Share

खेतों में सफेद लट का प्रकोप होने के ये होते हैं मुख्य कारण

white grub outbreak

  • खरीफ के मौसम में फसल एवं खेतो में सफ़ेद लट का प्रकोप काफी होता है।

  • इसके प्रकोप का कारण गर्मियों के समय ख़ाली खेत में उपयोग किये जाने वाला कच्चा गोबर है।

  • जिस गोबर का उपयोग किया जाता है वह पूरी तरह पकी हुई नहीं होती है।

  • इस गोबर में बहुत से हानिकारक कीट एवं कवक पाए जाते हैं जो की सफेद लट के आक्रमण का कारण होते है।

  • इस तरह के गोबर के ढेर पर सफ़ेद लट अवश्य अंडे देती है एवं जब गोबर को खेत में डाला जाता है तो सफ़ेद लट मिट्टी में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाने लगती है।

  • इस कीट के प्रकोप से बचाव के लिए गोबर को पूरी तरह सड़ाकर ही उपयोग करें, या गोबर की खाद का खाली खेत में भुरकाव के बाद डिकम्पोज़र का उपयोग अवश्य करें।

अपनी हर फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

12वीं पास युवक ने कबाड़ से बना दिया बिना ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर

12th pass driver made driverless tractor out of junk

राजस्थान के बारां जिले के युवा योगेश ने कबाड़ से बना दिया बिना किसी ड्राइवर के चलने वाला ट्रैक्टर। यह ट्रैक्टर बिना किसी ड्राइवर के खेतों में सारे काम आसानी से कर लेता है। दरअसल यह ट्रैक्टर एक रिमोट से जुड़ा होता है और दूर बैठ कर इसके कोई भी आसानी से चला सकता है।

वीडियो स्रोत: हिस्ट्री चैनल

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ सीएनजी ट्रैक्टर, किसानों के लिए होगा काफी फ़ायदेमंद

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सरकार देगी सस्ते लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Remove term: Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की आठवीं क़िस्त 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में भेज दी गई है। इस योजना के लाभार्थियों को सरकार सस्ते दर पर लोन भी दे रही है। यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा है।

अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इस लोन के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध है। आप सिर्फ तीन डॉक्यूमेंट्स जिनमे आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपकी फोटो दे कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

ये लोन आप कोऑपरेटिव बैंक, रीजनल रूरल बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक से ले सकते हैं।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

ये भी पढ़ें: 9.50 करोड़ किसानों को मिले पीएम किसान के 2000 रूपये, चेक करें अपना स्टेटस

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कपास समृद्धि किट से कपास की फसल को दें संपूर्ण पोषण, ऐसे करें उपयोग

cotton samriddhi kit

  • कपास एक महत्वपूर्ण रेशा और नकदी फसल है।

  • इसकी बुआई के पूर्व मिट्टी उपचार करना बहुत आवश्यक होता है।

  • कपास में बुआई के पूर्व मिट्टी उपचार के लिए कपास समृद्धि किट का उपयोग करने से फसल का विकास बहुत अच्छा होता है।

  • इसलिए अंतिम जुताई के बाद बुआई के समय या मानसून की पहली बौछार के बाद ग्रामोफ़ोन की पेशकश ‘कपास समृद्धि किट’ की 4.2 किलो की मात्रा को 50 किलो अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में प्रति एकड़ की दर से अच्छी तरह मिलाकर खेत में भुरकाव करें और इसके बाद हल्की सिंचाई कर दें।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें। उपर्युक्त बताये गए बीजों की खरीदी के लिए एप के बाजार विकल्प पर जाएँ।

Share

तबाही मचा रहा है अरब सागर का तूफ़ान ताऊ ते, जानें मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर

storm in Arabian Sea Tauktae

अरब सागर में आये समुद्री तूफ़ान ताऊ ते की चपेट में देश के बहुत सारे राज्य आ गए है। इसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बात मध्य प्रदेश की करें तो यहाँ कई जगहों पर भारी वर्षा हो रही है और कल भी बारिश की संभावना बनी हुई है। आज और कल भी यहाँ कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश सरकार मंडी खोलने पर हुई रजामंद, जानें कब तक खुलेगी मंडी?

