मंडी भाव: मध्य प्रदेश के मंडियों में क्या है गेहूं, मक्का, सोयाबीन का भाव

Mandi Bhav

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में प्याज़ का भाव 450 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं खरगोन मंडी की बात करें तो यहाँ गेहूं, चना और मक्का का भाव क्रमशः 1680, 4070, 1170 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

उज्जैन के बडनगर मंडी में गेहूं का मॉडल रेट 1660 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 4490 रूपये प्रति क्विंटल, डॉलर चना 5499 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 4000 रूपये प्रति क्विंटल, मेथीदाना 3871 रूपये प्रति क्विंटल, लहसुन 6500 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3550 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

इसके अलावा बात रतलाम के ताल मंडी की करें तो यहाँ गेहूं का भाव 1700 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3580 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

भारी बारिश की वजह से देश के इन इलाकों में बाढ़ का खतरा, अगले दो-तीन दिन होती रहेगी बारिश

मौसम के बदले मिज़ाज और भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम बदलने की संभावना नहीं है और ख़ास कर के मध्य-भारत में अगले कुछ दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों और राजस्थान व दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ का मध्यम खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तराखंड और राजस्थान में भारी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, आंध्रप्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

एसबीआई ने शुरू की नई सेवा, 75 लाख किसानों को मिलेगा इससे लाभ

SBI launches new service, 75 lakh farmers will get benefit from it

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खेती से संबंधित कार्यों को आसान बनाने के लिए योनो ऐप में किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू सेवा का शुभारम्भ किया है। इस सेवा के माध्यम से किसान अब घर बैठे ही अपने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं और इसके लिए उन्हें बैंक जानें की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।

एसबीआई ने इस विषय पर जानकारी देते हिये कहा कि “अब किसानों को केसीसी सीमा में बदलाव करने के लिए कागजी कार्रवाई करनी आवश्यकता नहीं होगी।” इस सेवा के माध्यम से किसान ऑनलाइन होकर केसीसी की सीमा में परिवर्तन कर सकते हैं। एसबीआई के अधिकारियों की मानें तो इस सेवा के शुरू होने से देश के लगभग 75 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

स्रोत: जागरण

Share

मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों में आने वाले दिनों में भी सक्रिय रहेगा मानसून

Possibility of heavy rains in many states, Orange alert issued

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात आदि कई राज्यों में लगातार मानसूनी बारिश जारी है। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में नमी वाला मौसम छाया हुआ है। वैसे पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों में आने वाले 36 घंटों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। पर इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

इसके बाद बात करें मध्यप्रदेश की तो यहाँ आने वाले कुछ दिन भी मानसूनी बारिश के सक्रिय रहने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण गोवा, इससे सटे मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

ग्रामोफ़ोन एप ने की खंडवा के किसान की मुश्किलें आसान, 91% बढ़ गई प्रॉफिट

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है और किसान इस आधार को मज़बूती देने के लिए सालों भर खेतों में अपना पसीना बहाते हैं। खेती के दौरान एक किसान को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इन्हीं समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार साबित हो रहा है ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप। इसी एप की मदद से खंडवा जिले के किसान पवन जी ने कपास की खेती में 91% तक प्रॉफिट बढ़ा लिया।

पवन जी की ग्रामोफ़ोन एप से जुड़ने के बाद की खेती और पहले की खेती में काफी फर्क आया है। प्रॉफिट तो बढ़ी ही साथ ही साथ कृषि लागत में भी कमी आई है। पहले जहाँ पवन जी की कृषि लागत 25000 रूपये तक पहुँच जाती थी वो अब घट कर 17500 रूपये हो गई है। वहीं बात करे मुनाफ़े की तो पहले के 132500 रूपये की तुलना में अब यह 252500 रूपये हो गया है।

पवन जी की ही तरह आगे अन्य किसान भाई भी अपनी कृषि समस्याओं को दूर करते हुए अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो ग्रामोफ़ोन एप तुरंत अपने मोबाईल के इंस्टॉल करें या फिर हमारे टोल फ्री नंबर 1800-315-7566 पर मिस्डकॉल कर के कृषि विशेषज्ञों से अपनी समस्याएं बताएं।

Share

मंडी भाव: जानें मध्य प्रदेश की अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhav

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में गेहूं का भाव 1900 रूपये प्रति क्विंटल का है।  वहीं इस मंडी में प्याज़ का भाव 410 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। बात करें खरगोन मंडी की तो यहाँ गेहूं का भाव 1725 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और मक्का का भाव 1150 रूपये प्रति क्विंटल है। 

उज्जैन के बडनगर मंडी में गेहूं का मॉडल रेट 1943 रूपये प्रति क्विंटल, चना 3900 रूपये प्रति क्विंटल, डॉलर चना 5845 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 4301 रूपये प्रति क्विंटल, मेथीदाना 5781 रूपये प्रति क्विंटल, लहसुन 5090 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3674 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। 

इसके अलावा बात रतलाम के ताल मंडी की करें तो यहाँ गेहूं का भाव 1672 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 4000 रूपये प्रति क्विंटला और सोयाबीन का भाव 3505 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। 

स्रोत: किसान समाधान

Share

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश के भी कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। इसी वजह से मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई जा रही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बृहस्पतिवार को ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जबकि कुछ जगहों पर चमक व गरज के साथ बारिश हो सकती है।

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान पर नजर डालें तो संभावना जताई जा रही है की गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

12 से 14 अगस्त तक इन राज्यों में हो सकती है भारी मानसूनी बारिश

Possibility of heavy rains in many states, Orange alert issued

आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पिछले दिनों महाराष्ट्र तथा बिहार में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। अब बताया जा रहा है की अगले दो दिनों में महाराष्ट्र में फिर से भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के अलावा देश के उत्तरी भागों में भी आने वाले कई दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है जिससे मौसम का मिज़ाज बदलेगा। मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भी आने वाले दिनों में मानसून की बारिश हो सकती है।

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्‍काईमेट वेदर के मुताबिक, गुजरात में आने वाला हफ्ता बारिश से भरपूर रहेगा और 17 अगस्त तक गुजरात के कई क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर और नॉर्थ वेस्ट इंडिया में भी अब मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। पूर्व राजस्थान, उत्तर मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

8.55 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना से मिले 17,100 करोड़ रूपये

PM kisan samman

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 8.55 करोड़ से अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी कर दी है।

किसानों के लिए इस बड़ी रकम को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक देश, एक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते 7 साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है। पहले e-NAM के जरिए, टेक्नोलॉजी आधारित एक बड़ी व्यवस्था बनाई गई. अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया। अब किसान के पास अनेक विकल्प हैं।”

ग़ौरतलब है की पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगस्त के पहले हफ्ते में छठी क़िस्त आने वाली थी और तय वक़्त पर यह रकम किसानों के खातों में भेज भी दी गई है।

स्रोत: एबीपी लाइव

Share

आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में होगी तूफ़ानी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है जिसकी वजह से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में मानसूनी प्रवाह बना हुआ है साथ ही मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन्हीं वजहों से इन क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी और अगले 4 से 5 दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, गुजरात, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम मानसूनी बौछारों के बीच एक या दो जगहों पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share