क्या रहे लहसुन प्याज भाव मंदसौर मंडी में, देखें 11 जनवरी की रिपोर्ट

Mandsaur Garlic and Onion Rates

प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आलू की फसल में ब्लैक स्कर्फ रोग का कारण और नियंत्रण विधि

What causes black scarf disease in potatoes
  • आलू के पौधों में ब्लैक स्कर्फ रोग राइजोक्टोनिया सोलेनाई नामक फफूंद के कारण होता है l 

  • यह आलू के पौधों पर किसी भी अवस्था में दिखाई दे सकता है l 

  • यह रोग अचानक मौसम में बदलाव के कारण होता है, अधिक तापमान और आद्रता के होने यह रोग बहुत तेज़ी से बढ़ता है l 

  • इस रोग से ग्रसित पौधों पर काले उठे हुए धब्बे दिखाई देते हैं l 

  • आलू के कंद पर भी इस रोग के लक्षण दिखाई देते है जिसके कारण कंद खाने योग्य नही रहते हैं l 

  • इस रोग के नियंत्रण के लिए कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 300 ग्राम या टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करे l 

  • थायोफेनेट मिथाइल 45% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% FS 2 मिली प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार कर बुवाई करें l 

  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ के रूप में  उपयोग करे। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

आधे हिंदुस्तान में बारिश की संभावना है जिसमें पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्य आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु शामिल है। आधे हिंदुस्तान में तापमान करेंगे जो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र होंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

क्या प्याज भाव में आई तेजी, देखें 10 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 10 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी जारी, देखें मंदसौर मंडी में आज क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मुफ्त राशन पाने के लिए इस योजना में जल्द करें आवेदन

Antyodaya Anna Yojana

अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत देश के हर व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है ताकि कोई भी भूखा ना सोये। इसके लाभार्थी सब्सिडी प्रक्रिया के माध्यम से दैनिक आवश्यकता हेतु भोजन व अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं प्राप्त करते हैं।

इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार आवेदन कर सकते हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय 15000 रुपये हो वे इसके पात्र हैं। छोटे, भूमिहीन खेतिहर मजदूर व सीमांत किसान इसका लाभ ले सकते हैं। विकलांग व्यक्ति व 60 वर्ष की विधवाएं और वरिष्ठ लोग परिवार का नेतृत्व कर रहे हों वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आदिवासी परिवार भी इसका लाभ ले सकते हैं। आवेदन के लिए अंत्योदय अन्न योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://services.india.gov.in पर जाएं.

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज वर्षा की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अब उत्तर पश्चिमी राज्यों का मौसम साफ होने लगेगा तथा न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा के 1-2 जिलों में शीतलहर संभव है। पूर्वी भारत में वर्षा की गतिविधियां बढ़ेगी। देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कैसा रहेगा प्याज भाव अगले सप्ताह, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

2.5 लाख तक की सब्सिडी पर मिलेगी देश की सबसे सस्ती कार

Country's cheapest car will be available at a subsidy of up to 2.5 lakhs

आजकल लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इन वाहनों पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जान लें की किस राज्य में फिलहाल सबसे ज्यादा सब्सिडी मिल रही है।

फिलहाल सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी महाराष्ट्र सरकार इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर दे रही है। यह सब्सिडी 31 मार्च 2022 तक दी जायेगी। फिलहाल यह सब्सिडी दो कारों पर मिल रही है। ये दो कार हैं टाटा टिगोर ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी। आप इन दोनों कारों को खरीदकर 2.5 लाख रुपये की भारी बचत कर सकते हैं और सस्ते में खरीदी कर सकते हैं।

स्रोत: जनसत्ता

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

लगातार बढ़ रहीं सोयाबीन की कीमतें, देखें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा भाव?

Soybean prices increasing continuously

सोयाबीन भाव में एक बार फिर तेजी आने के आसार नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से देखें की आखिर किन कारणों से सोयाबीन भाव में आगे बन सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share