इंदौर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhaw

 

डिवीजन मंडी फसल न्यूनतम दर
(₹/क्विंटल)
अधिकतम दर
(₹/क्विंटल)
मॉडल दर
(₹/क्विंटल)
इन्दौर बड़वाह कपास 4600 5300 5005
इन्दौर बड़वाह गेहूँ 1526 1700 1559
इन्दौर बड़वाह तुअर/अरहर 4551 4551 4551
इन्दौर बड़वाह मक्का/भुट्टा 1200 1265 1235
इन्दौर बड़वाह सोयाबीन 4075 4150 4150
इन्दौर धार गेहूँ 1605 2127 1688
इन्दौर धार चना देशी 3590 4575 4306
इन्दौर धार डॉलर चना 3800 6085 5238
इन्दौर धार मक्का 1000 1314 1255
इन्दौर धार मटर 3590 3590 3590
इन्दौर धार मसूर 4200 4498 4349
इन्दौर धार सोयाबीन 2675 4702 4002
इन्दौर सेंधवा टमाटर 900 1500 1200
इन्दौर सेंधवा पत्ता गोभी 700 1000 850
इन्दौर सेंधवा फूलगोभी 900 1100 1000
इन्दौर सेंधवा बैंगन 800 1200 1000
इन्दौर सेंधवा भिण्डी 900 1300 1100
इन्दौर सेंधवा लौकी 700 1200 950
Share

किसानों की कृषि परिवहन लागत में किसान रेल से आ रही है कमी

Transport costs of farmers are coming down by Kisan Rail

किसानों द्वारा अपनी उपज के परिवहन हेतु भारतीय रेलवे की तरफ से इसी साल 20 अगस्त से ‘किसान ट्रेन’ की शुरुआत की गई थी। इस ट्रेन से किसानों के फल, फूल, सब्जी, दूध और दही जैसे समान देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में जल्द पहुँचाए जाते हैं।

छोटे और सीमांत किसानों को उनके कृषि उत्पादों से बेहतर लाभ प्राप्त करने में यह रेल मददगार साबित हो रही है। इस रेल के माध्यम से परिवहन लागत में काफी कमी आ जाती है साथ ही अपव्यय, सुरक्षित और त्वरित वितरण में भी मदद मिलती है। इससे किसानों की आजीविका बदल रही है और वे समृद्ध हो रहे हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

गन्ना किसानों को सरकार की तरफ से मिलेगी 3500 करोड़ की सहायता राशि

Sugarcane farmers will get 3500 crore from the government

गन्ना किसानों और चीनी मिल मालिकों के बीच अक्सर भुगतान को लेकर शिकायतों का दौर चलता है। चीनी मिल मालिक भुगतान में बहुत ज्यादा विलम्ब करते है और कभी कभी तो भुगतान का इंतजार बहुत ज्यादा लंबा हो जाता है।

इन्हीं समस्याओं के निदान हेतु गन्ना किसानों को सरकार की तरफ से राहत देने का फैसला लिया गया है। सरकार ने शुगर एक्सपोर्ट पर 3500 करोड़ की सब्सिडी का ऐलान किया है। इस सहायता राशि को चीनी मिलों की ओर से बकाये के भुगतान के तौर पर सीधे किसानों के खातों में जमा किया जाएगा।

स्रोत: किसान समाधान

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में और बढ़ने वाली है सर्दी

Weather Forecast

मध्य भारत समेत आस पास के अन्य क्षेत्रों में हवाओं का रुख बदलने वाला है जिस वजह से मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

किसान पशुधन बीमा से अब पशुधन हानि पर पाएं मुआवजा

Now get compensation on livestock loss with Farmers Livestock Insurance

पशुपालन करने वाले किसान अक्सर पशुधन की हानि को लेकर चिंतित रहते हैं। पर अब पशुधन बीमा योजना के माध्यम से पशुधन हानि की भरपाई संभव हो गई है। इस योजना को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत एक हितग्राही अधिक से अधिक 5 पशुओं का बीमा करवा सकता है। इस योजना में भेड़, बकरी, सूअर आदि में 10 पशुओं की संख्या को एक पशु इकाई माना जाता है। इसका मतलब ये हुआ कि भेड़, बकरी एवं सूअर पालक एक बार में 50 पशुओं का बीमा करवा सकते हैं।

स्रोत: कृषक जगत

Share

इंदौर मंडी में क्या चल रहा है प्याज लहसुन और आलू का भाव?

