फसल बीमा के लिए इस तिथि से पहले जल्द करें आवदेन, देखें पूरी जानकारी

किसानों को भविष्य में खेती से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। योजना के अन्तर्गत खरीफ 2022 के लिए फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसकी मदद से किसान भाई भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकेंगे। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 31 जुलाई तक ही जारी रहेगी।

इस योजना के तहत किसान भाई उड़द, मूंग, ज्वार, मूंगफली, तिल, कपास, धान, मक्का, बाजरा एवं अरहर के साथ बाकी खरीफ फसलों के लिए आवदेन करा सकते हैं। योजना के अन्तर्गत आवदेन फॉर्म के साथ फसल बीमा प्रस्ताव फॉर्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र के अलावा शासन द्वारा मान्य भू-अधिकार पुस्तिका एवं बुआई प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।

योजना के अनुसार किसान भाई अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक या फिर लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के जरिए करा सकते हैं। वहीं योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य के 11 कलस्टर में टेण्डर खोलने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बता दें कि बीमा आवदेन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तय की गई है। समय निकलने से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा करवाकर आने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>