दुनिया डिजिटल हो रही है, दुनिया की हर जानकारी मोबाइल के एक टच पर कहीं भी कोई भी प्राप्त कर सकता है। दुनिया के इस डिजिटलीकरण में भारतीय किसान के लिए भी बहुत सारी संभावनाएं हैं और इन्हीं संभावनाओं के दरवाज़े पर बंद पड़े तालों को खोलने की कोशिश पिछले 4 साल से ग्रामोफ़ोन कर रहा है। अब किसानों को कृषि संबंधित हर जानकारी ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप के माध्यम से स्मार्ट फ़ोन के एक टच पर मिल रही है। खंडवा के सोयाबीन किसान देवेंद्र राठौर भी ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप की मदद से स्मार्ट खेती कर रहे हैं।
ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप इस्तेमाल करने वाले देवेंद्र राठौर को उनके गांव के लोग स्मार्ट किसान कहते हैं। देवेंद्र फसल बुआई के साथ अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ देते हैं और उन्हें सही समय पर अपनी फसल से जुड़ी हर समस्याओं के अलर्ट और निदान के उपाय मिलते रहते हैं। इस प्रक्रिया से पहले की तुलना में देवेंद्र को आय में 40% और मुनाफ़े में 49% की वृद्धि हुई है साथ ही कृषि लागत में भी काफी कमी आई है।
देवेंद्र की ही तरह लाखों किसान ग्रामोफ़ोन एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। आप भी देवेंद्र की तरह एक स्मार्ट किसान बनें और अपना खेत ग्रामोफ़ोन के मेरे खेत विकल्प से जरूर जोड़ें।