Mandi Bhaw

 

प्याज का भाव
किस्म का नाम भाव
सुपर 1800-2100 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 1400-1700 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटा 900-1200 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटी 500-700 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 300-800 रूपये प्रति क्विंटल
लहसुन का भाव
किस्म का नाम भाव
सुपर 5500-6500 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 4500-5500 रूपये प्रति क्विंटल
मीडियम 3100-4500 रूपये प्रति क्विंटल
हल्की 2000-2500 रूपये प्रति क्विंटल
आलू का भाव
आवक: 15000 कट्टे
किस्म का नाम भाव
सुपर पक्का 1400-1800 रूपये प्रति क्विंटल
ऐवरेज 1100-1300 रूपये प्रति क्विंटल
गुल्ला 600-900 रूपये प्रति क्विंटल
छररी 300-500 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 400-700 रूपये प्रति क्विंटल
Share

18 दिसंबर को किसानों के खातों में भेजे जाएंगे 1600 करोड़ रुपये

1600 crore to be sent to farmers' accounts on December 18

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है की प्रदेश के किसानों को आगामी 18 दिसंबर को 1600 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया की 1600 करोड़ रूपये की यह राशि इसी साल हुई सोयाबीन आदि फ़सलों के नुकसान का पैसा है। 

बता दें की 1600 करोड़ रूपये दरअसल कुल राहत राशि का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि एक किस्त अभी देंगे और बाद में दूसरी किस्त भी देंगे। तब तक फसल बीमा योजना की राशि भी आ जाएगी।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

Share

इंदौर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhaw

 

डिवीजन मंडी फसल न्यूनतम दर
(₹/क्विंटल)
अधिकतम दर
(₹/क्विंटल)
मॉडल दर
(₹/क्विंटल)
इन्दौर खरगोन कपास 3800 5725 4700
इन्दौर खरगोन गेहूँ 1550 1756 1630
इन्दौर खरगोन ज्वार 1170 1175 1175
इन्दौर खरगोन तुअर/अरहर 5456 5571 5571
इन्दौर खरगोन मक्का 1250 1336 1280
इन्दौर खरगोन सोयाबीन 3855 4380 4160
इन्दौर सेंधवा टमाटर 700 1300 1000
इन्दौर सेंधवा पत्ता गोभी 800 1200 1000
इन्दौर सेंधवा फूलगोभी 900 1500 1200
इन्दौर सेंधवा बैंगन 700 1100 900
इन्दौर सेंधवा भिण्डी 900 1300 1100
इन्दौर सेंधवा लौकी 900 1200 1050
Share

अब किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर

kcc

किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा सभी किसानों तक पहुँचाने के लिए सरकार ने अब इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया है। हालाँकि इस कदम के बाद भी किसान क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया कठिन थी जिसकी वजह से किसान योजना में आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने यूपीपीएम किसान केसीसी मोबाइल एप लांच किया है।

इस एप की मदद से किसान अब घर बैठकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी और कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

स्रोत: जागरण

Share

बारिश के बाद अब बढ़ेगी ठंड, जानें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

देश के कई राज्यों में ठंड का असर अब देखने को मिलने लगा है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। हर रोज तापमान में गिरावट हो रही है।

बात करें अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान की तो पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की हल्की बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में भी शीतलहर की आशंका है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share