राजस्थान मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

know the weather forecast,

17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच पहाड़ों पर भारी हिमपात होने की संभावना है। उत्तर भारत में घना कोहरा जारी रहेगा। 20 जनवरी से उत्तर भारत सहित मध्य भारत में एक बार फिर बेमौसम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में आई तेजी, देखें मंदसौर मंडी में 15 जनवरी को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

क्या प्याज भाव में आई तेजी, देखें 15 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 15 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

85% सब्सिडी पर बनाएं पॉलीहाउस, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Mukhyamantri Nutan Polyhouse Scheme

आधुनिक खेती में पॉलीहाउस अच्छा योगदान देता है। इसके उपयोग से फसलों को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं और किसान समृद्ध होते हैं। इसी को देखते हुए सरकार इनके उपयोग की बढ़ावा दे रही है और इसकी खरीदी के लिए किसानों को सब्सिडी दे रही है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना कार्यान्वित की जा रही है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।

इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस योजना है। इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार 85 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। इसका अर्थ हुआ की किसान को सिर्फ 15 प्रतिशत राशि ही देनी पड़ेगी। इसके साथ ही ग्रीनहाउस के क्षेत्रफल के हिसाब से किसानो को सब्सिडी दी जाती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस सस्ते जुगाड़ से फसलों को मिलेगी नीलगाय से सुरक्षा

Crops will get protection from Nilgai with this cheap jugaad

किसानों को नील गाय, जंगली सुअर और बंदरों आदि की वजह से कई बार फसल क्षति सहनी पड़ती है। ऐसे सभी किसानों के लिए आज का ये वीडियो बहुत मददगार होगा। वीडियो के माध्यम से जानें की आखिर कैसे आप सस्ते में पशुओं से अपनी फसल की सुरक्षा कर सकते हैं और पशुओं को इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

स्मार्ट खेती के बूस्टर डोज खेती प्लस मिनी से जुड़ें और लिखें मुनाफे की नई इबारत

Kheti Plus Mini

आपकी खेती को एक नई उड़ान देने आ गया है स्मार्ट खेती का बूस्टर डोज खेती प्लस मिनी। ग्रामोफ़ोन की प्रसिद्ध खेती प्लस सेवा का यह छोटा रिचार्ज है जो आपकी फसल को देगा एक स्पेशल फसल डॉक्टर जिसकी मदद से आपकी खेती की लागत घटेगी और उपज में इजाफा होगा।

खेती प्लस के इस छोटे रिचार्ज में मिलेगा बड़ा फायदा

  • स्वागत पत्र:

  • ऐप गाइड

  • ग्रामोफ़ोन कैप

  • कृषि कार्यमाला

  • लाइव कृषि कक्षाएं

  • स्मार्ट किसान समुदाय

  • साप्ताहिक विशेषज्ञ कॉल

  • कूपन अगली खरीदी के लिए

  • ऑन-डिमांड विशेषज्ञ कॉल

खेती प्लस मिनी की सेवाएं लांच ऑफर के अंतर्गत सिर्फ 499 रूपये में प्राप्त कर सकते हैं। अब देर ना करें, खेती प्लस मिनी से जुड़कर मुनाफे की नई इबारत लिखें।

Share

चने की 55 से 60 दिनों की फसल अवस्था में ये छिड़काव जरूर करें

Required spraying management in 55-60 days in gram crop
  • किसान भाइयों दलहनी फसलों में चना एक महत्वपूर्ण फसल है। भारत में उगाई जाने वाली दलहनी फसलों की कुल पैदावार का लगभग आधा हिस्सा चने से प्राप्त होता है। 

  • चने की फसल में 55 -60 दिनों की अवस्था में फली लगने लगती है इस समय कीटों एवं फफूंदी जनित रोगों का प्रकोप अधिक होने की संभावना रहती है। इसके प्रबंधन के लिए प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी @ 200 मिली + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।  

  • जैविक उपचार के रूप में रोग प्रबंधन के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम एवं कीट प्रबंधन के लिए बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।     

  • चने की फसल में फलों की संख्या में वृद्धि के लिए समय पर पोषण प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। पोषण प्रबंधन के लिए 00:00:50 @ 1 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

प्याज लहसुन में पीलेपन की समस्या का ऐसे करें निदान

Yellowing in onion and garlic crop is a burning problem
  • किसान भाइयों इस समय प्याज एवं लहसुन की फसल में पीलेपन की समस्या बहुत अधिक दिखाई दे रही है जिसके कारण फसल की वृद्धि एवं विकास पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है।

  • फसल में पीलेपन के एक से अधिक कारण हो सकते हैं। जैसे फसल में रस चूसक कीटों का प्रकोप, फफूंदी जनित रोगों का संक्रमण, पानी की अधिकता, नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों या पोषक तत्वों की कमी कोई भी कारण हो सकता है। जिसके चलते फसल में पीलापन और पत्तियां सूखने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके लिए निम्न उपाय अपनाए जा सकते हैं। 

  • यदि मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक पहले नहीं दिए गए हैं तो फसल में सिंचाई के बाद यूरिया जरूर दें।

  • यदि जल भराव की स्थिति दिखाई दे तो अतिरिक्त जल को बाहर निकालें।

  • यदि फफूंदी जनित रोगों के कारणों से है तो कासुगामाइसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम या थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • रस चूसक कीटों के प्रकोप होने पर प्रोफेनोफॉस 40 % + सायपरमेथ्रिन 4% ईसी @ 400 मिली या फिप्रोनिल 40% +इमिडाक्लोप्रिड 40% डब्ल्यूजी @ 80 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • पोषक तत्वों की कमी के कारण होने पर सीवीड एक्सट्रैक्ट @ 400 मिली या ह्यूमिक एसिड @ 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में बेमौसम बारिश उड़ीसा झारखंड बिहार में ओलावृष्टि के साथ वर्षा। पूर्वोत्तर में भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा अंडमान और निकोबार दीप समूह में अभी बारिश की संभावना है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कम खर्च में तैयार हो जाएगी ये मिनी ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियतें

This mini tractor will be ready in less cost

आज के इस वीडियो के माध्यम से आप देखेंगे एक मिनी ट्रैक्टर जिसे बनाया है कृष्णा कृषि यंत्र बड़ीसादड़ी ने। हम इस वीडियो में जानेंगे की किसान इस मिनी ट्रैक्टर का उपयोग किस तरीके से खेती में कर सकते हैं और इस पर किस तरीके के अटैचमेंट लगाए जा सकते हैं। साथ हीं हम ये भी जानेंगे की इसकी क्या क्या विशेषताएं हैं।

वीडियो स्रोत: इनोवेटिव फार्मर्स

ये भी पढ़ें: प्याज भंडारण में मददगार होगा बिना किसी खर्च से बना यह देशी जुगाड़

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share