ब्याज सहित कर्ज माफ करेगी मध्य प्रदेश सरकार, इन किसानों को होगा लाभ

MP government will provide relief from debt with interest, these farmers will benefit

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ रही है। मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से यह फैसला किया गया है की किसानों का कर्ज ब्याज सहित माफ कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए मध्यप्रदेश साहूकारी संशोधन विधेयक और अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

इस विधेयक को आसान भाषा में हम ऋण मुक्ति विधेयक भी कह सकते हैं। इसके अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी लोगों के 15 अगस्त 2020 की तारीख तक के सभी कर्ज माफ हो जाएंगे।

इसके साथ ही अन्य वर्गों के लोगों के लिए भी सरकार मध्यप्रदेश साहूकार (संशोधन विधेयक 2020) ला रही है। इससे सूदखोर साहूकारों के जाल में फंसे लोगों को मुक्ति दिलाई जायेगी।

स्रोत: टीवी9 भारतवर्ष

Share

फोटो प्रतियोगिता के आठवें दिन इन किसानों ने बनाई टॉप टेन में जगह

Gramophone Krishi Mitra app

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता चल रहा है जिसमे हजारों किसान भाग ले रहे हैं और अपने गांव की तस्वीरें पोस्ट कर अपने दोस्तों से उसपर लाइक बढ़ा रहे हैं।

29 जनवरी को शीर्ष पर रहे दस किसान

दीपेश सोलंकी
एस के अलेरिया वर्मा
नरेंद्र सिसोदिया
सुमित राजपूत
प्रेम पाटीदार
धर्मेन्द्र विश्वकर्मा
भूपेन्द्र सिंह
धरम कन्नोज
नागेश पाटीदार
शिवशंकर यादव

ग़ौरतलब है की इस दस दिनी प्रतियोगिता में अभी 2 दिन और शेष हैं। इसीलिए इसमें अन्य किसान भी बढ़-चढ़ कर भाग ले सकते हैं और आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव पोस्ट की गई गांव की तस्वीरों पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दो दिन पर अपनी तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी को पुरस्कार मिलेगा और इसके साथ ही दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।

*नियम व शर्तें लागू

Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में आगामी 24 घंटे में हो सकती है बारिश

weather forecast

मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों तथा छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में आने वाले 24 घंटे में बारिश की संभावना बनी हुई है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

28 और 29 जनवरी को मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश

weather forecast

आने वाले दिनों में ख़ास कर के मध्य भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

फोटो प्रतियोगिता के छठे दिन इन किसानों ने बनाई टॉप टेन में जगह

Gramophone Krishi Mitra app

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता चल रहा है जिसमे हजारों किसान भाग ले रहे हैं और अपने गांव की तस्वीरें पोस्ट कर अपने दोस्तों से उसपर लाइक बढ़ा रहे हैं।

27 जनवरी को शीर्ष पर रहे दस किसान
नरेंद्र सिसोदिया
दीपेश सोलंकी
मोतीलाल पाटीदार
भूरू पटेल
कुलदीप चौहान
धर्मेंद्र विश्वकर्मा
कमल कृष्ण माली
प्रेम पाटीदार
सतीश मेवाड़ा
सुमित राजपूत

ग़ौरतलब है की इस दस दिनी प्रतियोगिता में अभी चार दिन और शेष हैं। इसीलिए इसमें अन्य किसान भी बढ़-चढ़ कर भाग ले सकते हैं और आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव पोस्ट की गई गांव की तस्वीरों पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दो दिन पर अपनी तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी को पुरस्कार मिलेगा और इसके साथ ही दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।

*नियम व शर्तें लागू

Share

मध्य प्रदेश सरकार अब गोबर व पराली से बनाएगी सीएनजी और जैव उर्वरक

MP government will now make CNG and bio-fertilizer from cow dung and Crop residue

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब गोबर और पराली के उपयोग से सीएनजी और जैव उर्वरकों का उत्पादन करने की तैयारी में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आनंद, गुजरात के भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गोबर एवं पराली दोनों ही अत्यंत उपयोगी हैं और इनके उपयोग से मध्यप्रदेश में बायो सीएनजी और ऑर्गेनिक सॉलिड एवं लिक्विड फर्टिलाइजर्स के उत्पादन के लिए योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा की “पहले चरण में इसके लिए सालरिया गौ-अभयारण्य एवं कामधेनु रायसेन को चुना गया है। यहां भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाए जाकर उस पर कार्य किया जाएगा।”

