इस योजना से मुफ्त इलाज के लिए मिलते हैं 5 लाख रुपये

सरकार किसानों एवं गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है आयुष्मान भारत योजना जिसके माध्यम से गरीब परिवार को मुफ्त व बेहतर इलाज की सुविधा मिलती है।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को बड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें इलाज का खर्च हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होता है।

इस योजना से जुड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाना होगा और सीएमओ से संपर्क करना होगा। यहाँ आपको अपने पूरे परिवार का नाम दर्ज करवाना होगा। इस योजना के पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। अगर किसी व्यक्ति का कार्ड नहीं बना हो तो वह अस्पताल में भर्ती होने के समय अस्पताल में रहने वाले प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र से मिलकर अपना कार्ड बनवा सकता है।

स्रोत: न्यूज़ 18

आपके जीवन से जुड़ी ऐसी ही लाभकारी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>