सिर्फ 400 रूपये में ड्रोन से करें छिड़काव, 20 मिनट में 1 एकड़ क्षेत्र होगा कवर

agri drone

कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल से कई कृषि कार्य बेहद आसान हो गए हैं। इसके माध्यम से 1 एकड़ के खेत में महज 20 मिनट में छिड़काव का कार्य आसानी से किया जा सकता है। बता दें की यही काम करने में हाथों से इस्तेमाल किये जाने वाले स्प्रे पंप एक पूरा दिन और 2 श्रमिक लगते हैं।

बता दें की एग्री ड्रोन बैट्री चलित होता है और इसकी बैटरी बिजली से चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है। इस एग्री ड्रोन के द्वारा सभी प्रकार के उर्वरक, कीटनाशक, फफूंद नाशक एवं रसायनों का छिड़काव किया जा सकता है।

तमिलनाडु की गरूड़ा ऐरो स्पेस नामक कंपनी ने इस एग्री ड्रोन को तैयार किया है। कम्पनी ने इस एग्री ड्रोन के लिए प्रति एकड़ 400 रूपए का किराया निर्धारित किया है। इस एग्री ड्रोन की किसान भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

नींबू वर्गीय पौधों में सिट्रस सिल्ला कीट नियंत्रण के उपाय

Citrus psylla insect attack in citrus plants
  • यह नींबू वर्गीय पौधों में नुकसान पहुंचाने वाले कीटों में से एक प्रमुख कीट है जो की शरद एवं बसंत ऋतु के दौरान नई कोमल पत्तियों पर सक्रिय रहता है एवं मार्च-अप्रैल माह में फूल और फल वृद्धि के दौरान अधिक क्षति पहुंचाता है।

  • यह कीट नींबू वर्गीय पौधों में होने वाले रोग ग्रीनिंग का वाहक भी है। 

  • यह कीट आकार में छोटा, 3-4 मिमी लंबा, भूरे रंग का, पारदर्शी पंख युक्त होता है। 

  • यह कीट खुली पत्तियों की कलियों पर अंडे देता है जो चमकीले पीले रंग के होते हैं। 

  • शिशु व प्रौढ़ दोनों ही पत्तियों, कोमल तनों और फूलों से रस चूसकर पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। 

  • इससे पत्तियां मुड़कर सूख कर झड़ने लगती है और अंतत: टहनियां भी सूखने लगती हैं।

  • इस कीट के निम्फ क्रिस्टलीय शहद जैसे द्रव को स्रावित करते हैं जो की कवक के विकास को आकर्षित करता हैं फलस्वरूप प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित होती है।

  • इसके प्रबंधन के लिए सेलक्विन (क्विनालफॉस) @ 700 मिली या प्रोफेनोवा (प्रोफेनोफॉस 40% + साइपरमेथ्रिन 04% ईसी) @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव कर सकते हैं।

कृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों में फिर होगी वर्षा

Madhya Pradesh Weather Update,

पहाड़ों पर भारी हिमपात होने के आसार हैं। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन तमिलनाडु सहित दक्षिणी आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण उत्तर कर्नाटक तथा केरल में बारिश देगा। 7 से 9 मार्च के बीच राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा पूर्वी गुजरात में भी बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, अब घर बैठे मिलेगा लाभ

Big change in the crop insurance scheme

बदलते मौसम के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। किसानों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 2016 में ‘फसल बीमा योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से किसान अपनी फसल का बीमा करवाकर, फसल में किसी भी तरह के नुकसान होने पर सरकार की ओर से आर्थिक मदद की मांग कर सकते हैं।

हालाकि पिछले कुछ समय से देखा गया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस योजना की हार्ड कॉपी समय से न मिल पाने की वजह से किसान फसल में नुकसान होने के बावजूद बीमा क्लेम नहीं कर पा रहे थे। किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार ने फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव किया है।

इस बदलाव के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ की शुरुआत की है। इस योजना की सहायता से अब किसान घर बैठे जल्द से जल्द बीमा दस्तावेज खुद प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ उठाएं।

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

रतलाम मंडी में 5 मार्च को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामीण क्षेत्रों को आगे लाने की नई पहल में जुटी मध्य प्रदेश सरकार

MP government engaged in a new initiative to bring rural areas forward

मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक नई पहल ‘ग्राम गौरव दिवस’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की महती योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और उस गांव की उत्पत्ति को एक उत्सव के रूप में आयोजित करना है।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट करने की बात कही। इस पहल के तहत सभी लोग अपने गांव के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे और इसे सफल बनाने के लिए सरकार उनकी मदद करेगी। पर्यावरण और समाज उत्थान के लिए शिक्षा जैसे हर ज़रूरी क्षेत्र में गांव को उन्नत बनाने के लिए सरकार उनका पूर्णरूप से सहयोग करेगी। ताकि हर गांव सरकार के साथ जुड़कर प्रगति की ओर आगे बढ़ सके।

फिलहाल राज्य सरकार इस दिवस को मनाने के लिए हर पंचायत और हर ग्राम में वहां की प्राचीनतम तथा ग्राम की उत्पत्ति संबंधी जानकारी जुटाने में लग चुकी है ताकि उस गांव के ग्राम सभा में ग्रामीणों की ओर से एक तिथि सुनिश्चित की जा सके, और उस तिथि पर ही वह गांव अपना ग्राम गौरव दिवस मना सके।

इस खास मौके पर उस ग्राम में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं प्रबुद्ध जन मिलकर गांव के महत्व को सभी ग्रामीणों के सामने विस्तार से रखेंगे। गांव के गौरव दिवस पर खेलकूद के साथ गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आयोजित करने का सुझाव दिया गया है। ताकि गांव के बच्चों, युवाओं से लेकर बुजर्ग और महिलाएं भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बंधित ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन ऐप के लेख। इस लेख को शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 5 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 5 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव हुआ 8500 के पार, देखें आगे क्या है संभावना?

Ratlam soybean and gram rates Ratlam soybean and gram rates

सोयाबीन भाव में आगे कितनी तेजी या मंदी देखने को मिल सकती है? वीडियो के माध्यम से देखें कैसा रहेगा सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नए समुद्री तूफान की आहट, मध्य भारत में बारिश के आसार

Madhya Pradesh Weather Update Madhya Pradesh Weather Update

बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन बना है और अब इसके तूफान बनने की आहट नजर आ रही है। तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 6 और 7 मार्च को पहाड़ों पर फिर से भारी हिमपात होने की संभावना है। 7 मार्च से 9 मार्च के बीच दक्षिण पूर्वी राजस्थान महाराष्ट्र तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

70% सब्सिडी पर खेतों में लगाएं बाड़, जानवरों से होगी फसल सुरक्षा

Put fence in the farms on subsidy and protect the crop from animals

बहुत सारे किसानों को नील गाय, जंगली सुअर और बंदरों की वजह से फसल क्षति सहनी पड़ती है। ऐसे सभी किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की जायेगी जिससे ये समस्या समाप्त हो सकेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ शुरू की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग खेतों में चेन फेंसिंग करने के लिए अनुदान देगा। कैबिनेट में मंजूरी मिल जाने के पश्चात यह योजना उद्यानिकी विभाग में लागू कर दी जाएगी।

इस योजना में किसानों को चेन फेंसिंग लगाने के लिए चार श्रेणियों का प्रस्ताव है। 1 -2 हेक्टेयर पर 70%, 2-3 हेक्टेयर पर 60%, 3-5 हेक्टेयर पर 50% और 5 हेक्टेयर से अधिक पर 40% की सब्सिडी दी जाएगी।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share