मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में आगामी एक-दो दिनों में होगी बारिश, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य भारत में पिछले कई दिनों से प्री-मानसून बारिश हो रही है और इस समय की जो बारिश है वो फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। बारिश के साथ ही तेज हवाएँ चल रही है और ओले गिरने की भी खबर आ रही है। उम्मीद है कि दक्षिणी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के ज्यादा तर इलाकों में अगले एक-दो दिनों तक बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेगी।

स्रोत : स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के मंडियों में 20 मार्च को क्या रहे फसलों के भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

 

मंडी फसल न्यूनतम अधिकतम
मंदसौर धनिया 5400 7003
मंदसौर चना 4200 4751
मंदसौर अलसी 5800 6250
मंदसौर मेथी 5400 5860
मंदसौर सोयाबीन 4800 5550
खरगोन कपास 4600 6455
खरगोन गेहूं 1650 1876
खरगोन चना 4436 4941
खरगोन मक्का 1175 1325
खरगोन सोयाबीन 5351 5351
खरगोन डॉलर चना 7341 8000
खरगोन तुवर 5350 6270
नीमच शरबती गेहूं 2250 2250
नीमच लोकवन गेहूं 2000 2050
नीमच सोयाबीन 5400 5552
नीमच मेथी 5700 6200
नीमच धनिया 6800 9100
नीमच रायडा 5100 5400
नीमच अलसी 5850 6150
नीमच विशाल चना 4800 4840
नीमच चना 4600 4886
नीमच डॉलर चना 7800 9000
नीमच मसूर 5000 5350
नीमच उड़द 4500 6400
हरसूद सोयाबीन 4727 5313
हरसूद तुवर 4000 6110
हरसूद गेहूं 1703 1724
हरसूद चना 4498 4700
हरसूद मूंग 4900 4900
हरसूद मक्का 1276 1276

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपने फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़े।

Share

तरबूज की दो पत्ती अवस्था में लीफ माइनर के प्रकोप का ऐसे करें नियंत्रण

Leaf Miner attack in a two leaf state of watermelon
  • लीफ माइनर कीट के वयस्क गहरे रंग के होते हैं।
  • इस कीट का तरबूज की फसल की दो पत्ती अवस्था में बहुत प्रकोप दिखाई दे रहा है।
  • इसके कारण पत्तियों पर सफेद टेढ़ी मेढ़ी धारियां बन जाती है। यह धारियाँ इल्ली के द्वारा पत्ती के अंदर सुरंग बनाये जाने के कारण बनती हैं।
  • इससे तरबूज के पौधे की बढ़वार रुक जाती है एवं पौधे छोटे रह जाते हैं।
  • इस कीट से ग्रसित पौधों की फल एवं फूल लगने की क्षमता पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
  • इसके नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 50% EC @ 500 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC@ 80 मिली/एकड़ या सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD@ 250 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Share

मध्य प्रदेश में जारी बारिश का दौर अब धीरे धीरे थम जाएगा, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के अन्य क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर आगामी 24 घंटे में थम जाएगा। बता दें कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, सागर, सतना, रायसेन, उमरिया जैसे कई क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बिजली चमकने की भी खबर आई है और कुछ क्षेत्रों से ओलावृष्टि की भी खबर है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम से संबंधित हर जानकारी पाते रहने के लिए ग्रामोफ़ोन से जुड़े रहें और नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने किसान मित्रों के साथ भी इन जानकारियों को साझा करें।

 

 

Share

मध्य प्रदेश के मंडियों में 19 मार्च को क्या रहे फसलों के भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

 

मंडी फसल न्यूनतम अधिकतम मॉडल
हरसूद सोयाबीन 3299 5275 5100
हरसूद तुवर 5700 6100 5950
हरसूद गेहूं 1600 1745 1711
हरसूद चना 4400 4700 4580
हरसूद मूंग 5301 5301 5301
हरसूद मक्का 1250 1265 1260
हरसूद सरसो 4201 4642 4600
खरगोन कपास 4850 6730 6000
खरगोन गेहूं 1650 2002 1740
खरगोन चना 4400 4900 4650
खरगोन मक्का 1241 1380 1360
खरगोन सोयाबीन 5130 5376 5320
खरगोन डॉलर चना 7350 7850 7600
खरगोन तुवर 5500 6700 6500

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपने फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़े।

