सब्सिडी पर कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए आवेदन करें

Apply for making cold storage on subsidy

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों से कोल्ड स्टोरेज बनाने के इच्छुक किसानों से आवेदन की मांग की हैं। इसके इच्छुक किसान ऑनलाइन विधि से आवेदन कर सकते हैं |

500 एवं 1000 मेट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चालू है। इसके अंतर्गत दिनांक 26-12-2020 समय सुबह 11:00 बजे से दिनांक 10 जनवरी 2021 समय शाम 5:30 तक किसान आवेदन कर सकते हैं |

किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर पंजीयन करवाना है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

मध्य प्रदेश में किसान सरकारी सहायता से बना सकेंगे कोल्ड स्टोरेज

Farmers will be able to create cold storage in Madhya Pradesh with government assistance

मध्यप्रदेश राज्य की शिवराज सिंह सरकार द्वारा विकासखंड स्तर पर किसान भाइयों को छोटे कोल्ड स्टोरेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। ख़बरों के अनुसार उद्यानिकी फसलों के रख-रखाव हेतु कोल्ड स्टोरेज के लिए किसानों को मदद दी जाएगी, जिससे किसान स्वयं ही अपनी उपज को सुरक्षित रख पाएंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार बड़ी मंडियों के पास तथा जिला स्तर पर 5000 मीट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज लगाने हेतु मदद करती है। परन्तु इस नए निर्णय के बाद अब छोटे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मध्यप्रदेश की 30 मंडियों को शिवराज सरकार बना रही है हाईटेक

Shivraj government is making 30 Mandis of Madhya Pradesh high-tech

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों का विकास किया जा रहा है। पहले चरण में प्रदेश की 30 कृषि उपज मंडियों को हाइटेक बनाया जाएगा।

हाइटेक मंडियों में गोदाम, भंडारण, मूल्य संवर्धन, कोल्ड स्टोरेज और एग्री क्लीनिक की सुविधाएँ किसानों की मिलेंगी। इसके अलावा इन हाईटेक मंडियों में ग्रेडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share

अटल जयंती पर 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 18 हजार करोड़ रुपए

9 crore farmers to get 18 thousand crore rupees on Atal Jayanti

हर साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। इस साल ये दिन किसानों के लिए ख़ास सौगात लेकर आ रही है। इस बार इस दिन देश भर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे 18 हजार करोड़ रुपए। 

ये रकम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को भेजी जा रही है। अगर बात मध्यप्रदेश के किसानों की करें तो यहाँ के करीब 78 लाख किसानों के खाते में भी इस योजना की रकम भेजी जानी है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के अन्य राज्यों में तापमान सामान्य रहेगा

Weather Forecast

आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के अन्य राज्यों में तापमान सामान्य रहेगा। दिन और रात दोनों का तापमान घटना फिलहाल बंद हो जाएगा और सामान्य बना रहेगा।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

कृषि कार्यों में मशीनों के उपयोग को दोगुना करने की तैयारी में सरकार

Government preparing to double the use of machines in agricultural operations

भारतीय कृषि को बेहतर करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। अब इसी कड़ी में भारतीय पारंपरिक कृषि को आधुनिक बनाने के लिए सरकार कृषि में मशीनों के उपयोग को बढ़ाने की तैयारी में है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस विषय पर कहा कि “कृषि क्षेत्र के विकास की दृष्टि से देश में प्रति हेक्टेयर मैकेनाइजेशन 10 साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। सरकार का जोर किसानों के खेत तक महंगे व बड़े एडवांस्ड कृषि यंत्र उपलब्ध कराने पर है।”

श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एसोसिएशन के सदस्यों से छोटे रकबे वाले किसानों को छोटी उपयोगी मशीनें उपलब्ध कराने का आग्रह किया है जिससे ताकि इन 86 प्रतिशत किसानों को आसानी हो और वे उन्नत बनें तथा उनकी आय भी बढ़ सकें। श्री तोमर ने यह बात ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कही।

स्रोत: कृषक जगत

Share

मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट का सिलसिला थमेगा, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य भारत के राज्यों मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में तापमान गिरने का सिलसिला थम जाएगा और यथा स्थिति बरकरार रहेगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

अन्नदाता किसान भाइयों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Gramophone wishes Happy Farmers Day to all the farmers

23 दिसंबर का दिन भारतवर्ष के सभी किसान भाइयों के सम्मान में समर्पित है। इस दिन हर साल किसान भाइयों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए ‘किसान दिवस’ मनाया जाता है। गौरतलब है की आज ही के दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री और किसानों तथा गरीबों के नेता कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती है।

चौधरी चरण सिंह जी ने देश में भूमि सुधारों पर काफ़ी काम किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में और केन्द्र में वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने गांवों और किसानों को प्राथमिकता में रखकर बजट बनाया था। उनका मानना था कि खेती के केन्द्र में है किसान, इसलिए उसके साथ कृतज्ञता से पेश आना चाहिए और उसके श्रम का प्रतिफल अवश्य मिलना चाहिए।

Share

कड़कनाथ कुक्कुट-पालन योजना हेतु मध्यप्रदेश के चार जिलों को मिलेंगे 3 करोड़ रुपये

Kadaknath poultry farming scheme

केन्द्र सरकार की तरफ से कड़कनाथ कुक्कुट-पालन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के चार जिलों के लिए 3 करोड़ रुपये की बड़ी रकम स्वीकृत की है। इन चार जिलों में झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार शामिल हैं।

3 करोड़ रुपये की यह बड़ी राशि इन जिलों की 20 समितियों के 300 सदस्यों को दी जाएगी। इस योजना के हर हितग्राही को 28 दिन के नि:शुल्क वैक्सीनेटेड 100 चूजे, दवा, दाना, दाना-पानी बर्तन और प्रशिक्षण दिया जायेगा। पालन-पोषण के लिये हितग्राहियों के निवास पर शासन द्वारा शेड भी निर्मित किया जायेगा।

स्रोत: कृषक जागरण

Share

इंदौर मंडी में क्या चल रहा है प्याज लहसुन और आलू का भाव?

Mandi Bhaw

 

प्याज का भाव
किस्म का नाम भाव
सुपर 1400-1600 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 1200-1400 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटा 600-900 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटी 300-600 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 300-600 रूपये प्रति क्विंटल
लहसुन का भाव
किस्म का नाम भाव
सुपर 5500-6500 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 4500-5500 रूपये प्रति क्विंटल
मीडियम 3100-4500 रूपये प्रति क्विंटल
हल्की 2000-2500 रूपये प्रति क्विंटल
आलू का भाव
आवक: 8000 कट्टे
किस्म का नाम भाव
सुपर पक्का 1400-1500 रूपये प्रति क्विंटल
ऐवरेज 1200-1400 रूपये प्रति क्विंटल
गुल्ला 900-1400 रूपये प्रति क्विंटल
छररी 300-500 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 400-700 रूपये प्रति क्विंटल
Share