सिर्फ 400 रूपये में ड्रोन से करें छिड़काव, 20 मिनट में 1 एकड़ क्षेत्र होगा कवर

कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल से कई कृषि कार्य बेहद आसान हो गए हैं। इसके माध्यम से 1 एकड़ के खेत में महज 20 मिनट में छिड़काव का कार्य आसानी से किया जा सकता है। बता दें की यही काम करने में हाथों से इस्तेमाल किये जाने वाले स्प्रे पंप एक पूरा दिन और 2 श्रमिक लगते हैं।

बता दें की एग्री ड्रोन बैट्री चलित होता है और इसकी बैटरी बिजली से चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है। इस एग्री ड्रोन के द्वारा सभी प्रकार के उर्वरक, कीटनाशक, फफूंद नाशक एवं रसायनों का छिड़काव किया जा सकता है।

तमिलनाडु की गरूड़ा ऐरो स्पेस नामक कंपनी ने इस एग्री ड्रोन को तैयार किया है। कम्पनी ने इस एग्री ड्रोन के लिए प्रति एकड़ 400 रूपए का किराया निर्धारित किया है। इस एग्री ड्रोन की किसान भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>