मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब गोबर और पराली के उपयोग से सीएनजी और जैव उर्वरकों का उत्पादन करने की तैयारी में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आनंद, गुजरात के भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गोबर एवं पराली दोनों ही अत्यंत उपयोगी हैं और इनके उपयोग से मध्यप्रदेश में बायो सीएनजी और ऑर्गेनिक सॉलिड एवं लिक्विड फर्टिलाइजर्स के उत्पादन के लिए योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा की “पहले चरण में इसके लिए सालरिया गौ-अभयारण्य एवं कामधेनु रायसेन को चुना गया है। यहां भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से प्रोजेक्ट बनाए जाकर उस पर कार्य किया जाएगा।”
स्रोत: वन इंडिया डॉट कॉम
Share