Share

लौकी की फसल में एफिड प्रकोप के लक्षण एवं बचाव के उपाय

How to control aphid in bottle gourd crop
  • एफिड रस चूसक कीटों की श्रेणी में आते हैं।
  • ये कीट लौकी की फसल की पत्तियों का रस चूसकर पौधे के विकास को प्रभावित करते हैं।
  • इससे ग्रसित पौधे की पत्तियां पीली होकर सिकुड़ कर मुड़ जाती हैं।
  • इसके अत्यधिक संक्रमण की अवस्था में पत्तियां सूख जाती हैं और धीरे-धीरे पूरा पौधा सूख जाता है।
  • एफिड एक प्रकार का मधु रस छोड़ते हैं जिसके कारण काले फफूंद का प्रकोप होता है।
  • इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% SL@ 100 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP@ 300 ग्राम/एकड़ या थियामेंथोक्साम 25% WG@ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

ग्रामोफ़ोन एप से खेत जोड़ कर पूरे फसल चक्र में पाएं कीट व रोगों से संबंधित समयपूर्व जानकारी। अपना खेत जोड़ने के लिए एप के ‘मेरी खेत’ विकल्प पर जाएँ।

Share

किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्रामोफ़ोन और गोदरेज एग्रोवेट ने शुरू की नई साझेदारी

Gramophone and Godrej Agrovet started a new partnership to benefit farmers

देश की अग्रणी कृषि क्षेत्र कंपनी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड और किसानों के सच्चे साथी ग्रामोफ़ोन ने किसानों के हित में काम करने के लिए सहभागिता की नई शुरुआत की है। इस सहभागिता से दोनों ही कम्पनी कृषि उत्पादकता में वृद्धि ला कर किसानों को समृद्ध बनाने के अपने साझा उदेश्य की पूर्ती के लिए कार्य करेंगे।

कृषि क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ अपने टेक प्लेटफॉर्म ग्रामोफ़ोन एप के माध्यम से ग्रामोफ़ोन कंपनी किसानों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हुई है। गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड अब ग्रामोफ़ोन के साथ सहभागिता स्थापित कर किसानों को अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का आसान वितरण सुनिश्चित करेगा। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें इन उत्पादों की खरीदी के लिए महज एक कॉल या फिर एप पर क्लिक करना होगा।

Share

22, 23 और 24 मार्च को मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में जारी रहेगा बारिश का दौर

weather forecast

पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश की ये गतिविधियां आने वाले दो दिनों में कम होने लगेगी। हालांकि 22, 23 और 24 मार्च को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिलेगी। इसके साथ ही एक- दो जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश के मंडियों में 18 मार्च को क्या रहे फसलों के भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

 

मंडी फसल न्यूनतम अधिकतम
रतलाम_(जावरा मंडी) मिल गेहूं 1700 1740
रतलाम_(जावरा मंडी) लोकवन गेहूं 1850 2400
रतलाम_(जावरा मंडी) सोयाबीन 5300 5500
रतलाम_(जावरा मंडी) कट्टू चन्ना 4400 4800
रतलाम_(जावरा मंडी) विशाल चन्ना 4500 5000
रतलाम_(जावरा मंडी) रायड़ा 4800 5300
रतलाम_(जावरा मंडी) डॉलर चन्ना 6300 7600
अलोट सोयाबीन 4665 5151
अलोट गेहूं 1600 1700
अलोट चना 4650 4880
अलोट मक्का 1175 1175
अलोट सरसो 4650 4700
अलोट धनिया 5454 6000
हरसूद सोयाबीन 4300 5390
हरसूद तुवर 4000 6200
हरसूद गेहूं 1490 1758
हरसूद चना 4400 4766
हरसूद उड़द 3300 4000
हरसूद मक्का 1225 1291
हरसूद सरसो 4000 4601
रतलाम_(नामली मंडी) लोकवन गेहूं 1620 1936
रतलाम_(नामली मंडी) इटालियन चना 4800 4800
रतलाम_(नामली मंडी) डॉलर चना 7000 7375
रतलाम_(नामली मंडी) मेथी 5501 5501
रतलाम_(नामली मंडी) यलो सोयाबीन 4800 5202
खरगोन कपास 4900 6835
खरगोन गेहूं 1655 1962
खरगोन चना 4401 4800
खरगोन मक्का 1251 1388
खरगोन सोयाबीन 5335 5401
खरगोन डॉलर चना 6621 7500
Share

10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय डाक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर

job in Indian post

भारतीय डाक में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं। इन भर्तियों के अंतर्गत केरल पोस्टल सर्कल हेतु ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारिख 07 अप्रैल 2021 हैं।

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत सरकार, राज्य सरकारों या फिर संघ शासित प्रदेशों के मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

Share