इंदौर मंडी में क्या चल रहा है प्याज लहसुन और आलू का भाव?

Mandi Bhaw

 

प्याज का भाव
किस्म का नाम भाव
सुपर 1800-2100 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 1400-1700 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटा 900-1200 रूपये प्रति क्विंटल
गोलटी 500-700 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 300-800 रूपये प्रति क्विंटल
लहसुन का भाव
किस्म का नाम भाव
सुपर 5500-6500 रूपये प्रति क्विंटल
एवरेज 4500-5500 रूपये प्रति क्विंटल
मीडियम 3100-4500 रूपये प्रति क्विंटल
हल्की 2000-2500 रूपये प्रति क्विंटल
आलू का भाव
आवक: 15000 कट्टे
किस्म का नाम भाव
सुपर पक्का 1400-1800 रूपये प्रति क्विंटल
ऐवरेज 1100-1300 रूपये प्रति क्विंटल
गुल्ला 600-900 रूपये प्रति क्विंटल
छररी 300-500 रूपये प्रति क्विंटल
छाटन 400-700 रूपये प्रति क्विंटल
Share

तरबूज़ की फसल में बुआई के समय उर्वरक प्रबंधन

How and why to manage fertilizer at the time of sowing in watermelon crops
  • तरबूज़ की फसल में बुआई के समय उर्वरक प्रबंधन करने से फसल में पोषण से संबंधित समस्याओं से सुरक्षा होती है।
  • उर्वरक प्रबंधन करने से पोषक तत्वों की पूर्ति होती है एवं फसल में पोषक तत्वों की कमी से सुरक्षा होती है।
  • बुआई के समय उर्वरक प्रबंधन करने के लिए DAP @ 50 किलो/एकड़ + एसएसपी @ 75 किलो/एकड़ + पोटाश @ 75 किलो/एकड़ + जिंक सल्फ़ेट @ 10किलो/एकड़ + मैगनेशियम सल्फ़ेट @ 10 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
  • इस प्रकार उर्वरक प्रबंधन करने से फसल एवं मिट्टी में फॉस्फोरस, पोटाश, नाइट्रोजन जैसे उर्वरकों की पूर्ति आसानी से हो जाती है।
Share

चने की फसल में बुआई के 40-45 दिनों में करें ये छिड़काव

Benefits of spray in gram crop in 40-45 days of sowing
  • चने की फसल में 40-45 दिनों में छिड़काव प्रबंधन करने से फसल के वृद्धि एवं विकास में काफी लाभ मिलता है।
  • इस समय चने की फसल में फूल एवं फल आने शुरू हो जाते हैं जिसकी वजह से चने की फसल में बहुत अधिक मात्रा में कीट प्रकोप होता है। कीटों के प्रकोप के कारण चने की फसल का उत्पादन बहुत ज्यादा प्रभावित होता है।
  • कीट नियंत्रण के लिए: इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG@ 100 ग्राम/एकड़ या थियामेंथोक्साम 25% WG@ 100 ग्राम/एकड़ का उपयोग करें।
  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना@ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • कवक रोगो के लिए: हेक्साकोनाज़ोल 5% SC@ 400 ग्राम/एकड़ या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी@ 500 ग्राम/एकड़ या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।
  • वृद्धि विकास के लिए: होमोब्रेसीनोलाइड 0.04% @ 100 मिली/एकड़ या पेक्लोबूट्राज़ोल 40% SC@ 30 मिली/एकड़ की दर से उपयोग करें।
Share

18 दिसंबर को किसानों के खातों में भेजे जाएंगे 1600 करोड़ रुपये

1600 crore to be sent to farmers' accounts on December 18

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है की प्रदेश के किसानों को आगामी 18 दिसंबर को 1600 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया की 1600 करोड़ रूपये की यह राशि इसी साल हुई सोयाबीन आदि फ़सलों के नुकसान का पैसा है। 

बता दें की 1600 करोड़ रूपये दरअसल कुल राहत राशि का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि एक किस्त अभी देंगे और बाद में दूसरी किस्त भी देंगे। तब तक फसल बीमा योजना की राशि भी आ जाएगी।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

Share

इंदौर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहा है भाव?

