आलू की फसल में ब्लैक स्कर्फ रोग का कारण और नियंत्रण विधि

  • आलू के पौधों में ब्लैक स्कर्फ रोग राइजोक्टोनिया सोलेनाई नामक फफूंद के कारण होता है l 

  • यह आलू के पौधों पर किसी भी अवस्था में दिखाई दे सकता है l 

  • यह रोग अचानक मौसम में बदलाव के कारण होता है, अधिक तापमान और आद्रता के होने यह रोग बहुत तेज़ी से बढ़ता है l 

  • इस रोग से ग्रसित पौधों पर काले उठे हुए धब्बे दिखाई देते हैं l 

  • आलू के कंद पर भी इस रोग के लक्षण दिखाई देते है जिसके कारण कंद खाने योग्य नही रहते हैं l 

  • इस रोग के नियंत्रण के लिए कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% WP @ 300 ग्राम या क्लोरोथालोनिल 75% WP @ 300 ग्राम या टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC @ 200 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करे l 

  • थायोफेनेट मिथाइल 45% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% FS 2 मिली प्रति किलो बीज की दर से बीजोपचार कर बुवाई करें l 

  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम/एकड़ के रूप में  उपयोग करे। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>