मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश के भी कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। इसी वजह से मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई जा रही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बृहस्पतिवार को ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है जबकि कुछ जगहों पर चमक व गरज के साथ बारिश हो सकती है।

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान पर नजर डालें तो संभावना जताई जा रही है की गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

See all tips >>