स्रोत: वन इंडिया डॉट कॉम

Share

इस दिन शुरू होगा गेहूँ व अन्य रबी फसलों की एमएसपी पर बिक्री हेतु पंजीकरण

Registration for sale on MSP of Rabi crops will start on this day

मध्यप्रदेश में गेहूँ समेत अन्य रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर बिक्री हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया आगामी 25 जनवरी से शुरू होगी। हरियाणा राज्य में यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है।

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा हर साल खरीफ एवं रबी की 23 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किये जाते हैं। इसी के अंतर्गत साल 2021-22 के लिए रबी फसलों जैसे गेहूँ 1975 रुपये प्रति क्विंटल, जौ 1600 रुपये रुपये प्रति क्विंटल, चना 5100 रुपये प्रति क्विंटल रुपये, मसूर 5100 रुपये रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड एवं सरसों 4650 रुपये रुपये प्रति क्विंटल एवं कुसुम 5327 रुपये रुपये प्रति क्विंटल जारी किये गए हैं।

स्रोत: किसान समाधान

Share

पीएम किसान योजना का फायदा इन किसान परिवारों को नहीं मिलेगा, जानें वजह

These farmer families will not get the benefit of PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हाल ही में सातवीं क़िस्त किसानों के बैंक खाते में भेजी गई है। इस योजना से देश के करोड़ों किसान भाई लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद कुछ ऐसे किसान परिवार भी हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

किन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

  • संस्थागत किसानों को नहीं मिलेगा इसका लाभ।
  • संवैधानिक पद पर पदस्थ रह चुके व्यक्ति को नहीं मिलेगा इसका लाभ।
  • राज्य सरकार, केंद्र सरकार, पब्लिक सेक्टर कंपनी, सरकारी स्वायत्त संगठन आदि के सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसमें मल्टी टास्किंग, ग्रुप डी और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है।
  • पिछले असेसमेंट वर्ष में आयकर भरने वाले लोग भी इसका लाभ नहीं उठा सकते।
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंट और प्रोफेशनल संगठनों के साथ रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट्स भी इसका लाभ नहीं उठा सकते।

स्रोत: जागरण

Share

ग्रामोफ़ोन की फोटो प्रतियोगिता के पहले दिन ये रहे टॉप दस किसान

Gramophone Krishi Mitra app

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर कल यानी 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता शुरू हुआ। पहले ही दिन इस प्रतियोगिता में हजारों किसानों ने भाग लिया और अपने गांव की तस्वीरें पोस्ट कर अपने दोस्तों से उसपर लाइक बढ़ाएं।

22 जनवरी को शीर्ष पर रहे दस किसान

  • शिवशंकर यादव
  • सतीश मेवाड़ा
  • मोतीलाल पाटीदार
  • संदीप रघुवंशी
  • धरम कन्नोज
  • कमल कृष्ण माली
  • प्रकाश पाटीदार
  • अशोक पाटीदार
  • प्रिंसू
  • प्रीतेश गोयल

ग़ौरतलब है की इस दस दिनी प्रतियोगिता में अभी नौ दिन और शेष हैं। इसीलिए इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें और आकर्षक पुरस्कार जीतें।

इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव पोस्ट की गई गांव की तस्वीरों पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दो दिन पर अपनी तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी को पुरस्कार मिलेगा और इसके साथ ही दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।

*नियम व शर्तें लागू

Share

मछली रिटेल आउटलेट खोलने के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी

Government will give 50% subsidy to open fish retail outlet

अगर आप मछली रिटेल आउटलेट खोलना चाहते है पर आपके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं तो अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार की मदद से मध्य प्रदेश सरकार किसानों को मछली रिटेल आउटलेट खोलने के लिए 50% की सब्सिडी दे रही है।

मध्य प्रदेश के सभी निवासी इस सब्सिडी को प्राप्त कर सकते है, हालाँकि इसमें प्राथमिकता अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, महिला तथा बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी। आउटलेट खोलने हेतु 100 वर्गफ़ीट की जगह जरूर होनी चाहिए। आउटलेट खुलने के बाद इसके मैंटेनस की सारी ज़िम्मेदारी हितग्राही की होगी।

बता दें की एक मछली आउटलेट को खोलने में तक़रीबन 10 लाख रुपये का खर्च आता है। सरकार इस पूरी रकम का आधा यानी 50% सब्सिडी के रूप में देगी और शेष खर्च हितग्राही को स्वयं करना होगा। इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग या फिर क्षेत्रीय कृषि विभाग जा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share