मछली पालन के लिए मिलेगी सब्सिडी, इस योजना में करें आवेदन

“प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना” के अंतर्गत मछली पालन को बढ़ावा दिया जाता है। इसके लिए राज्य सरकारें आवेदन आमंत्रित करते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को तालाब, हैचरी, खाने की मशीन, क्वालिटी टेस्टिंग लैब आदि दिया जाता है। इसके अलावा मछली रखने के लिए और उनके बेहतर संरक्षण की भी व्यवस्था दी जाती है।

संपूर्ण देश में किसानों के बीच मछली पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना को शुरु किया है। इसे ब्लू क्रांति के रूप में भी जाना जा रहा है। इस योजना का लाभ मछली पालने वाले, मछली बेचने वाले, स्वयं सहायता समूह, मछली व्यापारी व किसान उठा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: अमर उजाला

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>