ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर कल यानी 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता शुरू हुआ। पहले ही दिन इस प्रतियोगिता में हजारों किसानों ने भाग लिया और अपने गांव की तस्वीरें पोस्ट कर अपने दोस्तों से उसपर लाइक बढ़ाएं।
22 जनवरी को शीर्ष पर रहे दस किसान
- शिवशंकर यादव
- सतीश मेवाड़ा
- मोतीलाल पाटीदार
- संदीप रघुवंशी
- धरम कन्नोज
- कमल कृष्ण माली
- प्रकाश पाटीदार
- अशोक पाटीदार
- प्रिंसू
- प्रीतेश गोयल
ग़ौरतलब है की इस दस दिनी प्रतियोगिता में अभी नौ दिन और शेष हैं। इसीलिए इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें और आकर्षक पुरस्कार जीतें।
इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव पोस्ट की गई गांव की तस्वीरों पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दो दिन पर अपनी तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी को पुरस्कार मिलेगा और इसके साथ ही दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।
*नियम व शर्तें लागू
Share