Mandi Bhaw

 

डिवीजन मंडी फसल न्यूनतम दर
(₹/क्विंटल)
अधिकतम दर
(₹/क्विंटल)
मॉडल दर
(₹/क्विंटल)
इन्दौर खरगोन कपास 3800 5725 4700
इन्दौर खरगोन गेहूँ 1550 1756 1630
इन्दौर खरगोन ज्वार 1170 1175 1175
इन्दौर खरगोन तुअर/अरहर 5456 5571 5571
इन्दौर खरगोन मक्का 1250 1336 1280
इन्दौर खरगोन सोयाबीन 3855 4380 4160
इन्दौर सेंधवा टमाटर 700 1300 1000
इन्दौर सेंधवा पत्ता गोभी 800 1200 1000
इन्दौर सेंधवा फूलगोभी 900 1500 1200
इन्दौर सेंधवा बैंगन 700 1100 900
इन्दौर सेंधवा भिण्डी 900 1300 1100
इन्दौर सेंधवा लौकी 900 1200 1050
Share

अब किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर

kcc

किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा सभी किसानों तक पहुँचाने के लिए सरकार ने अब इसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया है। हालाँकि इस कदम के बाद भी किसान क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया कठिन थी जिसकी वजह से किसान योजना में आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने यूपीपीएम किसान केसीसी मोबाइल एप लांच किया है।

इस एप की मदद से किसान अब घर बैठकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी और कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

स्रोत: जागरण

Share

प्याज़ के पौध की खेत में रोपाई के समय करें पोषण प्रबंधन

Nutrition Management while transplanting onion nursery
  • प्याज़ की पौध को मुख्य खेत में लगाने से पहले पोषण प्रबंधन करना बहुत आवश्यक होता है।
  • अतः इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए रोपाई के समय खेत में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति होना आवश्यक है।
  • इस समय पोषण प्रबधन करने के लिए युरिया @ 25 किलो/एकड़ की दर से मिट्टी उपचार के रूप में उपयोग करें।
  • युरिया का उपयोग नाइट्रोज़न स्रोत के रूप एवं फसल एवं मिट्टी में नाइट्रोज़न की कमी की पूर्ति के लिए किया जाता है। यह फसल की बढ़वार के लिए आवश्यक है।
  • इसी के साथ ग्रामोफ़ोन की पेशकश प्याज़ समृद्धि किट का उपयोग अच्छी वृद्धि एवं प्याज़ की फसल के अच्छे विकास के लिए किया जा सकता है।
Share

प्याज़ की खेत में रोपाई से पहले ऐसे करें पौध उपचार

How to treat onion seedlings before transplanting in the main field
  • जिस प्रकार प्याज़ की रोपाई के पूर्व मिट्टी उपचार आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार रोपाई के समय पौध उपचार करना भी बहुत आवश्यक होता है।
  • इससे जमीन में मौजूद अनुपलब्ध तत्व प्याज़ की फसल को प्राप्त होते है जो की प्याज़ की सामान एवं जल्दी वृद्धि के लिए सहायक होते हैं। 
  • जड़ों की अच्छी वृद्धि एवं विकास तथा सफ़ेद जड़ों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ प्याज़ की फसल को अच्छी शुरुआत देने में भी पौध उपचार मददगार होता है। 
  • पौध उपचार करने के लिए माइकोराइजा @ 5 ग्राम प्रति लीटर का घोल तैयार करें। पौध को खेत से उखाड़ने के बाद, 10 मिनट के लिए इस घोल में डुबोएं और इसके बाद खेत में बुआई करें।
Share

बारिश के बाद अब बढ़ेगी ठंड, जानें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

देश के कई राज्यों में ठंड का असर अब देखने को मिलने लगा है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। हर रोज तापमान में गिरावट हो रही है।

बात करें अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान की तो पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की हल्की बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में भी शीतलहर की आशंका है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

सरकार इन 6 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में

Government is preparing to ban these 6 pesticides

आगामी 31 दिसंबर 2020 से 6 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने वाली है। बताया जा रहा है की इन कीटनाशकों का उपयोग लोगों और जानवरों के लिए जोखिम भरा है।

ये छह कीटनाशक हैं

– अल्लाक्लोर (Alaclor)

– डिक्लोरवोस (Dichlorvos)

– फूलना (Phorate)

– फॉस्फैमिडन (Phosphamidon)

– ट्रायजोफॉस (Triazophos)

– ट्राइक्लोरफॉन (Trichlorfon)

इससे पहले सरकार ने 8 अगस्त 2020 से 12 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया था

ये 12 कीटनाशक हैं

– बेनामिल (Benomyl)

– कार्बेरिल (Carbaryl)

– डायज़िनॉन (Diazinon)

– फेनारिमोल (Fenarimol)

– दसवां

– लिनुरोन (Linuron)

– मेथॉक्सी एथिल मरक्यूरिक क्लोराइड (Methoxy Ethyl Mercury Chloride)

– मिथाइल पैराथियान (Methyl Parathion)

– सोडियम साइनाइड (Sodium Cyanide)

– थिओमेटोन (Thiometon)

– ट्राइडेमॉर्फ (Tridemorph)

– ट्राइफ्यूरलिन (Trifluralin)

स्रोत: कृषि जागरण

Share