अगर खेत में लगी फसल में लग जाए आग तो सरकार करेगी भरपाई, जानें क्या है योजना?

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

इस साल संपूर्ण देश में गर्मी का कहर बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस भीषण गर्मी की वजह से फसलों में आग लगने की घटनाएं भी देखने को मिल रही है और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी अपनी फसलों को ऐसी घटनाओं से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सरकार की ख़ास योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।

इस योजना को साल 2016 में पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत किसानों को बेमौसम बारिश, हीट वेव और आंधी तूफान की स्थिति में ख़राब होने वाली फसलों पर मुआवजा दिया जाता है। अगर प्राकृतिक आपदा की वजह से बीजों की बुवाई न हो पाए तो इस योजना से ऐसी स्थिति में भी मुआवजा मिल जाता है। इस योजना से ओलावृष्टि, जलभराव एवं लैंड स्लाइड अर्थात भूस्खलन जैसी परिस्थितियों में भी मुआवजा मिलता है। अधिक जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ जरूर विजिट करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

फसल बीमा योजना से मिलेगी 50% की सब्सिडी, फसल क्षति पर भी मिलेगा मुआवजा

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

देश में किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिसकी मदद से किसान फसलों की क्षति पर मुआवजा प्राप्त करते हैं साथ ही इसके तहत फसल नुकसान से उबारने के लिए सरकारी सब्सिडी भी दी जाती है।

इस योजना में रबी फसलों पर बीमा कवर का प्रीमियम 1.5% और फसल क्षति से उबारने में मदद के लिए करीब 50% सब्सिडी दी जाती है। बात खरीफ फसलों की करें तो इसमें बीमा कवर का प्रीमियम 2% और बागवानी फसलों में बीमा कवर का प्रीमियम 5% है।

गौरतलब है की सरकार ने 1 दिसंबर से फसल बीमा सप्ताह शुरू किया था। आप भी अपनी रबी फसलों का बीमा इस योजना के अंतर्गत करवा सकते हैं। बता दें की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, चक्रवात तूफान, कीट और रोग प्रकोप आदि से होने वाली फसल क्षति की भरपाई हो जाती है। योजना में आवेदन के लिए पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

बारिश, ओलावृष्टि, सूखे जैसी आपदाओं में किसानों को मदद देती है ये योजना

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से अक्सर किसानों की फसल प्रभावित होती है। इससे बचने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी। इस योजना से किसान अपने फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। यह योजना साल 2016 में शुरू हुई जिससे अब तक देश के करोड़ो किसान लाभान्वित हो चुके हैं।

कैसे करें आवेदन?

इसका आवेदन आप बैंक के माध्यम से और ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन देने के लिए https://pmfby.gov.in/ लिंक पर जाकर फॉर्म भरें। इसके आवेदन के लिए एक फोटो और पहचान पात्र हेतु पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड की जरुरत होती है। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए भी एक दस्तावेज़ जरुरी होता है जिसके लिए किसान को खेती से जुड़े दस्तावेज़ और खसरा नंबर दिखाने होते हैं। फसल की बुआई हुई है इसकी सत्यता हेतु प्रधान, पटवारी या फिर सरपंच का पत्र देना होता है। एक कैंसिल चेक भी देना होता है ताकि क्लेम की राशि खाते में सीधे आए।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

इस राज्य के किसानों को फसल की क्षति पर मिलेगा तत्काल मुआवजा

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

पिछले दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए कई राज्य सरकारों ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपने राज्य के किसानों को मुआवजा दिलाने की घोषणा की है।

गौरतलब है की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक किसानों फसल क्षति के बदले मुआवजे की धनराशि उपलब्ध करा रही है। अब तक इस योजना से कुल 48.21 किसानों को लाभ मिला है। वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए किसानों को राहत पहुंचने की घोषणा की है। यह पैसा किसानों के हुए नुकसान के आधार पर उनके अकाउंट में स्थानांतरित किया जायेगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

फसल बीमा के लिए इस तिथि से पहले जल्द करें आवदेन, देखें पूरी जानकारी

किसानों को भविष्य में खेती से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। योजना के अन्तर्गत खरीफ 2022 के लिए फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसकी मदद से किसान भाई भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकेंगे। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 31 जुलाई तक ही जारी रहेगी।

इस योजना के तहत किसान भाई उड़द, मूंग, ज्वार, मूंगफली, तिल, कपास, धान, मक्का, बाजरा एवं अरहर के साथ बाकी खरीफ फसलों के लिए आवदेन करा सकते हैं। योजना के अन्तर्गत आवदेन फॉर्म के साथ फसल बीमा प्रस्ताव फॉर्म, आधार कार्ड, पहचान पत्र के अलावा शासन द्वारा मान्य भू-अधिकार पुस्तिका एवं बुआई प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।

योजना के अनुसार किसान भाई अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक या फिर लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के जरिए करा सकते हैं। वहीं योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य के 11 कलस्टर में टेण्डर खोलने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बता दें कि बीमा आवदेन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तय की गई है। समय निकलने से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा करवाकर आने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

