आज किन क्षेत्रों में होगी बारिश, देखें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

इस बार जनवरी का मौसम अपेक्षाकृत कम सर्द होगा। लगातार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे तथा शीतलहर की संभावना कम है। 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच तीन पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर बर्फबारी देते रहेंगे उनका असर मैदानी भागों में भी छिटपुट वर्षा के रूप में देखा जाएगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मवेशी की मौत पर सरकार देगी पैसा, इस योजना से किसानों को मिलेगा लाभ

Pashudhan Bima Yojana

बीमारी, मौसम या दुर्घटना आदि के कारण कई बार किसानों को अपने मवेशियों को खोना पड़ जाता है। मवेशियों के मौत की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए सरकार पशुधन बीमा योजना चला रही है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपने पशु का बीमा करवाने के लिए अपने जिले के पशु चिकित्सालय में जानकारी देनी होगी। इसके बाद पशु चिकित्सालय का डॉक्टर और बीमा कंपनी का एजेंट उस पशु के स्वास्थ की जांच करेगा और पशु के स्वस्थ्य होने पर एक हेल्थ सर्टिफ़िकेट देगा।

बता दें की पशु का बीमा करने के समय बीमा कंपनी पशु के कान में एक टैग लगाएगा और किसान की पशु के साथ एक फोटो भी ली जाएगी। इसके बाद बीमा पॉलिसी जारी कर दी जाएगी।

स्रोत: न्यूज़ 18

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी या नरमी, देखें मंदसौर मंडी में 13 जनवरी को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

टमाटर में जीवाणु झुलसा की घातक बीमारी का हो रहा प्रकोप

Symptoms and control measures of bacterial blight disease in tomato crops
  • इस रोग के प्रकोप से पौधा बौना रह जाता है, पत्तियां पीली हो जाती हैं तथा पौधा मुरझाकर अंत में गिर जाता है। साथ ही निचली पत्तियां मुरझाने से पहले ही गिर सकती हैं।

  • निचले तने के खंड को काटकर देखने पर, जीवाणु रिसाव द्रव्य देखा जा सकता है। तने से अस्थानिक जड़े विकसित हो जाती है।

  • इस रोग के नियंत्रण के लिए बुवाई से पहले ब्लीचिंग पाउडर 6 किलो प्रति एकड़ की दर से डालना चाहिए। 

  • स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट आई.पी. 90% w/w + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड I.P. 10% w/w @ 20 ग्राम/एकड़ या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50% डब्ल्यूपी @ 500 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • क्रूसीफेरी कुल की सब्जियां, गेंदा और धान के साथ फसल चक्र अपनाएं। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

ऐसे बढ़ेगा लहसुन के कंदों का आकार, जानें पूरी प्रक्रिया

Know how to increase bulb size in garlic

  • लहसुन के पौधें प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया की गतिविधि को बढ़ाने के लिए बड़े पत्तों का उत्पादन करते हैं और लहसुन की गाँठ को बढ़ाने के लिए आवश्यक पदार्थों का भंडार करने लगते हैं।

  • इस स्तर पर पौधों में पोषक तत्वों का प्रबंधन कंद को बढ़ाने के साथ साथ फसल के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।

  • बुवाई के 60-70 दिनों में  कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो + पोटाश @ 20 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से आवशय उपयोग करें।

  • पानी में घुलनशील उर्वरक 00:00:50 @ 1 किलो प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • पौधे की वानस्पतिक वृद्धि को रोक कर कंदों का आकार बढ़ाने के लिए वृद्धि मंदक पैक्लोब्यूट्राजोल 40% एससी @ 30 मिली/एकड़ की दर से खुदाई से 20 दिन पहले या बुवाई के 140-150 दिनों में छिड़काव के रूप में उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में भारी बारिश व ओलावृष्टि, कड़ाके की सर्दी का कहर जारी

know the weather forecast,

अरब सागर से आने वाली दक्षिण पश्चिमी तथा बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण पूर्वी हवाओं के मिलन से तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार तथा पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना है कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश बढ़ेगी। गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा सारे काम आसान, एक बार करें चार्ज और चलाएं 130 किमी

Okinawa Dual Electric Scooter

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa की ओकिनाव डुअल इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक तकनीकों एवं विशेषताओं से लैस है। इस स्कूटर को इस तरह बनाया गया है की यह सामान ढुलाई के हर प्रकार के काम आसानी से कर लेता है। इस स्कूटर की आरम्भिक कीमत 58998 रुपये है। 

इस स्कूटर में 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर है जिससे यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इसकी गति कम है और इसी वजह से इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। इस स्कूटर का कुल वज़न 75 किलो है और इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक व पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है। 

इस स्कूटर में 48 वाट 55एएच की डिटैचेबल बैटरी है जो इसे डेढ़ घंटे में 80% तक चार्ज कर देती है। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। एक बार फुल चार्ज होने 

स्रोत: अमर उजाला

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

क्या प्याज भाव में आई तेजी, देखें 12 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 12 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन, प्याज, लहसुन भाव में आई कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

बारिश और शीतलहर का डबल अटैक, देखें पूरे देश का मैसम पूर्वानुमान

know the weather forecast know the weather forecast

पश्चिमी विक्षोभ के हटते ही सर्द हवाओं का असर पूरे उत्तर पश्चिमी, उत्तर तथा मध्य भारत में दिखाई दे रहा है। न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान व हरियाणा में शीत लहर संभव है। छत्तीसगढ़ विदर्भ सहित पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में बारिश। तेलंगाना में भी तेज बारिश के आसार। तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की वर्षा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share