पौधा लगाने पर मध्य प्रदेश सरकार करेगी आपको पुरस्कृत, जानें पूरी प्रक्रिया

MP government will reward you for planting saplings

पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। यही वजह है की मध्य प्रदेश के कई शहर स्वच्छ शहरों की सूची में अव्वल आते हैं। अब इसी कड़ी में सरकार राज्य के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के उद्धेश्य से आम लोगों में जागरूकता लाना चाहती है। इसी उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने अंकुर योजना की शुरुआत भी की है।

इस योजना के अंतर्गत पौधा लगाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अंतर्गत पौधा लगाने वाले व्यक्ति को ‘वायुदूत’ मोबाइल एप पर रजिस्टर करना होगा। प्रतिभागी को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी तस्वीर एप पर अपलोड करनी होगी। पौधा लगाने के 30 दिन बाद पुनः उसी पौधे की तस्वीर एप पर अपलोड कर के प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

शुरू हुआ महिला दिवस कॉन्टेस्ट, पोस्ट करें एक प्रेरक कहानी और जीते उपहार

Women's Day contest

इस महिला दिवस ग्रामोफ़ोन कर रहा है सभी महिलाओं को सलाम और शुरू कर रहा है महिला दिवस कॉन्टेस्ट। इस कॉन्टेस्ट में आप सभी शामिल हो सकते हैं और कई आकर्षक उपहार जीत सकते हैं।

आइये जानते हैं इस कॉन्टेस्ट में कैसे शामिल होना है और क्या करना है। आप कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ग्रामोफ़ोन ऐप के समुदाय सेक्शन पर जाएँ और अपने परिवार से जुड़ी महिला की एक प्रेरणा देने वाली कहानी पोस्ट करें। आप चाहें तो फोटो या फिर सिर्फ नाम के साथ यह कहानी पोस्ट कर सकते हैं। इस तरह आप इस कॉन्टेस्ट में शामिल हो जाएंगे।

इस कॉन्टेस्ट में टॉप 5 विजेता चुने जाएंगे। विजेताओं का चुनाव उनके द्वारा लिखी गई प्रेरक कहानी और उसपर आने वाले सबसे ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट के आधार पर होगा। पाने वाली टॉप 5 कहानियों को मिलेगा शानदार पुरस्कार।

ये होंगे मिलने वाले पुरस्कार

विजेता

पुरस्कार

पहला विजेता

टेबल फैन

दूसरा विजेता

इस्त्री (आयरन)

तीसरा विजेता

इमरजेंसी लाइट

चौथा और पांचवां विजेता

टिफिन सेट

देर ना करें 4 से 8 मार्च के बीच करें अपनी एक कहानी पोस्ट और अपने मित्रों से उस पोस्ट पर करवाएं ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर व कमेंट और 9 मार्च को हो जाएँ विजेताओं की सूची में शामिल।

महिला दिवस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Share

रतलाम मंडी में 4 मार्च को क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 4 मार्च को लहसुन के भाव क्या रहे?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 4 मार्च को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 4 मार्च के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य भारत में फिर बेमौसम वर्षा के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन बन जाएगा तथा तमिलनाडु के तट की तरफ आगे बढ़ेगा। तमिलनाडु तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश में भारी बारिश संभव है। केरल व दक्षिणी कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 और 7 मार्च को पहाड़ों पर भारी हिमपात होगा तथा दक्षिणी राजस्थान पश्चिमी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सब्सिडी पर गांव में खोलें कृषि मशीनरी बैंक और किराए से कमाएं मोटा मुनाफा

Open Farm Machinery Bank in the village on subsidy and earn big profit from rent

बिना मशीन का इस्तेमाल किये खेती करना अब काफी मुश्किल हो गया है। इसीलिए सरकार ने फार्म मशीनरी बैंक योजना की शुरुआत की है। इस योजना से आम किसानों को भी मंहगे कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे।

दरअसल इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति अपने गांव में फार्म मशीनरी बैंक शुरू कर सकता है और मशीनरी किराए पर दे सकता है। इस बैंक की शुरुआत के लिए सरकार 80% की भारी सब्सिडी देने वाली है। इसके अंतर्गत 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी मिल जायेगी। इस योजन की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेवसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

रतलाम मंडी में 3 मार्च को क्या रहे सोयाबीन व मटर भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन व मटर भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

देखें 3 मार्च को नीमच मंडी में क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

दुर्घटना होने पर किसानों को मिलेगा पैसा, इस योजना से मिलेगा लाभ

Farmers will get money in case of accident, benefit from this scheme

दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं और दुर्घटनाओं की वजह से किसानों की मृत्यु और आंशिक या स्थायी अपंगता हो जाने पर कई सारी परेशानियों का सामना पूरे परिवार को करना पड़ता है। किसानों और उनके परिवारों की इस परेशानी को कम करने और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना।

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों के लिए संजीवनी की तरह है। प्रदेश में हर साल कृषि कार्यों को करते समय कई हादसे होते हैं और किसानों की मृत्यु या फिर विकलांगता भी हो जाती है। ऐसे सभी किसानों को इस योजना से आर्थिक संबल मिलता है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rajasthan.gov.in पर जाएं और होमपेज पर मौजूद “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने आवेदन पत्र पृष्ठ स्क्रीन आ जायेगा। इस फॉर्म में विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर के सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share