Madhya Pradesh government agreed to open Mandi

मध्य प्रदेश सरकार ने मंडी खोलने को लेकर अपनी रजामंदी दे दी है और कहा है की कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मंडी खोले जा सकते हैं। पर मंडी में काम करने वाले कर्मचारी फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण थोड़ा और इंतजार करने की सोच रहे हैं। वीडियो में देखें पूरी खबर विस्तार से।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश के कई जिले समुद्री तूफ़ान ताऊ ते की चपेट में, जानें मौसम पूर्वानुमान

storm in Arabian Sea Tauktae

अरब सागर में आये समुद्री तूफ़ान ताऊ ते की चपेट में देश के बहुत सारे राज्य आ गए है। इसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बात मध्य प्रदेश की करें तो यहाँ के पश्चिमी जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिला है और कल से ही बारिश हो रही है। आज और कल भी यहाँ कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ग्रामोफ़ोन एप से की स्मार्ट खेती तो किसान की आय में 40% और मुनाफ़े में हुई 49% की वृद्धि

Farmer Success Story

दुनिया डिजिटल हो रही है, दुनिया की हर जानकारी मोबाइल के एक टच पर कहीं भी कोई भी प्राप्त कर सकता है। दुनिया के इस डिजिटलीकरण में भारतीय किसान के लिए भी बहुत सारी संभावनाएं हैं और इन्हीं संभावनाओं के दरवाज़े पर बंद पड़े तालों को खोलने की कोशिश पिछले 4 साल से ग्रामोफ़ोन कर रहा है। अब किसानों को कृषि संबंधित हर जानकारी ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप के माध्यम से स्मार्ट फ़ोन के एक टच पर मिल रही है। खंडवा के सोयाबीन किसान देवेंद्र राठौर भी ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप की मदद से स्मार्ट खेती कर रहे हैं।

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप इस्तेमाल करने वाले देवेंद्र राठौर को उनके गांव के लोग स्मार्ट किसान कहते हैं। देवेंद्र फसल बुआई के साथ अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ देते हैं और उन्हें सही समय पर अपनी फसल से जुड़ी हर समस्याओं के अलर्ट और निदान के उपाय मिलते रहते हैं। इस प्रक्रिया से पहले की तुलना में देवेंद्र को आय में 40% और मुनाफ़े में 49% की वृद्धि हुई है साथ ही कृषि लागत में भी काफी कमी आई है।

देवेंद्र की ही तरह लाखों किसान ग्रामोफ़ोन एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। आप भी देवेंद्र की तरह एक स्मार्ट किसान बनें और अपना खेत ग्रामोफ़ोन के मेरे खेत विकल्प से जरूर जोड़ें।

Share

9.50 करोड़ किसानों को मिले पीएम किसान के 2000 रूपये, चेक करें अपना स्टेटस

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.50 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 8वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए गए हैं। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए हर साल 6,000 रुपये प्रदान करती है। ये पैसे किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। सरकार अभी तक किसानों के खातों में सात किस्तों का पैसा भेज चुकी है। इसकी आठवीं किस्त अब किसानों के खातों में भेजी गई है।

अगर किसी किसान ने इस योजना से रजिस्ट्रेशन करवाया है पर उसके खाते में रकम नहीं पहुंची है तो वो अपना स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकता है।

अपना स्टेटस चेक करने के लिए :

  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट ? pmkisan.gov.in पर जाएँ और फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी की स्थिति दिखाई देगी। अब आप उस पर क्लिक कर दें।

  • लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  • इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

स्रोत : कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

 

Share