18 मार्च से मध्य प्रदेश के कई जिले में हो सकती है बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य भारत के कई क्षेत्रों में काफी गर्मी बढ़ रही है। तापमान 37-38 डिग्री के आसपास चल रहा है। हालांकि इन क्षेत्रों का तापमान 40 डिग्री पार कर चुका था पर अब थोड़ी सी राहत मिली है।

उम्मीद है कि 18 मार्च से राजस्थान के पूर्वी जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों और विदर्भ जैसे इलाकों में बारिश की गतविधियां बढ़ने कि संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेगी और बिजली की चमक भी दिखाई देगी।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

होली के पहले किसानों को मिलेगा तोहफा, आएगी पीएम किसान योजना की आठवीं क़िस्त

Farmers will get eighth installment of PM Kisan Yojana as Holi Gift

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्य योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। यह योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और किसानों के बैंक खाते में 2000-2000 रुपए की तीन किस्त भेजे जाते हैं।

बता दें कि, इस बार होली के त्यौहार से पहले किसानों के खाते में 2000 रूपए की आठवीं क़िस्त भेज दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 12 मार्च 2021 तक कुल 11.71 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। इस योजना के तहत सरकार उन किसानों के नाम लाभार्थियों की सूची से हटाने की भी तैयारी कर रही है जो फायदा लेने के लिए पात्र नहीं हैं।

इस योजना के अंतर्गत अपना नाम चेक करने के लिए पी.एम. किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in के फार्मर कार्नर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आप अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक नंबर डाल कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share

इंदौर की मंडी में 15 मार्च को क्या रहे प्याज, लहसुन, आलू के भाव?

Mandi Bhaw

 

फसल किस्म न्यूनतम अधिकतम
प्याज सुपर 1400 1600
प्याज एवरेज रेड 1100 1350
प्याज गोलटा 900 1200
प्याज गोलटी 600 900
प्याज छाटन 400 800
लहसुन सुपर ऊटी 4300 5500
लहसुन सुपर देसी 3500 4300
लहसुन लड्डू देसी 2300 3400
लहसुन मीडियम 1500 2500
आलू चिप्सोना 900 1200
आलू ज्योति 1100 1350
आलू गुल्ला 500 900
आलू छाटन 500 850
Share

आने वाले 3-4 दिनों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

पिछले कुछ दिन चले बारिश के दौर के खत्म होने के बाद अब मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के ज्यादातर क्षेत्र में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है और आने वाले दिनों में भी इन क्षेत्रों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। 

इसके अलावा बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहाँ के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहाँ तापमान कभी कम तो कभी ज्यादा हो रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बर्फबारी का असर देश के अन्य क्षेत्रों में भी दिख रहा है। इसी असर के कारण देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में आने वाले 3-4 दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

इस योजना से किसानों को हर महीने मिलेगा 3 हजार रुपए का पेंशन

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana

भारत सरकार द्वारा किसानों के समृद्धि के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना जो सितंबर 2019 में शुरू हुई थी। इस योजना के माध्यम से वित्त वर्ष 2021-22 तक लगभग 5 करोड़ लाभार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत पात्र किसान भाइयों को हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है। अगर किसी किसान की उम्र 60 साल की है तो उन्हें पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपए तो मिलेंगे हीं और इसके अलावा हर महीना 3 हजार रुपए की पेंशन भी दी मिलेगी।

बता दें की किसान मानधन योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसान भाइयों को लाभ दिया जाएगा। वैसे किसान जो 18 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं वे इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए पात्र होंगे। पीएम किसान मानधन योजना के तहत अब तक कुल 21,20,310 किसान भाइयों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

