इंदौर मंडी में 7 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 7 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव में दिखी तेजी, देखें 7 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

शाजापुर मंडी में 7 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Shajapur Mandi Onion Rates

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 7 फरवरी के दिन शाजापुर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नर्सरी तैयार करते समय यह सावधानियां अपनाएं और स्वस्थ पौध पाएं

Precautions to be taken while preparing a nursery
  • पौधों को प्रारंभिक अवस्था में उचित देखरेख के लिए जिस छोटे स्थान पर रखा जाता है उसे पौधघर या नर्सरी कहते है।

  • पौधघर के लिए स्थान चयन – पौध घर की भूमि आसपास के स्थान से ऊंची हो, भूमि उपजाऊ व विकार रहित हो, पर्याप्त मात्रा में सूर्य प्रकाश उपलब्ध हो, सिंचाई की स्थायी व्यवस्था हो, प्रदूषण रहित स्थान हो, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो, स्थानीय एवं सस्ते मजदूरों की उपलब्धता हो। इन सभी बातों का ध्यान पौधघर के लिए स्थान चयन करते समय रखें। 

  • उपजाऊ मिट्टी, रेत और केंचुआ खाद क्रमशः 2:1:1 में मिश्रित कर उपयोग में ले।

  • बीज बोने की क्यारियाँ 3 मीटर लम्बी एवं 1 मीटर चौड़ी तथा 10 – 15 सेमी ऊंची उठी हुई आदर्श मानी जाती है। 

  • बीज उपचार – बीजों को बुवाई के पूर्व करमानोवा (कार्बेन्डाजिम12% + मैनकोज़ेब 63% डब्ल्यूपी) @ 3 ग्राम/किलोग्राम बीज़ की दर से उपचारित करें। 

  • सिंचाई – शरद एवं ग्रीष्म ऋतु में अंकुरण के पहले प्रतिदिन सायंकाल हजारे से सिंचाई करना चाहिए। 

  • निराई गुड़ाई-  खरपतवारों को हाथ से या खुरपी से निकाल देना चाहिए एवं समय समय पर हल्की गुड़ाई करें।  

  • पौध संरक्षण –  फफूंदी जनित रोग एवं कीट प्रबंधन के लिए बुवाई के 20 -25 दिन बाद संचार (मेटलैक्सिल 8% + मैंकोज़ेब 64% डब्ल्यूपी) @ 60 ग्राम + पोलिस (फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% डब्ल्यू जी) @ 5 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर अच्छे से ड्रेंचिंग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

लगातार आएंगे पश्चिमी विक्षोभ, कई राज्यों में होगी तेज बारिश

Weather Forecast

फरवरी के महीने में भी जनवरी महीने की तरह लगातार पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे और पहाड़ों पर हिमपात देते रहेंगे। अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बन सकती है। गंगा के मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान गिरेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

8वीं व 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में नौकरी

Jobs in Anganwadi Center for 8th and 10th pass women

अगर आप 8वीं व 10वीं पास महिला हैं और सरकारी नौकरी करना चाहती हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल आंगनवाड़ी केंद्र में वर्कर और हेल्पर पदों पर बहुत सारी भर्तियां निकली हैं। इसके अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी निर्धारित की गई है।

इस पद पर नौकरी करने के लिए जो भी योग्य व इच्छुक महिला उम्मीदवार हैं वे आवेदन कर सकती हैं। आवदेन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://anganwadirecruit.kar.nic.in/ पर जाना होगा। उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की जायेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

ये है अच्छी माइलेज की सस्ती बाइक, जानिए कीमत व अन्य खूबियां

Hero Motocop companies HF Deluxe Bike

दोपहिया वाहनों के बाजार में एक से बढ़कर एक वाहन उपलब्ध हैं और इसकी डिमांड भी बहुत रहती है। अगर आप कम कीमत वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ही दमदार बाइक के बारे में, यह बाइक प्रसिद्ध कंपनी हीरो मोटोकॉप ने बनाई है।

हीरो मोटोकॉप कंपनी की यह बाइक है एचएफ डीलक्स जो पूरी तरह से पैसा वसूल एवं किफायती है। इस बाइक में 97.2cc इंजन है जिसमे एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर भी मौजूद है। इस बाइक में 4 स्पीड का ट्रांसमिशन भी है। इसका इंजन 8.24 bhp पावर व 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 83 किलो मीटर का जबरदस्त माइलेज देती है। इस बाइक की आरंभिक एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है।

स्रोत: हरिभूमि

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

नीम लेपित यूरिया के फायदे जानकर दंग रह जायेंगे आप

Advantages of Neem Coated Urea
  • किसान भाइयों नीम लेपित यूरिया बनाने के लिए यूरिया के ऊपर नीम के तेल का लेप कर दिया जाता है। 

  • यह लेप नाइट्रीफिकेशन अवरोधक के रूप में काम करता है। नीम लेपित यूरिया धीमी गति से प्रसारित होता है। 

  • इसके कारण फसलों की आवश्यकता के अनुरूप नाइट्रोजन पोषक तत्व की उपलब्धता होती है और फसल उत्पादन में भी वृद्धि होती है।

  • नीम लेपित यूरिया सामान्य यूरिया की तुलना में लगभग 10 % कम लगता है, जिससे 10 % यूरिया की बचत की जा सकती है।

  • नीम लेपित यूरिया के लाभ- 

  • कृषि लागत में कमी, कृषकों की आय में वृद्धि होती है। 

  • 10% तक यूरिया की बचत एवं 10 से 15% तक उपज में वृद्धि देखने को मिलती है l 

  • नत्रजन के धीरे-धीरे निकलने के कारण मृदा उर्वरता को मदद मिलती है।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share