आइए जानते हैं, खेतों में सफेद ग्रब के प्रकोप का कारण

👉🏻किसान भाइयों खरीफ के मौसम में फसल व खेतों में सफेद लट का प्रकोप होता है l सफेद लट को गोजा लट के नाम से भी जाना जाता है। 

👉🏻इसके प्रकोप का कारण गर्मियों के समय खाली खेत में उपयोग किये जाने वाला कच्चा गोबर है।  

👉🏻जिस गोबर का उपयोग किया जाता है, वह पूरी तरह पकी हुई नहीं होती है।  

👉🏻इस गोबर में बहुत से हानिकारक कीट व कवक पाए जाते हैं, जो की सफेद लट के आक्रमण का कारण होता है। 

👉🏻इस तरह के गोबर के ढेर पर सफेद लट अंडे देती है व जब गोबर को खेत में डाला जाता है तो, सफेद लट मिट्टी में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाने लगती है। 

👉🏻इस कीट के नुकसान से बचाव के लिए गोबर को पूरी तरह सड़ाकर ही उपयोग करें या गोबर की खाद को खाली खेत में भुरकाव के बाद डिकम्पोज़र का उपयोग अवश्य करें।

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>