मंडी भाव: जानें मध्य प्रदेश की अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में गेहूं का भाव 1900 रूपये प्रति क्विंटल का है।  वहीं इस मंडी में प्याज़ का भाव 410 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। बात करें खरगोन मंडी की तो यहाँ गेहूं का भाव 1725 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और मक्का का भाव 1150 रूपये प्रति क्विंटल है। 

उज्जैन के बडनगर मंडी में गेहूं का मॉडल रेट 1943 रूपये प्रति क्विंटल, चना 3900 रूपये प्रति क्विंटल, डॉलर चना 5845 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 4301 रूपये प्रति क्विंटल, मेथीदाना 5781 रूपये प्रति क्विंटल, लहसुन 5090 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3674 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। 

इसके अलावा बात रतलाम के ताल मंडी की करें तो यहाँ गेहूं का भाव 1672 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 4000 रूपये प्रति क्विंटला और सोयाबीन का भाव 3505 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। 

स्रोत: किसान समाधान

Share

See all tips >>