फसल नष्ट होने के 72 घंटे के अंदर एक क्लिक पर करें बीमा क्लेम

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

कृषि एक ऐसा व्यवसाय है, जिसका परिणाम भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। जिसके कारण कई बार किसानों को बाढ़ या सूखे के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। ऐसे में किसान भाईयों के इस अनिश्चितता के डर को खत्म करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है।

इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को फसल नुकसान पर बीमा क्लेम दिया जाता है, ताकि इस योजना की मदद से किसान अपने नुकसान की आसानी से भरपाई कर सके।

इसके लिए कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से क्रॉप इंश्योरेंस नाम से एक ऐप्लीकेशन जारी किया गया है। इसके माध्यम से किसान अपनी फसल खराब होने के 72 घंटे के भीतर इस बात की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा ऐप की मदद से फसल बीमा के लिए भी आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है।

स्रोत: टीवी 9

लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के सभी लेख।

Share

बारिश से फसल हुई ख़राब तो ऐसे पाएं मुआवजा, यहाँ दें सूचना

If the crop is damaged due to rain, then get compensation like this, give information here

इस वर्ष देश के कई प्रदेशों में मानसून की बारिश के कारण खरीफ फसलों को काफी क्षति पहुंची है। कई क्षेत्रों में फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। बहरहाल फसल क्षति की भरपाई हेतु “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ वैसे किसान ले सकते हैं जिन्होंने अपनी फसल का बीमा करवा रखा हो।

बीमित किसानों को अपनी फसल क्षति की सूचना देनी होगी और अपने खेतों का सर्वे करवाना होगा। ऐसा करने से आपकी फसल को हुई क्षति का आकलन किया जाएगा और आपको मुआबजे की रकम उपलब्ध करवाई जायेगी। फसल क्षति की सूचना आप राष्ट्रीय फसल योजना एनसीआईपी के वेब पोर्टल www.pmfby.gov.in तथा फसला बीमा ऐप के माध्यम से दे सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

आपकी कृषि जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

रबी फसलों का करवा लें बीमा, फसल क्षति की होगी भरपाई

Get insurance for Rabi crops, crop damage will be compensated

किसान भाई वर्तमान में रबी फसलों की बुआई में व्यस्त हैं। पर इस व्यस्तता के बीच किसान भाई अपनी फसलों का बीमा करवाना ना भूले। इससे आपकी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति में मदद मिल जाती है और आपको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।

किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2020-21 की फसलों के लिये बीमा करवा सकते हैं। बीमा करवाने की आखिरी तारिख 31 दिसम्बर 2020 है। बता दें की खरीफ सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करवाने वाले किसानों को फसल क्षति की भरपाई की गई थी।

अगर आप फसल बीमा करवाते हैं तो प्राकृतिक आग (आकाशीय बिजली गिरना), बादल फटना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, अंधड़, टेम्पेस्ट, हरीकेन, टोरनेडो, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व्याधियाँ इत्यादि से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई आप बीमा से प्राप्त कर सकते हैं।

फसल बीमा करवाने हेतु आप एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। रबी वर्ष 2020-21 के लिये जारी की गई अधिसूचना http://govtpressmp.nic.in/history-gazette-extra-2020.html पर उपलब्ध है।

स्रोत: कृषक जागरण

Share

मध्यप्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के 4688 करोड़ रुपये भेजे जायेंगे

4688 crores of crop insurance will be sent to the accounts of 20 lakh farmers of MP

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 16 सितंबर को राज्य के करीब 20 लाख किसानों के खाते में करीब 4688 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 सितंबर को एक बटन दबाकर यह राशि किसानों के खातों में भेजेंगे। यह साल 2019 के फसल बीमा की बकाया राशि है।

ख़बरों के अनुसार साल 2019 के फसल बीमा की बकाया ये पूरी राशि 16 से 18 सितंबर तक सभी 20 लाख किसानों तक पहुँच जाएगी। ग़ौरतलब है की खराब मौसम की वजह से फ़सलों के बर्बाद होने पर किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो, इसीलिए इस योजना के तहत किसानों के फ़सलों का बीमा कराया जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

15 जुलाई है फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि, ऐसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से अक्सर किसानों की फसल प्रभावित होती है। किसानों को होने वाले इन्हीं नुकसानों से बचाता है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। खरीफ-2020 और रबी 2020-21 सीजन के लिए मंगलवार को यह अधिसूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक खरीफ-2020 के लिए फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। 

कैसे करें आवेदन?

इसका आवेदन आप बैंक के माध्यम से और ऑनलाइन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन देने के लिए https://pmfby.gov.in/ लिंक पर जाकर फॉर्म भरें। इसके आवेदन के लिए एक फोटो और पहचान पात्र हेतु पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड की जरुरत होती है। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए भी एक दस्तावेज़ जरूरी होता है जिसके लिए किसान को खेती से जुड़े दस्तावेज़ और खसरा नंबर दिखाने होते हैं। फसल की बुआई हुई है इसकी सत्यता हेतु प्रधान, पटवारी या फिर सरपंच का पत्र देना होता है। एक कैंसिल चेक भी देना होता है ताकि क्लेम की राशि खाते में सीधे आए। 

स्रोत: न्यूज़ 18

Share