7 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के फाइनल भाव?

What were the prices of onions in Indore's mandi today

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 7 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अब 90% की सरकारी सब्सिडी पर करें बकरी पालन और कमाएं बढियाँ मुनाफा

Now do Goat Farming on 90% Government subsidy and earn better profits

कई किसान भाई बकरी पालन के व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। बकरी पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने भारी सब्सिडी की घोषणा की है। राज्य के पशुपालन विभाग ने भेड़-बकरी पालकों को पहले से दी जा रही सब्सिडी में भारी इजाफा किया है।

पहले राज्य के बकरी पलकों को इस मद में 50% की सब्सिडी दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 90% कर दिया गया है। बकरी पालन पर इस 90% की भारी सब्सिडी का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के लोग उठा सकेंगे। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को भी भेड़-बकरी पालन के लिए 25% की सब्सिडी इस योजना के तहत दी जायेगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मिर्च की रोपाई के बाद हो सकता है रस चूसक कीट थ्रिप्स का प्रकोप, ऐसे करें नियंत्रण

How to control sucking insect thrips after transplanting in chilli crop
  • मिर्च की फसल में रोपाई प्रक्रिया पूरे होने के साथ हीं रस चूसक कीटों का प्रकोप शुरू होने लगता है। यह कीट पत्तियों का रस चूसते हैं और अपने तेज मुखपत्र के साथ पत्तियों एवं कलियों का रस चूसते हैं और पत्तियां किनारों पर भूरी हो सकती हैं, या विकृत हो सकती हैं साथ ही ऊपर की ओर मुड़ सकती हैं। इसी वजह से पत्तियां मुरझा जाती हैं और फसल की बढ़वार को भी प्रभावित करती है।

  • इस कीट के प्रबंधन के थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC@ 80 मिली/एकड़ या स्पेनोसेड 45% SC @ 75 मिली/एकड़ या सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% OD @ 240 मिली/एकड़, लैम्ब्डा सायलोथ्रिन 4.9% CS @ 200 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 5% SC @ 400 मिली/एकड़ का उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य भारत में मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं, मानसून होगा सक्रिय

monsoon

2 दिनों के बाद बारिश की गतिविधियां उत्तर भारत में शुरू हो सकती हैं। पूर्वी भारत में अच्छी बारिश हुई गतिविधियां जारी रहेंगी। मध्य भारत में भी मूसलाधार बारिश के आसार हैं। महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित राजस्थान में भी अगले दो-तीन दिनों में बढ़ेगी बारिश। दक्षिण भारत में भी मानसून एक्टिव हो रहा है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 6 जुलाई को क्या रहे प्याज के भाव?

What were the prices of onions in Indore's mandi today

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 6 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में अब बढ़ेगी मानसून की बरसात, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

तमिलनाडु, केरल, तलंगाना और कर्नाटक में बढ़ेगी बारिश। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र में भी 2 दिनों के बाद भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी भारत में एक्टिव मानसून कंडीशन जारी रहेगी। पूर्वोत्तर में भी तेज बारिश होगी। दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में 8 और 9 जुलाई से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश में बन रहा है शहद हब, किसानों को होगा फायदा

Honey hub is being built in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मुरैना में शहद उत्पादन का हब बनाने की योजना हैं। यह योजना मुरैना जिले के देवरी गांव में नेफेड द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एन.बी.बी.) के सहयोग से, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एन.बी.एच.एम.) के अंतर्गत प्रारंभ की जाने वाली है।

यहाँ शहद व मधुमक्खीपालन के अन्य दूसरे उत्पादों के प्रसंस्करण व गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला का निर्माण होगा जिसके लिए भूमि पूजन किया गया। यह भूमि पूजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस दौरान कहा कि “शहद उत्पादन में मध्य प्रदेश का मुरैना अग्रणी हैं। यहां लगभग 6 हजार मधुमक्खी पालक व 1 लाख मधुमक्खियों के बक्सों की संख्या है, जिससे 3 हजार टन शहद उत्पादन होता है। नेफेड के जरिये केंद्र सरकार ने यहाँ एक एफ.पी.ओ. बनाया है।” मीठी क्रांति को आगे बढ़ाने का जिम्मा लेने के लिए कृषि मंत्री श्री तोमर ने नेफेड को बधाई व शुभकामनाएं दी।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Government will give 15 lakh rupees to farmers

किसानों को नया कृषि से सम्बंधित बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये मुहैया कराएगी। किसानों को यह वित्तीय मदद पीएम किसान एफपीओ योजना के अंतर्गत मिल सकती है। इस योजना के अंतर्गत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे।

इस योजना के माध्यम से सम्पूर्ण देश के किसानों को नया कृषि से सम्बंधित बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए 11 किसान मिलकर एक संगठन या कंपनी बना सकते हैं। इसके अंतर्गत किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं पाने में काफी आसानी होगी।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन को काफी नुकसान पहुंचाएगी पत्ती खाने वाली ये इल्ली, जानें नियंत्रण विधि

How to control leaf eating caterpillar in soybean crop

इस कीट के लार्वा पत्ती पर आक्रमण करते हैं और पत्ती के नरम ऊतकों (भागों) को खाकर नुकसान पहुंचाते हैं। यह इल्ली एक पत्ती को खाने के बाद नई पत्तियों पर भी आक्रमण करती है फलस्वरूप यह इल्ली 40-50% सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचाती हैं। जब सोयाबीन की फसल को अलग से यूरिया दी जाती है तो सोयाबीन की फसल में इल्ली के हमले की संभावना अधिक हो जाती है।

सोयाबीन की फसल को इस इल्ली से बचाने के लिए यांत्रिक, रसायनिक एवं जैविक
विधियों से रोकथाम की जा सकती है।

यांत्रिक नियंत्रण: सोयाबीन की बुआई के पहले गर्मियों में खेत की गहरी जुताई करें। इससे इस इल्ली के प्यूपा ज़मीन में ही नष्ट हो जाएंगे। मानसून पूर्व बुवाई ना करें क्योंकि इससे इल्ली को अपनी संख्या बढ़ाने के लिए उचित तापमान मिल जाता है। फसल की बहुत अधिक घनी बुवाई ना करें। यदि कोई संक्रमित पौधा दिखाई से तो उसे उखाड़ कर नष्ट कर दें। इल्ली के अच्छे नियंत्रण के लिए खेत में 10 नग प्रति एकड़ की दर से फेरामोन ट्रैप स्थापित करें और इस ट्रैप में लगने वाले ल्युर को हर 3 सप्ताह के अंतराल से बदलते रहें।

रासायनिक नियंत्रण: प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG @ 100 ग्राम/एकड़ या फ्लूबेण्डामाइड 20% WG @ 100 ग्राम/एकड़ या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ का छिड़काव करें।

जैविक नियंत्रण: बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share