अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत देश के हर व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है ताकि कोई भी भूखा ना सोये। इसके लाभार्थी सब्सिडी प्रक्रिया के माध्यम से दैनिक आवश्यकता हेतु भोजन व अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं प्राप्त करते हैं।
इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार आवेदन कर सकते हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय 15000 रुपये हो वे इसके पात्र हैं। छोटे, भूमिहीन खेतिहर मजदूर व सीमांत किसान इसका लाभ ले सकते हैं। विकलांग व्यक्ति व 60 वर्ष की विधवाएं और वरिष्ठ लोग परिवार का नेतृत्व कर रहे हों वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आदिवासी परिवार भी इसका लाभ ले सकते हैं। आवेदन के लिए अंत्योदय अन्न योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://services.india.gov.in पर जाएं.
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।