👉🏻कपास एक प्रमुख नकदी फसल है। यह खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसल है।
👉🏻फसल की शुरुआती अवस्था में ही रस चूसक कीट जैसे – सफेद मक्खी, माहू, हरा तेला की समस्या मुख्यता से देखी जाती है।
👉🏻यह कीट पौधों की पत्तियों से रस चूसते हैं, जिसके कारण शुरुआत में ही पत्तियां सिकुड़ जाती हैं।
सुरक्षा के उपाये:-
👉🏻रसायनिक नियंत्रण के लिए फसल की अवस्था 15 दिन की होने पर, असटाफ (एसीफेट 75% एसपी) @ 300 ग्राम + फॉस्किल (मोनोक्रोटोफॉस 36%SL) @ 400 मिली + (विगरमैक्स जैल गोल्ड) @ 400 ग्राम + सिलिको मैक्स 50 मिली, प्रति एकड़ 150 – 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।
👉🏻जैविक नियंत्रण के लिए – बवे कर्ब (बवेरिया वेसियाना) @ 500 ग्राम/एकड़ के हिसाब से 150 – 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।