फैट और कोलेस्ट्रॉल-फ्री कड़कनाथ मुर्गे मध्यप्रदेश के झाबुआ की हैं पहचान

Fat and cholesterol-free Kadkanath chicken are the identity Jhabua of MP
  • ज्ञात हो कि कड़कनाथ मुर्गा मध्यप्रदेश के झाबुआ की पहचान है।
  • इन मुर्गों को कालीमासी के नाम से भी जाना जाता है।
  • भारत सरकार से कड़कनाथ को जीआई टैग भी मिल चुका है।
  • यह मुर्गा काले रंग, काले खून, काले हड्डी और काले मांस के साथ लजीज स्वाद के लिए पहचाना जाता है।
  • यह मुर्गा फैट और कोलेस्ट्रॉल-फ्री भी होता है।
  • कड़कनाथ में आयरन एवं प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जबकि कॉलेस्ट्राल और फैट की मात्रा अन्य प्रजाति के मुर्गों से काफी कम पाई जाती है।
  • बाजार में इसका रेट अन्य प्रजातियों के मुर्गों से काफी अधिक होता है।
Share

इस योजना से महिलाएं 10 लाख रुपए का लोन लेकर शुरू कर सकती हैं अपना बिजनेस

PNB Mahila Udyami Nidhi Yojana

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। ऐसी ही एक योजना है पीएनबी महिला उद्यमी निधि योजना जो महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करता है।

इस योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर एवं कम शर्तों पर ऋण दिए जाते हैं। इससे 10 लाख रुपए तक का ऋण लिया जा सकता है। इस ऋण का उपयोग नया बिजनेस शुरू करने के लिए और साथ ही साथ पहले से मौजूद किसी बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।

इस योजना से लिए गए ऋण को 5 से 10 साल बाद वापिस किया जाना होता है। इसमें सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं और हितग्राही महिला का बिजनेस में 51% मालिकाना हक होना जरूरी होता है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

आज से बदल जाएगा मध्य प्रदेश का मौसम, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की गतिविधियां आज से थम जायेगी। दरअसल आज से वेदर सिस्टम उत्तर एवं मध्य भारत से आगे बढ़ते हुए अब उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में पहुंचेगा और बारिश का दौर भी मध्य और उत्तरी भारत से खत्म हो जाएगा।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

अगर जानवरों में आ रहे हों ये लक्षण तो यह TB रोग का हो सकता है प्रकोप

Symptoms of TB in animals
  • जिस प्रकार मनुष्य में TB रोग होता है ठीक उसी प्रकार जानवरों में भी यह रोग होता है।
  • इस रोग के कारण पशु कमजोर और सुस्त हो जाते हैं। कभी-कभी तो इसके कारण पशुओं के नाक से खून निकलने लगता है और सूखी खांसी भी हो सकती है।
  • इसके कारण पशुओं में खाने के रूचि भी काफी कम हो जाती है तथा फेफड़ों में सूजन भी हो जाती है।
  • इस रोग से ग्रसित पशुओं को बाकी स्वस्थ पशुओं से दूर रखना चाहिए।
  • पशुओं में इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ।
Share

तरबूज की उपज के लिए राजस्थान के दो रियासतों में क्यों छिड़ गई थी युद्ध?

When the war broke out in two princely states of Rajasthan for the production of watermelon

तरबूज की खेती आजकल कई किसान करते हैं और इससे अच्छा लाभ भी उन्हें मिलता है। पर क्या आप जानते हैं की तरबूज की खेती की वजह से इतिहास में एक बार दो रियासतों के बीच युद्ध छिड़ गई थी? जी हाँ ये वाक्या दरअसल राजस्थान में सन 1644 ईस्वी में पेश आया था जब तरबूज की फसल के लिए बीकानेर और नागौर रियासतों के बीच युद्ध छिड़ गई और इसमें हजारों सैनिकों की जान भी चली गई थी।

बीकानेर और नागौर रियासत की सीमा पर उगे तरबूज की फसल के लिए दो खेत मालिकों के बीच हुई कहासुनी इस युद्ध के शुरुआत का कारण बनी। दरअसल बीकानेर रियासत के आखिरी गांव में तरबूज की फसल लगाई गई। इस तरबूज की बेल फैलते-फैलते दूसरी रियासत के गांव में चली गई। जब तरबूज के फल उगने लगे तब इसी फल पर दावेदारी के लिए यह युद्ध हुई। इस युद्ध में जीत बीकानेर रियासत की हुई और नागौर के सैनिक बुरी तरह हार गए थे।

स्रोत: न्यूज़ 18

Share