मध्यम अवधि वाली कपास की उन्नत किस्में

👉🏻नमस्कार किसान भाइयों आज हम कपास की जबरदस्त उत्पादन देने वाली व मध्यम समय में तैयार होने वाली किस्मों के बारे में जानेंगे। 

👉🏻नुजीवीडू गोल्डकोट:-  इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 5 ग्राम, फसल अवधि 155 से 160 दिन व  भारी मिट्टी के लिए उत्तम होता है l  

👉🏻कावेरी जादु:- इसके डेंडु का आकार मध्यम, कुल वज़न 6-6.5 ग्राम, फसल अवधि 155 से 170 दिन, हल्की मध्यम मिट्टी के लिए उत्तम, बोलवर्म का प्रकोप कम से कम व नज़दीकी फसल की बुवाई के लिए अच्छी होता है l  

👉🏻नुजीवीडू प्रवर्धन ऐक्स:- इसके डेंडु का आकार बड़ा, कुल वज़न 5 -5.5 ग्राम, फसल अवधि 155 से 160 दिन, हल्की मध्यम मिट्टी के लिए उत्तम, पौधा मध्यम से लंबा और झाड़ीदार होता है l  

👉🏻कावेरी मनी मेकर:- इसके डेंडु का आकार बड़ा, कुल वज़न 5 -5.5 ग्राम, फसल अवधि 145 से 160 दिन, भारी मिट्टी के लिए उत्तम, अच्छे से डेंडु खिलने की प्रवृत्ति होती है l 

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>